Advertisement

महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020

Advertisement

महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020,नारी सहायता समूह लोन योजना ,सेल्फ हेल्फ ग्रुप लोन योजना

महिला लोन योजना

जब किसी भी छोटी बड़ी योजना का जिक्र होता है तो महिलाओ की भागीदारी जरूर सामने आती है

Advertisement

जब जब परिवार पर कोई भी संकट आता है महिला कन्धे से कन्धा मिलाकर परिवार के साथ खड़ी हो जाती है जैसा की परिवार की आय कम हो जाती है तो महिला लोन लेकर भी अपना छोटा बड़ा काम शुरू कर देती है जिससे परिवार को आय भी बढ़ती है साथ ही महिला लोन योजनाओ को चलते रहने के कारण प्रतिभावांन महिलाए आगे बढ़ कर देश के विकास मे भी अपना योगदान देती है इतिहास गवाह है महिलाओ के बलिदान का

महिलाओ को मिलने वाले लोन

महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020

सबसे पहले कोई भी कामकाजी महिला अगर चाहती है की उसको लोन मिले तो गाँव मे कुछ महिलाए अपना समूह बना लेती है जिसको सेल्फ हेल्प ग्रुप कहते है ।

सरकार भी ऐसे समूह को लोन देने की योजना बनाती रहती है जिससे की आसानी से महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। साथ ही उनको रोजगार का भी सृजन हो सके।

Advertisement

महिला अन्नपुरना लोन योजना

जब महिलाये अपना कोई खाने का काम जैसे की आचार मुरब्बा बनाने के लिए लोन लेती है जिसमे उसको बर्तन ,मशिने ,कच्चा माल लाने के लिए 50 हजार रुपए तक का सबसिडी लोन मिल जाता है जिसके जरिये महिला आसानी से अपना फूड से संबन्धित काम शुरू कर देती है ।

  • महिला के पास कोई भी ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र हो।
  • आधार कार्ड ,फोटो
  • कहा पर काम शुरू करेगी कितनी महिलाओ के साथ की रूप रेखा ।
  • लोन के लिए एक जमानत देने वाला होना चाहिए।
  • लोन वापस लोटने की रूप रेखा भी होना चाहिए ।
  • काम की जाने वाले सामान को भी बैंक अपने जानकारी मे रखता है ।
  • मिलने वाले लोन को 36 किस्त के रूप मे ब्याज के चुकाना होता है ।
  • स्टेट बैंक ऑफ मेशूर और भारतीय महिला बैंक मे लोन का आवेदन किया जा सकता है ।

महीलाये इस तरह की लोन योजना के कारण आसानी से अपना अपना छोटा मोटा कारोबार शुरू कर लेती है जिससे उनको किसी तरह से भी काम शुरू करने में परेशानी नहीं होती है।

महिला लोन मे छुट योजना

महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए कई बार सरकार छोटी छोटी ट्रेनिंग भी चलाती है जिसमे भाग लेने वाली महिलाओ को भी लोन माय सबसिडी के दे दिया जाता है जैसे की स्किल डेव्लपमेंट योजना मे भी काफी महिलाओ को महिला आईटीआई के जरिये ब्यूटीपार्लर जैसे काम शिखाया जाता है।

Advertisement

और उनको लोन दुकान आदि खोलने के लिए दिया जाता है ताकि महिलाओ को अपने पैरो पर खड़ा किया जा सके ।

Pm Fasal Beema Yojana

पापड़ उधोग लोन

पापड़ का काम करने के लिए ज्यादतर महिला लोन का आवेदन करती है क्योकि यह एक ऐसा काम है जिसमे किसी भी तरह की बड़ी बड़ी मशीन की जरूरत नहीं होती है l

जैसा की महिला जो भी अपने पास में पापड़ बनाने का काम शुरू करती है उनको सरकार के जरिये सब्सिडी का लोन दिया जाता है जिससे की वे आसानी से अपना काम शुरू कर सके और उनको क़िस्त अदा करने का समय भी अधिक दिया जाता है जिससे की काम धीरे धीरे बढ़ने पर भी उनको किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आती है और वे अपनी मेहनत से ही अधिक से अधिक काम करके आसानी से अपना खुद का कारोबार शुरू कर पाती है l

जैसा की लिज्जत पापड़ का काम शुरू करने वाली एक महिला ही थी जिसने पहले खुद और बाद में अन्य महिलाओ को साथ में जोड़कर भारत सरकार की लोन योजना का लाभ लेते हुए महिला लोन का लाभ लिया और आज देश भरन में महिलाओ के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी है की किस तरह से एक महिला ने आसानी से देश भर की महिलाओ को स्वरोजगार का मार्ग दिखाया हैं l

Indra Mahila Shakti Udayam Protsahana Yojana

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहना योजना एक ऐसी योजना है जिसके जरिये प्रदेश में महिलाओ को ऋण दिया

इस योजना में महिलाओ को 50 लाख व् एक करोड़ रूपये तक का लोन दिया जाता है l

Advertisement
  • ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये की होती है l
  • व्यापार ऋण अनुदान की सीमा 10 लाख रूपये की होती है l
  • उधम स्थापना के लिए स्थापना के लिए एक करोड़ रूपये दिए जायेगे l
  • योजना को राजस्थान राज्य की महिलाओ के लिए लागु किया गया है l

महिला लोन योजना जिसका नाम इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना है की शुरुवात साल 2022 में किया गया है इसकी योजना अवधि 31 मार्च 2024 है l

महिला स्वय सहायता समूह बनाकर आसानी से लोन ले पाए और अपना सिलाई करने या ब्यूटी पार्लर का बड़ा उधोग चालू कर सके इस उद्देश्य से महिला लोन योजना को चलाया गया है इसका आवेदन भी आसानी से किया जा सकता है l

इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना आवेदन

जैसा की हम जानते है की महिला लोन हो या पुरुष लोन

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना आवश्यक है जैसा की आजकल सभी तरह का आवेदन sso id के जरिये किया जाता है l

  • लोन योजना का आवेदन करने के लिए sso id भी महिला के जनाधार कार्ड से बन जाती है l
  • जिसके जरिये महिला अपने सभी docoments की पूर्ति आसानी से कर देती है l
  • महिला विशेष को भी किसी विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है l

Advertisement

3 thoughts on “महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *