18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,पीएम किसान सम्मान निधि राशि सालाना किस्त 18000 रुपए बनेगी -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

किसान
किसान योजना जिसके जरिये किसानो को सहायता देने का प्रयास किया जाता है जैसा की
भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहा पर छोटे छोटे गाँव है जिनमे छोटे छोटे खेतो को किसान फसल उगाकर अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर लेते है लेकिन किसानो को कई बार मोसम का तो कभी फसल के भाव से न बिक पाने के कारण नुकसान हो जाता है जिसके कारण किसान अपने साहूकारों को समय पर ब्याज पर लिया धन नहीं चुकता कर पाता है।
जिसके कारण किसान को कई बार हानी उठानी पड़ती जैसा की साहूकार का कब्जा जमीन पर हो जाता है या किसान कर्ज से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लेता था
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
किसान के सामने ऐसी परेशानी न आए इसलिए किसान को एक बड़ी योजना से जोड़ा गया जिसका नाम दिया गया पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसके जरिये लघु किसानो को साल का 6000 रुपए दिया जाने लगा
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिलेगा एक साथ
- जैसा की लोक डाउन मे भी इस योजना ने ही 2000 रुपए की किस्त
- किसानो के खाते मे जमा करवायी ।
- इस योजना को पीएम किसान योजना के रूप मे जाना गया
- इस समय किसानो को लोक डाउन से बड़ा नुकसान हुआ है ।
- इसलिए पंजाब के किसान समूहो ने मांग की है की किसानो का किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज माफ किया जाए
- साथ ही किसान को प्रति माह घर खर्च के लिए 10000 रुपए भी दिये जाए
- वेज्ञानिक स्वामीनाथन आयोग की सिफारिस को भी लागू किया जाए
- किसान को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि सालाना राशि को 18000 रुपए किया जाए ।
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
- राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
- Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
अगर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने किसानो की परेशानियों को समझते हुये इस किसानो के मांग पत्र पर ध्यान दिया तो किसानो को मिल सकते है साल के 18000 रुपए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के
लोक डाउन किसान नुकसान
किसान ने जो अपनी सब्जी की फसल लगाई वो लोक डाउन के कारण बड़े बाजारो मे नहीं जा
सकी किसके कारण किसान को सब्जी फसल का सही दाम नहीं मिला
साथ ही गेंहू जैसे फसल की कटाई के समय किसान को लोक डाउन होने से कटाई के मजदूर नहीं मिले तो भी बड़ी फसल खेतो मे हो मवेशियो का चारा बन गयी जो कि किसान को बड़ा नुकसान का कारण हुआ
इस बड़े नुकसान के कारण अपने किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त भी नहीं भर प रहा है।
- पीएम किसान योजना एप जारी -LATEST KISAN NEWS 2020
- पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट लिंक
18000 रुपए मिले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना