Advertisement

Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana

Advertisement

Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana,पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना

पीएम योजना

जैसा की दोस्तो पीएम की योजना यानि की हमारे देश के प्रधान मंत्री की योजना जो आम जन के लिए चलाई जाती है उनका दायरा सारे देश मे होता है । हर राज्य मे देश का नागरिक लाभ ले सकता है योजना मे अप्लाई करके देश का नागरिक जो इस समय अपने घर पर हताश निराश बेरोजगार बैठा है । Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana

Advertisement

Pradhanmantri Garib Kalyaan Rojgaar Yojana

देश मे लोक डाउन के कारण देश के प्रवाशी मजदूर बेरोजगार हो गए है जिनको रोजगार देने के लिए वित मंत्री सीतारमन ने प्रवाशी मजदूर को रोजगार देने के लिए पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना को चलाया है जिसमे 6 राज्यो के 116 जिलोके लोगो को 125 दिन का रोजगार देने को इस योजना मे शामिल किया है ।

  • देश मे 20 जून को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे इसको जारी किया गया है ।
  • लाभार्थी के रूप मे प्रवाशी मजदूरो को चुना गया l
  • लाभ आवेदन करने पर मिल पाएगा l
  • योजना का उद्देशय रोजगार के अवसर बढ़ाना ।
  • योजना समय और अवधि 125 दिन l
  • Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana

योजना के लाभ

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना से आमजन को उनके घर पर ही रोजगार देना का प्रयस्द किया गया है जैसा की इस योजना से आम जन को अपने घर पर ही कोई भी छोटा बड़ा कारोबार करने के लिए लोन देने का भी प्रस्ताव दिया है ।

Advertisement
  • किसान जो फसल उगाता है उस फसल से जुड़ा काम जैसा की आटा पिसाई चक्की लगाना l
  • छोटी छोटी मसाला कारख़ाना लगाना l
  • जहा फसल होती है उनसे जुड़े अन्य सहायक उद्धोग लगाना l
  • जिससे गाँव के लोगो को रोजगार का अवसर बढ़ाया जा सके l
  • जैसा की आत्म निर्भर अभियान मे भी आमजन को खुद का उधोग लगाने को कहा गया है।

इससे सबसे बड़ा लाभ ये होगा की जो भी परवासी मजदूर दूसरे राज्यो से काम छुट जाने के कारण अपने गांवो मे आए है उनको रोजगार मिल जाएगा जिससे उनके भोजन के लिए किशि अन्य सहायता देने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही गाँव मे रोजगार मिल जाने से गाँव की भी आर्थिक स्थिति शुधर जाएगी l

पीएम गरीब कल्याण योजना अपडेट

पीएम मोदी ने 20 जून को कृषिमंत्री के साथ इस योजना को विडियो कोन्फ़्रेंसिग से 6 राज्यो मे लागू किया जिसमे राज्य है Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana

  • राजस्थान
  • बिहार
  • उत्तरप्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • उड़ीसा
  • झारखंड

इस योजना मे बिहार के 32 जिलो का चयन किया गया जिसमे गाँव मेविकास से जुड़े 25 कार्य जैसे आंगनवाड़ी केंद्र ,सामुदायिक केंद्र ,सड़क ,बागवानी ,कृषि ,जल संरक्षण आदि पर ज़ोर दिया गया है । साथ इस योजना मे पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा भी की है की जिन गाँव मे पंचायत का भवन नहीं है उसमे इस योजना मे पंचायत का भवन भ्हि बनाया जाएगा जैसा की इस योजना को देश के 6 राज्यो मे 116 जिलो लागू किया जाना है जिससे भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों को भी लाभ मिलना तय है ।

Advertisement

ये कह सकते है की भवन निर्माण कारीगरों को उनके गाँव मे ही पंचायत भवन बनाने का काम मिलो जाएगा उनकी आजीविका का भी काम मिल जाएगा घर पर ही ।

कोरोना महामारी में गेंहू मिलना

जैसा की हम सब जानते है की कोरोना महामारी में आमजन को केंद्र सरकार ने राशन भी दिया था जिसमे सबसे अहम् था की आमजन जिनका राशन कार्ड नहीं था उनको भी केंद्र सरकार के जरिये राशन में गेंहू और दाल दी गई

जिसके जरिये आमजन कम से कम दो वक्त की रोटी तो खा सके यह योजना लोक डाउन के बाद भी लागु रही क्योकि कोरोना की दूसरी लहर आ गयी जिसमे भी लोक डाउन लगाया गया था जिसमे भी आमजन को भोजन के लिए गेंहू दिया गया था l साथ ही भोजन के लिए राशन कार्ड धारको को भी केंद्र व् राज्य सरकार के जरिये गेंहू दिया गया जैसे की परिवार के एक सदस्य को 5 किलो गेंहू राज्य सरकार ने दिया तो 5 किलो गेंहू केंद्र सरकार ने दिया था l जिससे आमजन को गेंहू की पूर्ति आसानी से हो गयी थी l

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना मे कराये जाने वाले काम की सूची

  • सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का बनाना (csc )
  • ग्राम पंचायत भवन का निर्माण
  • राष्ट्रिय राज मार्ग का निर्माण
  • 14 वे एफ़सी फ़ंड के तहत काम करता है ।
  • कुओ का निर्माण
  • जल संरक्षण और कटाई का काम करता है ।
  • वृक्षा रोपण का काम करना
  • बागवानी करना
  • आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण
  • आवास योजना निर्माण का काम
  • ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन काम
  • तालाब निर्माण का काम
  • पशु शेड का निर्माण
  • पॉल्ट्री शेड का निर्माण
  • बकरी शेड का निर्माण
  • वरमी कम्पोस्ट संरचना का निर्माण
  • पीएम कुसुम
  • भारत नेट
  • रेल वे
  • रुरबान
  • campa का वृक्षा रोपण
  • पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
  • लाइव ली हूड़ के लिए केवीके प्रशिक्षण
  • जिला खनिज फ़ाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT ) काम करता है।

इस योजना को कारगार करने के लिए 12 विभागो को सयुक्त रूप से जोड़ा है जिससे आमजन को घर पर रोजगार देने का सपना साकार किया जा सके । Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana

https://www.narendramodi.in/prime-minister-narendra-modi-to-launch-garib-kalyan-rojgar-abhiyaan-on-20th-june-to-boost-livelihood-opportunities-in-rural-india-550224

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना मे आवेदन कैसे करे

जैसा की जानकारी के अनुसार इस योजना को 20 जून को जारी कर दिया है प्रधानमंत्री मोदी ने अब जैसा की हाल ही मे योजना को लॉन्च तो कर दिया गया है जिसमे सभी परवासी मजदूरो को रोजगार देने का संकल्प लिया गया दोस्तो अभी इसके आवेदन करने की जानकारी पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान मे नहीं दी गई है ताकि की आपको इसके बारे मे बताया जा सके

जैसे ही इसके आवेदन की जानकारी हमारे पास आएगी आपको आर्टिकल के जरिये बता दी जाएगी

Advertisement

योजनाए

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बडी

जैसा की गरीब कल्याण योजना जिसमे कोरोना काल के समय सबसे बड़ी बात थी की आमजन को सरकार ने खाने के लिए राशन दिया

जिससे आमजन को आसानी से गेंहू मिल जाता है इस योजना को आगे बढाया गया जिससे की आमजन को अब भी निशुल्क राशन मिल रहा है l केंद्र सरकार ने अक्तूबर में भी निः शुल्क राशन योजना को अगले तीन महीने के लिए आगे बढाया गया है अब जिनके राशन कार्ड पर राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना की मोहर लगी है उनको सबको निः शुल्क राशन योजना का लाभ मिलेगा l

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये भारत सरकार की पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान को बताने और समझने का प्रयास किया है जिससे जो भी प्रवाशी मजदूर जो रोजगार की आस मे अपने गाँव मे बैठे उनको रोजगार की जानकारी मिल सके

आमजन को कोरोना के कारण रोजगार पाने मे जो परेशानी हो रही है उसको दूर होने की जानकारी को आर्टिकल के जरिये दिया गया ।

Advertisement

2 thoughts on “Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *