Pm Kisan Toll Free,Pm Kisan Helpline Number
प्रधान मंत्री किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान योजना देश मे किसानो की हर मदद करने के लिए चलाई जाती है जैसा किसान को फसल को बोने से लेकर कटाई तक अनेकों बार कभी पैसो की जरूरत पड़ती है तो कभी खेती के लिए अच्छे खाद बीज लेने के लिए परामर्श की जरूरत रहती है ।
- किसान को साल मे बार बार पैसा मिले इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई गयी
- बड़े लोन लेने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा दी गयी है ।
- किसान को कम से कम ब्याज लगे इसके लिए सरकारी बैंको को योजना मे शामिल किया गया है ।
- सभी छोटे और सीमांत किसानो को शामिल किया गया है जिससे उनको लाभ मिल सके ।
- Pm Kisan Samman Nidhi 2000 रूपये खातो मे जमा -Kisan News
- गार्गी एव बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार -Gargi Award
- पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना |Post Office Bachat Khata Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
भारत देश मे किसानो की सबसे बड़ी किसान योजना के नाम से जाना जाता है इस योजना को प्रधान मंत्री ने सन 2018 के दिसंबर महीने मे किसानो के लिए शुरू किया है l
- इस योजना मे किसान को हर चार महीने मे 2000-2000 रुपए देना तय किया गया l
- किसान एक तरह से साल मे 6000 रुपए देने की योजना बनाई गयी l
- जिसे किसान के पंजीकरण होने के बाद उसके बैंक खाते मे भेजा जाना तय हुआ ।
- इस पंजीकरण के लिए पीएम किसान(pmkisan.gov.in ) की वैबसाइट बनाई गयी है।
- जिसमे किसान अपने आधार कार्ड से अपना लघु किसान होने का पंजीकरण करता है ।
- इस प्रक्रिया मे किसान की सिचित भूमि और बैंक खाता भी लगाया जाता है ।
पीएम किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे होता है
पीएम किसान योजना मे किसान को सबसे पहले पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट पर जाना होता है । जिसके बाद किसान पीएम किसान के होम पेज पर पहुच जाता है ।
- इस पर farmer corner नाम से ऑप्शन आता जिसमे आगे चलते है तो
- new farmer registration पर प्रोसेस करेगे जिसमे किसान का आधार कार्ड का नमबर भरा जाएगा l
- जिसमे आगे प्रोसेस कर किसान अपना पीएम किसान मे पंजीकरण कर देता है ।
- इस योजना मे फोरम को भरते समय किसान के खेती के खसरा और खटोनी नमबर भी भरते है ।
- किसान के बैंक बचत खाता नमबर भी भरा जाता है जिसमे लाभ राशि भेजी जाती है ।
- किसान को फोरम के भर जाने पर एक पंजीकरण नंबर भी मिल जाता है ।
पीएम किसान योजना का लाभ न मिल पाना
देश का किसान अनपढ़ है गरीब है छोटे छोटे गाँव मे रहता है जहा पर इंटरनेट की पहुच नहीं है ऐसे मे किसान को पीएम किसान के फोरम मे गलती का पता नहीं पढ़ पाता है ।
- किसान के पीएम किसान फोरम मे गलती का पता लगाने के लिए पीएम किसान हेल्प लाइन जारी की गयी है ।
- पीएम टोल फ्री नमबर भी किसान की मदद के लिए ही जारी किया गया है ।
- फोरम सही करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर भी किसान स्टेटस दिया गया है ।
पीएम किसान हेल्प लाइन नमबर
किसान के पोर्टल पर किसान आसनी से अपनी मदद के लिए बात कर पीएम किसान फोरम मे आने वाली समस्या का हल पा सके इसके लिए पीएम helpline numabr दिया है जो इस प्रकार है l
- किसान हेल्प लाइन नमबर 0011-24300 606
- pm kisan helpline number 0120 -6025109
- पीएम टोल फ्री नंबर -0011-243300 606
- पीएम किसान हेल्प लाइन पर पीएम किसान पोर्टल का एक कर्मचारी जवाब देता है ।
- जो किसान की आने वाली या होने वाली समस्या का हल भी बताता है l
- किसान के फोरम को क्यो अभी तक सही नहीं माना गया है इस बारे मे भी जानकारी मिल जाती है ।
पीएम गरीब कल्याण का पीएम किसान मे सहयोग
पीएम किसान योजना की पाँचवी किस्त 2000 रुपए की किसान को ऐसे विकट समय मे दी गयी जब सारे देश मे लोक डाउन लगा था सभी तरह के आवागमन बंद थे l
- किसान को उसके खाते मे डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर के जरिये किस्त की राशि पहुचाई गयी है ।
- किसान को हानी से बचाने के लिए उन किसानो को भी किस्त दी जिनहोने पंजीकरण कर लिया था l
- लेकिन डोकोमेंट अपलोड बाद मे किए थे l
- आधार कार्ड बाद मे लगाने वाले किसानो को भी पीएम किसान योजना का लाभ दिया गया l
- पीएम गरीब कल्याण योजना के फ़ंड से पीएम किसान को किस्त जारी की गयी ताकि किसान को हानी न हो ।
पीएम टोल फ्री नमबर के जरिये किसानो को हर संभव सहायता यानि की उनसे जुड़ी योजना का लाभ बताने और समझाने का प्रयास किया गया है ।
2 लाख करोड़ का लोन किसानो Kcc वालों को मिलेगा फायदा
आर्टिकल का उद्देश्य

पीएम किसान योजना मे किसान आज भी अपनी समस्या का पता नहीं कर पा रहे है ऐसे मे अगर उनके पास पीएम किसान के हेल्पलाइन नमबर आ जाते है तो उनकी पीएम किसान के पंजीकरण की समस्या का पता चल जाएगा
जिसको किसान अपने डोकोमेंट की पूर्ति से दूर कर पाएगा साथ ही अपने पीएम किसान सम्मान निधि के फोरम को सही हो जाने से किसान को उसकी किस्त 2000 रुपए उसके खाते मे मिल जाएगी
- आर्टिकल के जरिये लघु किसान की समस्या को हल करने का प्रयास किया है ।
- जिससे किसान समय रहते अपने पीएम किसान सम्मान निधि की आने वाली समस्या को हल कर सकेगा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सही सही रूप से जोड़ने के लिए ही पीएम टोल फ्री नंबर को चलाया है जिससे की लघु किसान किशि भी समस्या के कारण पीएम किसान सम्मान निधि से जुडने से वंचित न रह जाए ।