जैसा की दोस्तो आप को पता होगा की हमारी सरकारो द्वारा काफी जन उपयोगी योजनाए चलायी जाती है लेकिन वो हमारी जानकारी मे नहीं आ पाती है क्योकि हमको उनके बारे मे बताने वाला कोई नहीं होता है और जब पता पड़ता है इतने मे वह योजना समाप्त हो चुकी होती है ।इस वैबसाइट DK Hindi News का मकसद विभिन्न सरकारी ,गैर सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी देने का एक छोटा सा प्रयास किया है चुकि मेरे द्वारा जो जानकारिया देने का जो प्रयाश है वो न्यूज़ पेपरो ,समाचार बुलेटिन ,बुक्स ,मेगज़ीन और सरकारी वैबसाइट आदि से देख सुन कर बताया जाता है जो किसी भी सूचना या बात का पूरा पूरा सत्य होना घोषित नहीं साबित करता है क्योकी मे कोई सरकारी विभाग मंत्रालय का अधिकारी नहीं हूँ नाही ही कोई बड़ा राजनेता जो अपने द्वारा बतायी गयी योजना को सरकारी विभागो मे मनवा सकू या लागू कर सकू जो भी योजना या बात आप को वैबसाइट के जरिये बतायी जाये उसकी संबन्धित विभाग से स्पष्ट और सटीक जानकारी करके अमल मे लायी जाये यही आशा मै आप सब से कर सकता हूँ । ताकि आप को किसी भी तरह की हानी और परेशानी का सामना न करना पड़े और किसी तरह की ठगी आप के साथ न हो
दुसरी मैंने आईटीआई के बारे मे बताने या समझाने का प्रयास किया है ताकि मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चो को आसानी से आईटीआई ट्रेनिंग हो जाये साथ ही रेल्वे या कंपनियो मे रोजगार मिल जाए क्योकि श्रमिक किसानो के बच्चे सही जानकारियों न होने से पड़ाई नहीं कर पाते है ।