Advertisement

Loan -Pm Yojana

Advertisement

कारोबार लोन सरकारी बैंक से कम ब्याज पर कैसे ले जानकारी , पापड़, सिलाई,ब्यूटी पार्लर,मशाला उधोग लोन सबको ,लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना,Loan -Pm Yojana

रोजगार लोन

आजकल सभी बैंको मे रोजगार करने के लिए लोन मिलता है जिसे हम ग्रुप फाइनेंस के

Advertisement

नाम से जानते है जिसमे कुछमहिलाए मिलकर एक समूह बनती है 5 या 10 महिला सदस्यो का इस समूह को स्वय सहायता समूह के नाम से जाना जाता है जिसमे महिलाओ के समूह विशेष को बैंक कम ब्याज पर लोन देता है साथ ही सबसिडी भी मिलती है।जिसके कारण महिलाए अपना अपना छोटा छोटा लघु उधोग चला पाती है। लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना Loan -Pm Yojana

लोन योजना ही एक ऐसी योजना है जिसके जरिये महिला को बिना किसी की सिफारिस के काम करने के लिए पैसा मिल जाता है।

पीएम लोन योजना l Pm Loan Yojana l

देश मे प्रधानमंत्री ने पहल की की अगर महिला को रोजगार करने के लिए लोन दे दिया जाए

Advertisement

लेकिन इस लोन मे एक अड़चन थी की लोन चुकाने की विश्वनीयता कैसे हो इस आशय से महिला ग्रुप लोन का विकल्प चुना गया जिसमे लोन के लिए आवेदन करने वाले चार सदस्यो सदस्यो मे से तीन का महिला होना जरूरी है।

कोनसा लोन मिलता है महिला को

महिला के समूह बन जाने पर उनके जरिये किए जाने वाले काम का ब्योरा पूछ कर और डोकोमेंट्स की करवाही करवाही कर लोन दिया जाता है जैसे की मुद्रा लोन जिसे हम शिशु मुद्रा लोन के नाम से जानते है।

लोन

जिससे की महिलाए अपने स्तर के छोटे छोटे उधोग लगा सके साथ ही उनमे काम जैसा की पापड बनाना है उसको सप्लाई करना बेचना ,इशी तरह से सिलाई मशीन लगाकर कपड़े सिलने का काम कर सकती है साथ ही अकुशल महिला को माल को लाने ले जाने का काम भी दे सकती है जिसके कारण स्वय रोजगार को बढ़ावा मिलता है बेरोजगारी की समस्या का अंत होता है।

Advertisement

Loan Docoments

लोन लेने के लिए दस्तावेजो की जरुरत होती है जो इस प्रकार है।

  • सबसे पहले लोन लेने वाले का फोटो सहित पहचान करने वाला कार्ड जैसे की आधारकार्ड ,पहचान पत्र , पासपोर्ट l
  • निवास प्रमाण पत्र l
  • जाती प्र्मना पत्र l
  • काम करने वाली जगह के दस्तावेज़ किरायानामा l
  • मशीन व कच्चा माल लेने का विवरण l
  • Loan -Pm Yojana

सारे के सारे दस्तावेज जमा हो जाने पर लोन के लिए फाइल आसानी से बन जाती है जिससे की महिला को लोन मिल सके।

How can apply A Loan Form

http://64.227.176.89/wp-content/uploads/2020/04/Common_loan_Application_form.pdf

  • दिये गए लिंक पर क्लिक करके मुद्रा लोन का फोरम को download किया जा सकता है ।
  • इसका प्रिंट निकालकर कलर फोटो के साथ मांगे गए डोकोमेंट लगाकर बैंक मे जमा कर दिया जाता है।
  • चुकी पीएम मुद्रा लोन योजना के दिशा निर्देश सरकार ने सभी बैंक को भेज दिये है।
  • इस योजना मे सभी सरकारी बैंको को शामिल किया गया है।
  • अत आसानी से इसका फोरम किशि भी सरकारी बैंक मे भरा जा सकता है।
  • चुकी इसके जरिये रोजगार को बढ़ावा मिलता है तो सरकार इस पर सब्सिडी भी देती है।
  • Loan -Pm Yojana

योजना जो सरकार के जरिये चलाई जा रही है जाने एक क्लिक से

लोन का आसानी से मिलना आम जन के लिए अच्छी खबर है जिसके कारण आमआदमी आसानी से कोई भी छोटा मोटा काम कर सकेगा l उसको आसानी से काम करने में रोजी रोटी कमाने में अब कोई भी परेशानी नहीं आएगी l

Loan Yojana Indra Credite Card

आमजन को लोन योजना का लाभ देने के लिए राजस्थान की सरकार ने एक बड़ी लोन योजना जारी की है जिसका नाम दिया गया है इंदिरा गाँधी क्रेडिट कार्ड लोन योजना

जिसका आवेदन किसी भी ई -मित्र के जरिये 18 से ४० साल के बेरोजगार युवक कर सकते है जिसको बिना ब्याज की बिना गारंटी लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है l

Advertisement
  • आधार कार्ड के जरिये योजना का लाभ आवेदन किया जा सकता है l
  • जिसमे आवेदक बेरोजगार होना चाहिए पहले से किसी भी तरह का लोन नहीं लिया होना चाहिए l
  • जो भी आवेदक हो सभी खुले काम करते है l
  • जैसा की रेहड़ी पटरी वाले ,मोची ,नाइ ,कारपेंटर को लोन कार्ड बन पायेगा l

जिसके जरिये उनको आसानी से लोन हो जायेगा किसी तरह की कोई भी गारंटी नहीं देनी पड़ेगी ब्याज का भुगतान भी सरकार के जरिये किया जाता है l

आमजन लोन योजना

जैसा की आजकल किसी भी सरकार का उद्देश्य यह बना गया है की कोई भी आमजन है जिसका कोई भी छोटा मोटा काम है आसानी से नहीं हो रहा है उन सबके लिए अब बड़ी ही लोन योजना चलाई जा रही है जिसका कारण है की अब कोई भी बैंक या सरकारी विभाग व्यक्ति विशेष को किस भी तरह का लों न देंने का बहाना नहीं बना पायेगा ल

जैसा की आजकल इंदिरा गाँधी क्रेडिट कार्ड आमजन को लों योजना का सबसे बड़ा उदहारण है जिसको कहा जा सकता है की अब कम से कम कमाई करने वालो को भी क्रेडिट कार्ड यानी की उधार पैसा देने का कार्ड बनाया जाने लगा है l

  • इंदिरा गाँधी क्रेडिट कार्ड लोन योजना जिसमे आम जन को किसी भी काम के लिए पचास हजार रुपये तक का लोन देने की घोषणा की है l
  • प्रधान मंत्री जाना धन खता योजना में अब बिना पैसे के भी किसी का भी बचत खाता खुल जाने से एटीएम कार्ड भी मिल जाता है l
  • जिसके छ महीने बीत जाने के बाद में आमजन को दस हजार रूपये तक का ओवर ड्राफ्ट लोन भी मिल पाता है जो की पहले नहीं मिलता था l
  • Loan -Pm Yojana

लोन योजना

लोन एक ऐसी योजना है जिसकी जरूरत है सभी के सभी लोगो की जैसा की मन हम एक छोटा सा काम शुरू करना है तो उसके लिए भी हमको एक लोन की जरूरत होती है l

इस बात की पूर्ति के लिए ही सरकार ने लगभग सभी तरह के लोगो के लिए लोन योजना बनायीं है जैसा की किसानो को लोन देने के लिए kisan credite card योजना को चलाया है l

  • kisan क्रेडिट कार्ड योजना के कारण कोई भी बैंक आसानी से किसानो को लोंन दे देता है l
  • जिसके कारण किसान बड़ा से बड़ा लोन ले पाता है l
  • जब kisan को कम ब्याज पर बड़ा लोन मिल जाता है तो बड़ी महंगी फसल को भी उगाने यानी की बो पाता है l
  • जिससे किसानो को अधिक से अधिक लाभ भी मिलता है साथी उनका आर्थिक जीवन स्तर भी बढ़ता है l
  • kisan क्रेडिट कार्ड लोन योजना में भी किसानो को उनकी फसल का बिमा किया जाता है l
  • जिससे कोई भी बड़ा जोखिम आने पर किसान की लोन राशी को बीमा अदा कर देता है l
  • लोन योजना का किसान को अब दोहरा लाभ मिल रहा है l

इस तरह से kisan क्रेडिट कार्ड लोन योजना का लोन भी किसान को कम ब्याज पर व् कम राशी की क़िस्त बनाकर जमा करने का अवसर प्रदान करता है जिसके कारण किसानो में भी लोन योजना का लाभ लेने का रुझान बड़ा है l

प्रधान मंत्री आवास लोन | pradhan mantri awas loan |

pradhan mantri awas loan yojana भी आमजन को लोन लेने का आसन तरीका बन गयी है जिसकी सहायता से बैंक से आमजन लोन लेने लगा है l

