Advertisement

उज्जवला गैस टोल फ्री नम्बर

Advertisement

उज्जवला गैस टोल फ्री नम्बर,pradhan mantri ujjawala gais yojana,ujjawala gais yojana online form

गैस योजना

उज्जवला गैस टोल फ्री नम्बर : प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का उद्देशय है की जंगल मे रहने वाली

Advertisement

आदि वाशी जन जातीया साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जो अपना भोजन बनाने मे आज भी लकड़ी का ही ईंधन के रूप मे प्रयोग करते है जिसके कारण हमारे वनो की कटाई आज भी जारी है साथ ही वातावरण मे पेड़ो के कटे जाने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है जैसा की बढ़ते प्रदूषण के कारण आज हमारे औजोन परत मे भी छेद हो चुका है।

फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

Advertisement

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

Advertisement

योजना की पात्रता

  • उज्जवला योजना मे हर आदमी जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करता है ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकता है।
  • इसके लिए महिला का होना आवशयक है क्योकि आवेदन महिला के नाम से ही होता है।
  • महिला का आधार कार्ड होना चाहिए
  • महिला बैंक मे बचत खाता भी होना चाहिए जिसमे उज्जवला योजना की सबसिडी आ सके ।
  • स्त्री का घर के राशन कार्ड मे नाम होना चाहिए
  • साथ मे एक पास पोर्ट साइज़ का फोटो भी होना चाहिए
  • उज्जवला योजना का भरा हुआ फोरम जो की एलपीजी की एजेंशी मे जमा करना होता है।
  • साथ ही चालू मोबाइल नमबर होना चाहिए।

उज्जवला योजना की प्रक्रिया

जैसा की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मे आवेदन करने के बाद कुछ दिनो मे आवेदक की

ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर लिया जाता है जो की गैस एजेंसी करती है की आवेदन करने वाले का राशन कार्ड जैसा की बीपीएल श्रेणी का है या वो पहाड़ी ,दुर्गम एरिया का निवासी है।

किसी तरह से भी वो उज्जवला गैस योजना की पात्रता को पूरा करता है की नहीं इसके बाद आवेदन करता को नि : शुल्क गैस दे दी जाती है ।जिसके कारण गरीब निर्धन लोग भी गैस मिल जाने से इंधन के रूप में गैस का इस्तेमाल करते है l पेड़ो की कटाई नहीं करते है l

  • उज्जवला योजना के जरिये वातावरण को प्रदुषण से बचाया जा रहा है l

उज्जवला योजना टोल फ्री हेल्पलाइन

इस योजना मे आवेदन कर्ता की हर संभव मदद करने के लिए एक सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है।

  • इस हेल्प लाइन नम्बर को शिकायत निवारण नमबर के नाम से जाना जाता है।
  • उज्जवला गैस योजना का टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर है 1800 2666696
  • ujjawala yojana की सरकारी वैबसाइट का लिंक है जिस पर क्लिक कर जान सकते है योजना का
  • फोरम को हिन्दी या इंग्लिश मे भी download कर सकते है।
  • इसके साथ ही यदि उज्जवला योजना मे अभी भी kyc करना बाकी है तो उसका भी फोरम लिंक पर मिल जाएगा

कोरोना वाइरस :उज्जवला योजना

जैसा की उज्जवला गैस योजना के जरिये मजदूर आदमी अपने घर मे 21 दिन का लोक डाउन का पालन करते हुये खाना खा सके

  • अपने घर परिवार के साथ इन्कम न होने पर भी परेशान न हो l
  • अपने परिवार के साथ कोरोना वाइरस से बचा रहे l
  • इसलिए पीएम गरीब कल्याण के जरिये सभी उज्जवला योजना मे पंजीकृत लोगो को
  • तीन माह तक तीन फ्री सिलेन्डर देने की घोषणा की गयी है।
  • अप्रैल ,मई ,जून 2020 के महीनो मे फ्री सिलेन्डर दिया जाएगा l
  • जिसमे से अप्रैल का फ्री सिलेन्डर का पैसा तो उज्जवला लाभार्थियो के खातो मे डाल दिया गया है।
  • हर माह के पहले सप्ताह मे उज्जवला लाभार्थी को सबसिडी राशि को खातो मे जमा करना तय किया है l
  • शर्त है की लाभार्थी को वाली सिलेन्डर की राशि से
  • गैस एजेंसी से गैस की डिलिवरी लेना भी तय करना होगा l

गैस कनेक्शन kyc क्या है

जैसा की हम जानते है की हम अपना खाना गैस पर बनाते है इसके लिए हमको एलपीजी का गैस सिलेंडर गैस एजेंसी से लेना होता है जैसा की गैस सिलेंडर हमारे नाम से जारी है इस बात का सत्यापन किया जा रहा है जिसमे हमको अपने आधार कार्ड ,गैस पास बुक और बैंक डायरी को एजेंसी पर ले जाना होगा

  • इन सब docomants के जरिये एजेंसी का कंप्यूटर ऑपरेटर अपना हमारे थंब को वेरिफाई करता है l
  • जिसके बाद में हमारा गैस कनेक्शन का सत्यापन हो जाता है l
  • जैसा की यदि अगुठे से सत्यापन नहीं होता है तो आँख के जरिये भी सत्यापन होता है l
  • सत्यापन के बाद यह निश्चित हो जाता है की जरी किया गया गैस सिलेंडर हमारा है l
  • जिसके बाद में जैसा की सरकारी घोषणा हो रही है की गैस सिलेंडर 450 रूपये में दिया जायेगा
  • जिसमे भी हमारा नाम आ सकता है l
  • इसके अलावा सरकारी रिकॉर्ड में भी गैस सिलेंडर का जारी होना हमारे नाम से दर्ज हो जायेगा l

सरकार की चलने वाली लाभकारी योजना जैसा की सब्सिडी का मिलना भी तय हो जायेगा जैसा की पीला भी हमारे बैंक खाते में गैस सब्सिडी की राशी आती थी इसी प्रकार से गैस की सब्सिडी की राशी का आना सुनिश्चित हो पायेगा l

Advertisement

450 रूपये में सिलेंडर योजना

जैसा की नाम से ही पता लग रहा है की अब गैस का सिलेंडर कितने रूपये में मिल रहा है जैसा की अब गैस का सिलेंडर उज्ज्वला योजना में 450 रुपये में मिलेगा जैसा की हम देखते है की हमारे पास में जो गैस कनेक्शन है वो उज्ज्वला योजना में है

जिसमे हाल ही में गैस एजेंसी पर जाकर अगुठे के जरिये kyc कराया गया है उनके लिए खास खबर है जैसा की हाल ही सरकार ने अपनी गारंटी योजना में बताया है की अब जिनका गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना में है इसके अलावा जो भी bpl श्रेणी में पंजीकृत है अब उनको सबको गैस का सिलेंडर 450 रूपये में मिल सकेगा |

  • 450 रूपये में सिलेंडर मिलेगा कैसे
  • जिनका गैस कनेक्शन हाल ही में उज्ज्वला योजना में पंजीकृत है जो पहले से भी उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे है l
  • जिनके पास bpl कार्ड है जो bpl श्रेणी में राशन भी लेते है उनको भी अब 450 रूपये में राशन मिलेगा l
  • जैसा की उनको भी अपना फिर से गैस एजेंसी पर जाकर पंजीकरण संख्या को अपडेट करना होगा l
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही आमजन को अपना गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिल पायेगा
  • राजस्थान राज्य में मुख्य्मानात्री भजन लाल ने घोषणा की है 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की l

अन्य योजाना जो क्लिक कर देखे

दोस्तो इस तरह से हम कोरोना वाइरस के संकट मे मिलने वाले फ्री गैस सिलेन्डर से जुड़ी जानकारी उज्जवला टोल फ्री

से आसानी से पता कर सकते है साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करके जरूरत मन्द लोगो तक जानकारी भेज सकते है।

उज्ज्वला योजना बंद

जैसा की ई मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला गैस योजना का को शुरू किया था l

अब इस योजना को केवल जम्मू कश्मीर मे ही चालू रखा गया है इसके अलावा सभी के सभी राज्यो मे इस योजना को बंद कर दिया गया है । इस योजना को मई 2020 तक चाहा गया टार्गेट पूरा करने का समय दिया गया था चुकी अब ये योजना का समय पूरा हो गया है इसलिए अब इसको बंद कर दिया गया है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *