Advertisement

Baink Khata Yojana

Advertisement

Baink Khata Yojana , apana khata yojana ,खुल्ला खाता योजना |सरकारी बैंक खाता योजना | पैसा जमा करने वाला खाता योजना | धन सुरक्षित वाला बैंक खाता | बैंक अकाउंट योजना | बैंक लोन खाता योजना | जन धन खाता योजना , प्रधानमंत्री बचत खाता योजना |

भारत देश एक विशाल देश है इसमें सभी धर्म और समुदाय के लोग रहते है सभी तरह की ऋतुये आती जाती है जिसके कारण सभी तरह की फसल होती है और हमारे देश का जो पहला बड़ा व्यवसाय है जो खेती है जिसके कारण देश के सभी के सभी उधोग धंधे चलते है l

Advertisement

जिसके कारण देश में पैसो का बड़ा लेने दें भी होता है सबके पैसो को सुरक्षित करने के लिए हमारे बैंक में एक योजना होती है जिसका साधारण भाषा में बैंक बचत खाता योजना के नाम से भी जाना जाता है l

  • प्रधान मंत्री जन धन खाता योजना
  • जैसा की आजकल सबको मालूम है की हमारे देश में जो भी लें देन सरकारी योजना का होता है l
  • उसके लिए जरुरी है किसी भी बैंक में आपका बचत खाता होना l
  • इसमें जो साधारणतया समस्या सामने आई की आमजन का कोई भी बचत खाता बैंक में खुला न होना l
  • इसलिए वर्ष 2014 में प्रधान मंत्री जन धन खाता योजना को चलाया गया l
  • जिसका उद्देश्य आमजन को लाभ पहुचने के लिए उनका बचत खाता बैंक में खुलवाना था l
  • Baink Khata Yojana

जिससे की किसी भी सरकारी योजना का लाभ आमजन को आसानी से दिया जा सके और आसानी से योजना के पात्र व्यक्ति को मिल जाए l

कोई भी अन्य बिचोलिया उसके जमा पैसा को बीच में ही हडप न सके l

Advertisement

प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना

साल 2014 में बचत खाता योजना को माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बड़ी लाभकारी योजना के नाम से जरी किया जिसका उद्द्देश्य था की आमजन का बचत खाता खुलवाना जिसके कारण आमजन को किसी भी जमा राशी को जमा करने में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े l

जैसा की माना आम मजदुर जो रोजाना मजदूरी करता है उसके पास मजदूरी से मिलने वाले पैसो को सुरक्षित रखने का कोई भी उचित स्थान नहीं होता है l ऐसे में कोई भी उसका विश्वास पात्र बनकर उसके साथ छल कर लेता था l

  • आमजन को जमा धन ठग लिया जाता था l
  • इस तरह की ठगी को रोकने के लिए जरुरी था की आमजन का बचत खाता किसी भी सरकारी बैंक में खुल जाए l
  • लेकिन बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी उसको कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा था l
  • जैसा की बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी न किसी गारंटर की जरूरत पड़ रही थी l
  • खाता धारक को पेनकार्ड की भी जरूरत पड़ रही थी l
  • ऐसे में आमजन अपना बैंक में बचत खाता नहीं खुला पा रहा था l
  • आमजन को जमा धन ठग लिया जाता था l
  • इस तरह की ठगी को रोकने के लिए जरुरी था की आमजन का बचत खाता किसी भी सरकारी बैंक में खुल जाए l
  • लेकिन बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी उसको कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा था l
  • जैसा की बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी न किसी गारंटर की जरूरत पड़ रही थी l
  • खाता धारक को पेनकार्ड की भी जरूरत पड़ रही थी l
  • ऐसे में आमजन अपना बैंक में बचत खाता नहीं खुला पा रहा था l
  • आमजन को जमा धन ठग लिया जाता था l
  • इस तरह की ठगी को रोकने के लिए जरुरी था की आमजन का बचत खाता किसी भी सरकारी बैंक में खुल जाए l
  • लेकिन बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी उसको कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा था l
  • जैसा की बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी न किसी गारंटर की जरूरत पड़ रही थी l
  • खाता धारक को पेनकार्ड की भी जरूरत पड़ रही थी l
  • ऐसे में आमजन अपना बैंक में बचत खाता नहीं खुला पा रहा था l
  • Baink Khata Yojana

प्रधानमंत्री जी भी एक मध्यम वर्गीय परिवार से है उन्होंने भी आमजन के जमा धन की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लिया जिसके कारण प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना को चलाया गया l जिसमे आमजन का किसी भी सरकारी बैंक में खाता खुलवाने की रुपरेखा बनायीं गयी l

Advertisement

जिसके तहत आमजन को किसी भी सरकारी बैंक में बचत खाता खोलना एक आधार कार्ड व् फोटो के जरिये बिना पैसे जमा किये खोलना तय किया गया किसी तरह की राशी जमा न होने के कारण इस तरह के खुलने वाले खाते को जीरो बेलेंस खाता भी कहा गया l

जीरो बेलेंस खाता

जब कोई भी खाता किसी भी धन राशि के बिना जमा किये हुए खोला जाता है जिसमे आम बचत खाते योजना के समान सभी तरह की मिलती जुलती योजना भी शामिल होती है l

इन सबसे बड़ा लाभ आमजन को हुआ है अब आमजन देश के किसी भी सरकारी बैंक में अपना पैसा अपने बचत खाता खोलकर जमा कर सकता है l

जिससे आमजन के साथ होने वाली जमा की धोखाधडी भी कम हुई है साथ में आमजन को भी अपने जमा पैसो को कहा पर रखना की जानकारी हो गयी है l इस तरह के बचत खाता खोलकर ई -मित्र के जरिये आसानी से पैसा किसी भी समय भी लिया जा सकता है l

ब्याज का मिलना

जैसा की हम अपना कोई भी बचत खाता किसी भी बैंक में खुलवा लेते है तो हमको हमारे खाते में जमा होने वाले धन का प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज भी मिलता है l

किसी भी व्यक्ति जब जब पैसा अपना अपने बैंक खाते में जमा करता है तो उसके खाते में जमा पैसा बैंक किसी भी लोन लेने वाले व्यक्ति को ब्याज पर दे देता है जिसका कुछ हिस्सा ब्याज के रूप में बैंक में खाता खोलने वाले को भी मिलता है l

किसी भी बैंक में जमा पैसा योजना में समय के हिसाब से भी ब्याज मिलता है जिसके कारण खाता धारक आसानी से अपना बैंक में खाता खोल कर मन चाहे समय के अनुसार बैंक में अधिक ब्याज में जमा कर सकता है जिसको हम बैंक में fd करना कहते है l

Advertisement

चेक बुक मिलना

जैसा की किसी भी बैंक के खाता धारक को अगर अपने घर बैठे ही किसी को भुगतान करना हो तो उसके लिए बैंक एक तरह से एक रसीद की तरह दिखने वाली बुक जारी करता है जिस पर बचत खाता धारक के खाता नमबर लिखे होते है

जिसमे खाता धारक अपने बैंक खाते में जमा राशी को किसी को भी भेज सकता है l

जब इस जारी किये जाने वाले चेक को बैंक में भेजा जाता है तो बैंक का केशियर आसानी से खाना पूर्ति करने के बाद नामित व्यक्ति को नगद या उसके खाते में चेक में जारी किया गया पैसा भेज देता है l

चेक में भी सेल्फ चेक व् अकाउंट पे का आप्शन होता है जिसमे आसानी से चेक के प्रकार के अनुसार भुगतान भी कर दिया जाता है l

चेक से सुरक्षा

जैसा की आये दिन समाचार पत्र में किसी न किसी के साथ लुट पाट की घटना की सूचना आती रहती है जिसके कारण कई बार तो पैसा लाने ले जाने में किसी व्यक्ति विशेष की हत्या भी कर दी जाती है l

जिसके कारण आमजन को भी इस बात का डर रहता है की कही उनके साथ भी किसी तरह की अनहोनी न हो जाये

  • जब चेक में भरे राशी केवल उसी को मिलती है जिसका उसमे नाम होता है l
  • जिसके कारण किसी भी अन्य व्यक्ति का उस चेक को लेने का अधिकार नहीं बनता है l
  • जैसा की माना किसी अन्य नाम राशी व्यक्ति ने चेक को छीन लिया है l
  • ऐसे में चेक जारी करने वाला व्यक्ति उसको रद्द कर सकता है l
  • साथ ही चेक रद्द होने से उसमें लिखा धन भी अन्य कोई भी नहीं ले सकता है l
  • STATE BANK LOAN JAANKARI
  • Techenical Bharti |Jvvnl Bharti |
  • Baink Khata Yojana

जैसा की किसी भी चेक को आसानी से डाक के जरिये भी भेजा जा सकता है या किसी भी दूर बैठे व्यक्ति के खाते में भी पैसो का लेंन देन आसानी से किया जा सकता है l

जिसके कारण किसी भी तरह का नुकसान होने का खतरा नहीं होता है और धन राशी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है l इसलिए आमजन का विशवास भी बैंक के चेक व्यवस्था में बड़ा है l

चेक का धरोहर रूप

किसी भी बैंक या व्यक्ति विशेष से सामान के लेंन देन में भी चेक को धरोहर के रूप में काम में लिया जाता है जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति को बाजार से बड़ी उधार भी मिल जाती है l

जैसा की कोई भी दुकानदार किसी भी बड़ी दूकान से अधिक माल उठाता है जिसके पास अगर धन नहीं होता है तो बैंक के चेक को धरोहर के रूप में काम में ला सकता है l

Baink Khata Yojana

जिसके कारण अगर कोई भी बाजार या बैंक में खाताधारक का धरोहर के रूप में चेक जारी कर लेता है इस तरह से किसी भी बैंक बचत खाता धारक को चेक जारी किया जाता है l

कोई भी व्यक्ति के पास किसी भी सामान को लेने के लिए भी चेक का आसानी से प्रयोग किया जा सकता है जिससे किसी तरह की सुरक्षा का भय नहीं होता है जिससे की एक शहर से दुसरे शहर जाने पर पैसो को लाने ले जाने के लिए किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना पड़ता है l

लोन

कोई भीकाम को क्लारने के लिए लोन की जरूरत होती है और उसको चुकाने के लिए किसी भी व्यक्ति को बैंक को बताना होता है की वह समय से उसकी तय क़िस्त अदा कर देगा जिसके कारण आमजन को आसानी से कोई भी बैंक लोन दे देता है l

जैसा की हर कोई अपनी बोल चाल में तो कह देता है की मै अपना क़िस्त समय समय पर अदा कर दूंगा लेकिन बैंक को कोई भी docoments के जरिये भी बताना होता है l

  • जिसमे एक ही उपाय होता है की व्यक्ति को लोन की क़िस्त अदा करने के लिए क़िस्त भरकर चेक देने होते है l
  • किसी भी व्यक्ति को लोन लेते समय ही बता दिया जाता है की लोन लेने के लिए आपको चेक देने होगे l
  • कोई भी बैंक क़िस्त के अनुसार ही लोन लेने वाले से चेक देने होगे l
  • जिसके अनुसार कोई भी बैंक आसानी से लोन मिल जाती है l
  • कोई भी बैंक अपने अपने चेक जारी करते है जिसके जरिये चेक का चलन आसानी से हो जाती है l

बैंक में भी अपने बचत खाता धारको को पैसा जमा करने और आसानी से लोन देने का चलन हो पाता है जिसके कारण कोई भी बैंक से चेक लेकर आसानी से लोन ले भी सकता है साथ ही लोन देने वाले भी आसानी से चेक लेकर लोन भी दे सकते है l

साधारण बचत खाता योजना के जरिये आमजन आसानी से चेक भी ले सकता है बशर्ते उसका खाते में नियमित लेन देन हो रहा हो l

बचत खाता देश में

जैसा की हम सबके सब भारत देश के निवासी है जिसके कारण हम अपने बचत खाते से देश के किसी भी कोने में लेन देन कर सकते है l

ये कहे की हम अपने बचत खाते में पैसा किसी दुसरे जिले या राज्य में भी आसानी से डाल सकते है या फिर निकाल सकते है l जिसके कारण भी हम अपने धन की सुरक्षा कर सकते है l

  • किसी भी स्थान पर जाते समय हमको कोई भी धन को लाने व् ले जाने की जरूरत नहीं होती है l
  • शहर विशेष में जाकर आवश्यकता के अनुसार धन को जमा व् निकाल सकते है l
  • जिससे बड़ी कोई भी घटना जैसा की पैसो की लूट पाट आदि की संभावना भी बचत खाता योजना से लगभग समाप्त हो चुकी है l
  • आजकल कोई भी व्यक्ति प्रधान मंत्री जन धन खाता योजना में बिना किसी गारंटी के भी बचत खाता खुलवा सकता है l
  • कोई भी स्त्री पुरुष देश में कही पर भी बचत खाता खुलवा सकता है l
  • जिससे हर नागरिक को देश में बचत खाता योजना का लाभ मिल रहा है l
  • कोई भी आमजन आसानी से बैंक में खाता खुलवा सकता है l
  • किसी भी तरह का चेक आदि भी लेकर भुगतान बचत खाते में लिया जा सकता है l

जिसके कारण भी आमजन का बचत खाता योजना में विश्वास भी बढ़ता जा रहा है हर साल बैंको में खाता खुलने की दर भी बढती जा रही है l

जिससे पैसा का लेन देन काफी सरल और आसान हो गया है l हर आमजन को बैंक में खाता खोलने में भी रूचि बढ़ रही है जिससे सभी बैंको में भी आमजन का जमा धन अधिक से अधिक जमा हो रहा है जिसको बड़े बड़े उधोग पतियों को लोन देने व् देश के विकास के कामो में लगाया जा रहा है l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *