प्रधानमंत्री से सम्पर्क करने वाली वैबसाइट ,प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने वाली वैबसाइट , पीएम सहायता देने वाली वैबसाइट
प्रधानमंत्री
देश मे प्रधान मंत्री मुख्य शासक है जिसके अधीन लोकतन्त्र शासित देश के लगभग सारे के
प्रधानमंत्री से सम्पर्क करने वाली वैबसाइट ,प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने वाली वैबसाइट , पीएम सहायता देने वाली वैबसाइट
देश मे प्रधान मंत्री मुख्य शासक है जिसके अधीन लोकतन्त्र शासित देश के लगभग सारे के
सारे विभाग आते है जैसे ये कहे की जनता एक तरह से देश का राजा चुनती है तो गलत नहीं होगा जैसा की भारत देश एक लोकतान्त्रिक देश है जिसमे सभी के सभी राज्यो मे भी जनमत से ही जनता का शासन चलाने वाली सरकारो को चुना जाता है देश मे होने वाले आम चुनावो से जनता अपना शासक को चुनती है। प्रधानमंत्री संपर्क पोर्टल – PG Portal
सभी के सभी जनमानस के होने वाले काम चाहे कही पर हॉस्पिटल खोलना हो ,सड़क बनानी हो ,खेती से जुडी योजना बनाई हो बनानी हो ,प्रधानमंत्री के सहयोगी विभाग की निगरानी में या ये कही की बजट जारी करने पर किये जाते है।
प्रधान मंत्री की आमजन तक पहुच बन सके इसके लिए पीएम अपनी योजना को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करता है। प्रधानमंत्री संपर्क पोर्टल – PG Portal
प्रधानमंत्री के विभाग द्वारा सभी अधीनस्थ विभाग को आदेश जारी किया गया है की नहीं साथ ही क्या क्या कारवाही की गयी है या अभी भी आपका किया समस्या निवारण का प्रार्थना पत्र किसी विभाग ने देख कर उसके बारे में की गयी कारवाही के बारे में बता दिया गया है।
प्रधान मंत्री को आम जन भी इस वैबसाइट के जरिये अपने विचार भेज सकता है साथ ही कोई भी समस्या के बारे मे भी लिख सकता है।
सबसे अहम आमजन की समस्या जहा पर किसी सरकारी विभाग ने आमजन की समस्या को नहीं सुना गया है उसके बारे में प्रधानमंत्री पोर्टल के जरिये सुना जरूर जाता है साथ ही उस समस्या से जुड़े हुए विभाग को विशेष हिदायत के साथ निर्देशित भी किया जाता है। जिससे समस्या का समाधान जरूर हो जाये।
कोई भी देश का प्रधान मंत्री हो वह चाहता है की उसके देश की जनता को सभी सुविधाए मिले किशी तरह की कोई भी दिक्कत न हो
इसके लिए आमजनता की बात पहुचने के लिए पीएम पोर्टल ही सबसे बड़ा साधन है जिसके जरिये आम जन आसानी से अपनी बात को अपने प्रधान मंत्री तक पहुचा सकते है।
इस आर्टिकल से जानकारी मे आ जाएगा की देश के प्रधान मंत्री तक अपनी बात को कैसे पहुचाया जा सकता है आम जन का अपने पीएम से बात करना यानि अपनी समस्या को बताने मेव कोई भी दिक्कत न आए इस बात के लिए ही पीएम ने pg पोर्टल को चलाया है ।
देश के किशि भी राज्य से हम अपनी बात या समस्या को देश के पीएम तक आसानी से इस पोर्टल के जरिये पहुचा सकते है ।