Advertisement

जीवन बीमा – Lic

Advertisement

जीवन बीमा योजना ,जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी लाभ योजना ,परिवार को रक्षा देने वाली योजना ,

जीवन बीमा योजना

इस शब्द को जानना इस समय बहुत जरूरी है क्योकि इस कोरोना महामारी ने आम आदमी

Advertisement

की नींद उड़ा दी है जहा से भी खबर आ रही है वहा से यही खबर आ रही है की इतने लोग कोरोना वाइरस के कारण अपनी जान गवा चुके है ऐसा कोई देश नहीं बचा है जहा पर इसने अपने पैर नहीं पसारे है जैसा की अमेरिका जैसा सुपर पावर देश भी कोरोना वाइरस के इनफेकसन से घुटनो पर आ गया है। जीवन बीमा – Lic

  • जीवन बीमा क्या है ?

जीवित व्यक्ति का जो बीमा किया जाता है जिसके किशि कारण जैसे बीमारी ,दुर्घटना मे मोत हो जाने पर उसकी दी गयी प्रीमियम के अनुसार क्लेम दिया जाता है।

ये मिलने वाला क्लेम यानि धनराशि व्यक्ति विशेष के नोमनी जैसे माता ,पिता ,पत्नी ,बेटा ,बेटी जिसको मरने वाला व्यक्ति नियुक्त करता है को मिलता है।

Advertisement

जीवन बीमा किनका होता है ?

जीवन बीमा जीवित व्यक्तियों का किया जाता है इसके लिए आयु भी निर्धारित की गयी है जैसे की कुछ जीवन बीमा पेदा बच्चे का दिया जाता है जीवन बीमा – Lic

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

Advertisement

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

जिंदंगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी बात को लेकर जीवन बीमा की योजना को बताया गया है।

जीवन बीमा के लाभ

आम आदमी को कई कामो के लिए अधिक रुपयो की जरूरत होती है जिसमे शादी ,मकान बनाने , बीमारी जैसे काम सामील है।जीवन बीमा – Lic

  • सबसे पहला लाभ है की किशि भी दशा मे निवेशक के साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं होती है।
  • दूसरा लाभ व्यक्ति जब 20 से 25 साल बाद काम करने लायक नहीं रहता है l
  • तो उसके पास लाखो रुपए जमा हो जाते है जिंनका उपयोग वे अपने बुढ़ापे मे कर सकता है l
  • इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति की किशि कारण से मृत्यु हो जाती है।
  • तो उसके परिजन को बीमा राशि मिलती है।
  • एलआईसी पर सरकारी नियन्त्रण है जिसके कारण आम आदमी के हितो की रक्षा होती है।

जीवन बीमा का लाभ यदि बीमा धारक जीवित रहता है तो उसको मिलता है नहीं तो उसके परिवार में नोमनी को मिलता है जैसा की बीमा धारक किसी भी कारण से गुजर जाता है तो बीमा राशी उसकी पत्नी या बेटा -बेटी जो भी जीवित होता है और बीमा फॉर्म में नोमनी बनाया गया होता है l

एक प्रीमियम वाली पोलोसी -LIC निवेश प्लस

जैसा की अब तक हम समझते आए है की हमारा काम धन्धा अच्छा खराब चलते रहने से हम अपनी प्रीमियम को

  • हर तीन महीने मे नहीं भर पाएगे या साल मे देगे तो इतना पैसा जमा नहीं कर पाएगे l
  • इसलिए अब आपको एक बार किस्त देने वाला प्लान बता रहे है जिसको हम lic nivesh plus
  • नाम से जानते है इस प्लान को एक मुश्त किस्त देकर हम एलआईसी की बीमा योजना मे शामिल हो सकते है।
  • जैसा की दिये गए एलआईसी लिंक पर क्लिक करके
  • एलआईसी की मेन वैबसाइट पर आ सकते है इसमे सारे नियम सर्त भी देख सकते है।
  • जैसा की ऑनलाइन भी एलआईसी का प्लान लिया जा सकता है।
  • इस नियम के अनुसार मात्र 90 दिन के बालक की भी एलआईसी की जा सकती है।
  • 18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

सरकारी योजना जिनको जान

आज कल जो महामारी का दोर चल रहा है उसमे सबकी जान पर खतरा बढ़ता जा रहा है ऐसे मे माना परिवार के कमाने वाले सदस्य ने एलआईसी की पोलोसी नहीं ले रक्खी है तो परिवार पर बड़ा संकट आ सकता है क्योकि एलआईसी के लेने से कम

Advertisement

कम कोई कमाने वाले को किशि कारण काल का ग्रास बन जाता है तो एलआईसी के मिलने वाले बीमा राशि से परिवार को कुच्छ मदद मिल जाती है आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करने की

जीवन बीमा – Lic

इस आर्टिकल मे आमजन को LIc प्लान लेकर अपने पास धन को सही तरीके से जमा करना बताया है जिससे की आम जन का धन सरकार के पास हिफाजत से रहे उस व्यक्ति के न रहने पर उसके नोमनी को समय पर बीमा की राशि मिल जाए

जीवन बीमा - Lic
जीवन बीमा – Lic

इस बात को भी आर्टिकल के जरिये बताने समझने समझाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।

  • एलआईसी की सरकारी योजना को कोई भी आम आदमी ले सकता है।
  • इस योजना मे व्यक्ति को प्लान के अनुसार पैसा जमा करना होता है जीतने का बीमा लेना है।
  • इसके साथ ही बीमा धारक अपने इंकम के अनुसार छोटा या बड़ा lic का प्लान (बीमा ) ले सकता है।
  • हर आम जन का लगभग 800 रुपए महीने के अनुसार भी प्लान मिल जाता है।
  • जीवन बीमा (Lic ) मे एजेंट होते है जिनके जरिये आम आदमी घर बैठे भी जानकारी ले सकता है ।
  • एजेंट के जरिये घर बैठे ही Lic की पोलोसी करा सकता है।

आर्टिकल का उद्देशय

आम जन के लिए LIC का नारा है “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी “यानि आदमी जिसके नाम से एलआईसी की पोलोसी ली गयी है वो सारी किस्त जमा करा देता है तो समय पूरा होने पर उसको लाखो रुपए प्लान के अनुसार मिल जाते है।

इसके साथ ही किशी घटना या दुर्घटना मे उस पोलोसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार मे नामित व्यक्ति पत्नी या माँ बाप ,बेटा ,बेटी जो भी हो उसको बीमा राशि यानि क्लेम मिल जाता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *