Advertisement

गार्गी एव बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार -Gargi Award

Advertisement

गार्गी एव बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार -Gargi Award,दस्वी पास बालिका को मिलेगा ईनाम तीन हजार रुपए जाने कैसे होगा आवेदन

गार्गी एव बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार -Gargi Award

बालिका योजना

गार्गी एव बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार -Gargi Award : जैसा की भारत देश मे बेटियो ने समय समय पर देश के इतिहास मे अपना नाम स्वर्ण अक्षर से लिखा है चाहे बात आए रज़िया सुल्तान की या बात हो झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की

Advertisement

जिन्होने अपने देश की शान को बनाए रखने के लिए अपने प्राणो की बाजी को लगा दिया आह तक नहीं की इशी तरह रानी पदमनी ने भी अपनी आन के लिए अपना जौहर कर दिया जिसने विदेशी आक्रमनकारी अलाउद्दीन खिलजी की आंखे खोल दी की भारत की बेटी जान दे सकती है अपनी आन नहीं दे सकती है।

  • देश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम चल रही है ।
  • इस मुहिम मे ही एक योजना चलाई गयी है जिसको गार्गी पुरुस्कार प्रोत्साहन के नाम से जाना गया है।

क्या है गार्गी पुरुस्कार योजना

सन 1998 मे बालिका को इनाम देने और उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस योजना को राजस्थान सरकार ने बेटियो के लिए चलाया है ।

  • इस योजना मे दस्वी मे 75 % से अधिक अंक लाने वाली बेटी को जोड़ा गया है ।
  • ये कहे की उसको 11 वी या 12 वी मे नियमित पढ़ाई जारी रखने पर इस योजना मे सामील किया गया है ।
  • इस योजना के अनुसार बालिका को तीन हजार रुपए का इनाम दिया जाता है ।
  • चाहे बालिका 11 वी मे पढ़ रही हो या 12 वी मे
  • इस योजना का आवेदन शाला दर्पण पर किया जाता है ।
  • योजना की राशि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देता है सारा खर्च राज्य सरकार देती है ।
  • बालिका को हर साल की बसंत पंचमी पर ये योजाना का पूरुसकार दिया जाता है।
  • बालिका किशि भी वर्ग या समुदाय की हो योजना का लाभ ले सकती है।
  • योजना का आवेदन विधालय भी कर देते है।

योजना का आवेदन करने के लिए दस्तावेज़

इस योजना मे भाग लेने के लिए बालिका के निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए

Advertisement
  • बालिका की दस्वी की अंकतालिका कम से कम 75 % अंक वाली
  • बालिका की पास पोर्ट रंगीन फोटो
  • छत्र की बैंक पास बूक या केनशील चेक की कॉपी

गार्गी पुरुस्कार के लिए online आवेदन

बालिका को गार्गी पुरुस्कार के ऑनलाइन आवेदन के लिए शालादर्पण के इस लिंक पर क्लिक करना होता है ।

  • इस लिंक पर क्लिक करने पर हम शालादर्पण के उस पेज पर पहुच जाते है जिस पर हमको अपना गार्गी पूरुसकार का आवेदन करना होता है ।
  • इस पर आवेदन का फोरम को सावधानी से भरना होता है जैसा की फोरम मे जानकारी मांगी जाती है।
  • बालिका के प्रोत्साहन के टोल फ्री नंबर है 9460381389
  • इस टोल फ्री से भी सहायता ले सकते है अधिक जानकारी के लिए

योजनाए

गार्गी पुरुस्कार के आवेदन की सरकारी वैबसाइट क्लिक
एक क्लिक से देखे KCC लाभार्थियो की सूची :किसान क्रेडिट कार्ड योजनाक्लिक

गार्गी एव बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार -Gargi Award

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *