PM KISAN YOJANA UDATE-2020 ,पीएम किसान योजना का लाभ केसीसी लोन मे मिलेगा किसान है तो जाने बड़ा अपडेट 2020
भारत सरकार योजना
सबका विकास सबका साथ योजना अपर भारत सरकार काम करती है जैसा की अब हल ही
मे पीएम किसान योजना के जरीये किसानो को बड़ा लाभ दिया गाय जैसा की किसान जो की सीमांत किसान यानि लघु किसानो के दायरे मे आते है को पीएम किसान सम्मान निधि देश व्यापी योजना के जरिये किसानो का पंजीकरण किया गया । PM KISAN YOJANA UDATE-2020
- सबसे पहले सीमांत किसानो को योजना के अनुसार पहली किस्त का दो हजार रुपए दिये गए ।
- जिसके जरिये किसानो का देश व्यापी डाटा शुद्ध रूप से तैयार किया गया
- जिन लोगो ने योजना का लाभ अनुचित रूप से लिया उन पर करवाही करके योजना के
- पैसे भी वापस लिए गए है ताकि आगे यानि दूसरी और तीसरी किस्त
- जो की बैंक के जरिये दो दो हजार की दी गयी है ।
- किसानो का ऑनलाइन डाटा केंद्र सरकार के पास पहुच गया है ।
- जिसमे किसानो को भी मिलने वाले योजना लाभ का पता चला है ।
- https://www.pmkisan.gov.in/ किसान योजना की सरकारी वैबसाइट जिस के जरिये किसान अपना करते है । PM KISAN YOJANA UDATE-2020
- महिलाओ को मिली बड़ी खुशी BUDGET 2020 SARKAR
- राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना l
- उज्जवला गैस टोल फ्री नम्बर
- Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
किसानो को लोन योजना का फायदा भी दिया जाने लगा है जिससे kisan आसानी से लोन ले पा रहे है अपने खेती से जुडी सभी समस्या का समाधान मिलने लगा है उनको सभी किसान योजना का लाभ भी मिलने लगा है l
पीएम किसान योजना
PM KISAN YOJANA UDATE-2020 जिसको हम किसान सम्मान निधि की योजना के नाम से
जानते अहि क्योकि किसानो को योजना मे तीन किस्त बनाकर 2000-2000 रुपए की किस्त अदा की गयी थी अब चुकी दूसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बना गयी जिनहोने किसानो की आय को आने वाले सालो मे दुगुना करने का सन्कल्प लिया है तो किसानो को अब अगले साल भी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत साल के दो हजार रुपए तो मिलेगे ही साथ के साथ पीएम योजना मे सुधार किया जा रहा है ।
- पीएम किसान योजना के पोर्टल पर आए दिन नए नए अपडेट आने लग गया है l
- उनमे से पहला है किसान क्रेडिट कार्ड योजना l
- किसान केसीसी लोन योजना को भी अब पंजीकृत किसानो को दिया जा रहा है l
- जैसा की किसान योजना मे केसीसी के आदेश कर दिये है जिनमे साफ साफ लिखा है l
- की बैंक मे केसीसी का फोरम जमा करने के 14 दिनो के बाद
- किसानो को केसीसी बनाकर दिया जाना अनिवारी है ।
- जिसके कारण कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक अब किसानो बिना किशि तरह का सर्विस चार्ज लगाए केसीसी बनाकर देना होगा l
- जैसा की पीएम किसान योजना के पोर्टल पर आदेश की कॉपी लगी है।
- कोई भी बैंक का मैनेजर आनाकानी नहीं कर पाएगा किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देना होगा ।
- साथ मे किसान योजना मे तीन लाख केसीसी लोन योजना को भी हाल ही मे जोड़ा गया है l
- जिसको भी पोर्टल पर update किया है ।
- Techenical Bharti |Jvvnl Bharti |
- ऐसे करे ई -श्रमिक कार्ड का रजिस्टेशन -E-Shramik Card
बिना ब्याज किसान लोन
पीएम किसान योजना मे सबसे बड़ा update किया गया है की काइसन जो की प्ंजिकृत हो चुके है की

सीमांत किसान है या लघु किसान है को योजना का लाभ दिया जा रहा है बैना ब्याज के तीन लाख लोन योजना का जो की किसान पोटल पर भी आदेशित कर दी गयी है की किसानो को एक साल के लिए तीन लाख रुपए मिलेगे PM KISAN YOJANA UDATE-2020
- PM KISAN YOJANA UDATE 2020
- PM KISAN YOJANA 2022 में किसी भी लघु किसान की आय को दोगुना करना तय किया गया है l
जो किसान एक साल मे सारा का सारा बैंक को वापस कर देगा जैसा की किसान अब उगाई जाने वाली मूंग की फसल के लिए अपनी जोत के अनुसार लोन लेता है तो चुकी लगभग दो माह मे फसल पकाकर तैयार हो जाएगी तो किसान लिया गया लोन आसानी से बैंक को जमा कर सकता है और वो लगाने वाले बैंक चारजेज़ ब्याज से बच सकता है ।
किसान क्रेडिट योजना
किसान योजना के जरिये ही किसानो को आसानी से लोन दिया जाता है जिसके कारण kisan को सरकारी बैंक से जमीन के आधार पर लोन मिल जाता है l
जैसा की kisan लोन योजना में किसानो को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है l किसानो को आसानी से लोन मिल सके इसके लिए क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया गया है l
- किसान को बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड बनवाने का फॉर्म भरना होता है l
- जिसके बाद बैंक के कर्मचारी किसानो का वेरिफिकेशन करते है l
- जब किसान का क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है किसान खेती करता है की जानकारी भी ली जाती है l
- जिससे की pm किसान लाभ योजना का लाभ लघु और बड़े किसानो को आसानी से मिल सके l
pm kisan samman निधि योजना में भी kisan क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भी दिया है जिससे की kisan आसानी से अपना आस पास के बैंक में kisan क्रेडिट कार्ड का फॉर्म अप्लाई कर सके l