इसी तरह से मजदूरो को भी लोन की जरूरत होती है जैसा की pm आवास योजना में मजदूरो को भी अपना मकान ख़रीदना होता है जिसके लिए लाखो रूपये की जरूरत होती है l

  • मजदूरो को लोंन आवास योजना के लिए pm आवास लोन मिलता है l
  • जिसके लिए आसानी से उनको कई सालो की क़िस्त भी देना होता है l
  • लेकिन लोन से अपनी समस्या का हल हो जाता है l
  • अब आमजन को किसी भी बड़े साहूकार के पास छोटे छोटे धन उधार लेने के लिए अपना जमीन या घर को गिरवी नहीं रखना पड़ता है l
  • साथ ही किसी तरह का अपना आभूषण को भी बैंक य जमीदार के यहाँ नहीं रखना पड़ता है l

pm आवास योजना में कोई भी सरकारी बैंक आसानी से उसके आवास पर लोन दे देता है साथ ही क़िस्त राशी भी एक बड़ी अवधि के लिए रख देता है जैसा की लोन की समय सीमा अधिक बड़ी हो जाने पर क़िस्त की राशी भी आमजन के कमाई के बजट में आ जाती है l

जिसके कारण आमजन का खुद का मगहर का सपना भी साकार होने लगा है जैसा की अब तक करोडो आवास आमजन को दिए जा चुके है उसके अनुसार आमजन को लोंन राशी भी करोडो लोगो को विरित की जा चुकी है l जिससे प्रधान मंत्री की आमजन की सरकारी योजनां में भी अधिक से अधिक उपलब्धिया मिल रही है l

रेहड़ी लोन योजना

आमजन जो की रेह्दिम पटरी पर ही एक छोटा सा दूकान लगा कर व्यापार करता है अब सरकार ने आमजन के हित में भी लोन की समस्या का हल किया है जिसका सबसे बड़ा उदहारण पैस किया है इनको बिना गारंटी योजना का लोन देकर जिससे की कोरोना काल के लोक डाउन के बाद आसानी से आमजन अपना काम फिर से शुरू कर सके l

  • इसी तरह से कोई भी छोटा व्यापारी है उसको भी एक लिमिट में पैसा लगाना होता है l
  • जैसा की रेहड़ी पर सामान बेचने वाले है उनको भी अब लोन दिया जाने लगा है l
  • इसके लिए सबसे आम लोन प्रधान मंत्री जन धन खाता खाता से लोन हो जाता है l
  • जैसा की प्रधानमंत्री जन धन लोन योजना में आसानी से खाता के खुलने के छ महीने बाद मिल जाता है l
  • जिसको भी जन धन खाता धारक आसानी से किस्तों में जमा करा पाता है l
  • इस तरह से आम मजदुर आदमी को भी आसानी से बिना किसी गारंटी का लोन हो जाता है l
  • इंदिरा गाँधी क्रेडिट कार्ड लोन योजना भी आमजन के लिए वरदान बनी हुई है जिसके जरिये आमजन को बड़ा लोन मिल जाता है l
  • जैसा की लोन योजना का लाभ बिना गारंटी के मिल जाने से आमजन को भी कोई भी छोटा मोटा रोजगार करने में मदद मिल रही है l
  • जिससे आमजन को रोजगार की समस्या का हल हुआ है l
  • साथ ही रोजगार लोन योजना को भी बढ़ावा मिला है l
  • आमजन की रोजगार लोन योजना का लाभ भी मिलने लगा है l

लोन योजना में आमजन को सरकारी बैंक के जरिये लोन उपलब्ध कराया जा रहा है l जिसके कारण किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप अन्य किसी संस्था का नहीं होता है जिसके कारण भी आमजन को लोन योजना का लाभ आसानी से मिल पाता है l

आर्टिकल का उद्देशय

लोन ले बिना गारंटी  50 हजार का  जाने -Pm योजना
लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

इस आर्टिकल के जरिये भारत के प्रधानमंत्री की मुद्रा लोन योजना को बताया गया है जिससे की आम आदमी इस योजना को जाने और अपना खुद का कारोबार रोजगार लगा सके।

साथ ही इस आर्टिकल को शेयर कर ज्यादा से ज्यादा आम आदमी के पास पहुचाने का काम करे जिससे की और अधिक जानकारी सरकारी बैंक से लेकर हर आदमी मुद्रा लोन ले सके अपना काम शुरू कर सके ।

Homeservice Provider

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *