25000 किसानो को उपज रहन ऋण मिलेगा 3 लाख तक 3 फीसदी ब्याज पर,किसानो की फसल पर मिलेगा लोन 3 फीसदी ब्याज पर -अगर किसान है तो जाने बड़ी खबर
किसानो को एक बड़ी लोन योजना से जोड़ा जा रहा है अगर आप किसान है तो जाने इस
आर्टिकल को अंत तक पढ़ कर योजना को की कैसे मिलेगा 3 फीसदी ब्याज पर उपज रहन ऋण किसान को आसानी से 25000 किसानो को उपज रहन ऋण मिलेगा 3 लाख तक 3 फीसदी ब्याज पर
उपज रहन लोन (ऋण )योजना
इस योजना के नाम से ही पता चल रहा है की किसान को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा
जैसा की आम किसान के साथ ये घटना घटित हो रही है जिसके कारण किसान उचित भाव
मे अपनी फसल को नहीं बेच पा रहा है जबकि किसान ने भली भाति अपनी फसल को खेत से काट कर अपने पास रख लिया है लेकिन कोरोना महामारी के कारण कोई भी व्यापारी अधिक फसल नहीं खरीद रहा है और खरीद रहा है तो कम से कम दामो मे
ऐसे मे किसानो को अपनी फसल का भाव नहीं पा रहा है इसलिए किसानो को एक उपज रहन ऋण योजना से जोड़ने का काम सहकारी समितियों के जरिये किया जा रहा है ।
योजना के नियम
किसान जिनके पास अपनी फसल है लेकिन बिकी नहीं है ऐसे लघु किसानो को 1.50 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है साथ ही किसान अगर बड़ा है तो उपज के अनुसार 3 लाख का ऋण भी दिया जा रहा है।
- इसके लिए किसानो को उनकी फसल का 70 फीसदी तक का ऋण दिया जाएगा l
- ये मिलने वाले ऋण को 3 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा l
- मिलने वाले ऋण को सहकारी समितियों के माध्यम से दिया जाएगा l
- उपज के हिसाब से ही किसान को लोन राशि मिलेगे l
- जब बाजार मे भाव फसल का सही मिले तो किसान उसको बेच कर भी लोन चुका सकता है l
- उपज रहन योजना को 1 जून 2020 से शुरू किया जाना है ।
- इसके जरिये 25000 किसानो को जोड़ा जाएगा l
- Kisan Credit card-Kcc फॉर्म कैसे भरे
- 25000 किसानो को उपज रहन ऋण मिलेगा 3 लाख तक 3 फीसदी ब्याज पर
सहकारी समितियों की भूमिका
किसानो की उपज रहन योजना को ग्राम की सहकारी समितियों के जरिये ही लागू किया जाना
है इनके जरिये ही किसान की फसल का सत्यापन जैसा काम किया जाएगा
जिससे फसल का सही आकलन होगा की कोनसे किसान के पास कितनी फसल उपज रहन ऋण योजना मे शामिल हो सकती है किसान लघु है या बड़ा जिसका ब्योरा सहकारी समिति ही देगी
इस योजना को राजस्थान सरकार ने चलाया है इसमे 1318177 किसानो के बीच मे 4295 करोड़ का लोन दिया जा चुका है ।
- सहकारी समितियों की कमी रहने के कारण इस योजना को अभी भी
- कुछ जिलो मे न के बराबर चलाया जा सका है ।
- जैसा की भरतपुर , जैसलमेर ,जालोर ,सिरोही ,हनुमानगढ़,बारा जैसे जिले भी अभी इस योजाना से अछूते है ।
- ज्यादा से ज्यादा सहकारी समितियों का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
- जिससे की उपज रहन ऋण योजना मे किसानो को लाभ दिया जा सके ।
सहकारी समिति प्रोत्साहन योजना
किसानो की उपज रहन ऋण की योजना को सहकारी समितियों को प्रोत्साहन योजना के रूप
मे देखा जा रहा है जिससे की किसानो को अधिक से अधिक सहकारी समितीया इस योजना मे जोड़ सके ।

किसानो को भी कोई ऐसा कड़ी मिल जाए जो उनकी होने वाली दोड़ भाग और कानूनी करवाही को कर जल्द से जल्द लोन दिला सके ।
- श्रमिक न्याय योजना -बड़ी खबर
- राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
- श्रमिक वजीफा योजना 2020
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
राजस्थान किसान के लिए कोरोंना के कारण हुई हानी को देखते हुये उपज रहन ऋण योजना एक बड़ी अच्छी योजना है
जिसमे किसान फसल के न बिकने पर भी सहकारी समितियों से मात्र 3 फीसदी पर ऋण ले सकता है ।
25000 किसानो को उपज रहन ऋण मिलेगा 3 लाख तक 3 फीसदी ब्याज पर