Manrega Job Card Suchi Mp-मनरेगा जॉब कार्ड सूची मध्यप्रदेश,नरेगा मजदूरी कार्ड लिस्ट मे अपना नाम कैसे निकाले
मनरेगा
Manrega Job Card Suchi Mp-मनरेगा जॉब कार्ड सूची मध्यप्रदेश: देश मे बेरोजगारी
मिटाने के उद्देश्य को लेकर इस योजना को चलाया गया ताकि गाँव की श्रम शक्ति को सही सही तरीके से गाँव के उन्नत कामो मे लगाया जा सके जैसा की आजकल लोक डाउन के चलते सभी मजदूरो के सामने रोजी रोटी का संकट सामने आ गया है अब जैसा की इस संकट को दूर करने के लिए Manrega Job Card Suchi Mp-मनरेगा जॉब कार्ड सूची मध्यप्रदेश
- पीएम गरीब कल्याण योजना मे जरिये गेंहू ,चावल ,दाल सभी मजदूरो को नि :शुल्क दी जा रही है।
- इसके साथ ही हर मानरेगा जॉब कार्ड धारक को अलग से 1000 रुपए की सहायता भी दी जा रही है
- इसके साथ ही बुजुर्ग पेन्सन योजाना मे भी तीन माह के 1000-1000 रुपए और महिला जनधन खातो मे 500-500 रुपए दिये जा रहे है।
- 9000 रूपये पेंशन जीवन बीमा योजना
- एक देश एक बाजार नीति -Ek Desh Ek Bajar Neeti
- किसानो को बड़ी कर्जमाफ़ी योजना
अब हमको कैसे पता लगेगा की हमारा जॉब कार्ड बना है की नहीं इसके लिए हमको जानना होगा
Manrega Job Card Suchi Mp
मनरेगा मे पिछले साल काम कर चुका हर व्यक्ति चाहता है की उसका भी मनरेगा जॉब कार्ड मिल जाए ।
- इसके लिए क्या किया जाए की मनरेगा की मध्यप्रदेश की लिस्ट निकल जाए ।
- साथ मे उस लिस्ट मे हमारा नाम है की की नहीं ये भी मालूम पड़ जाए ।
- अगर हमारे नाम का मनरेगा का जॉब कार्ड ऑनलाइन मिल जाए तो हमको भी 1000 रुपए मिल जाए ।
Manrega Job Card Suchi Mp को आसानी से कैसे पा सकते है जानकारी के लिए हमको सारे आर्टिकल को आसनी से पढ़ना होगा तभी हम Manrega Job Card Suchi Mp मे अपना जॉब कार्ड को डाउन लोड कर सकते है ।
कैसे निकले ऑनलाइन जॉब कार्ड
हमको मनरेगा का जॉब कार्ड निकालना है तो उसके लिए जाना होगा मनरेगा की वैबसाइट पर जिसका लिंक क्लिक करने पर खुलेगा
- जैसे ही मनरेगा की वैबसाइट खुलेगी हमारे सामने report नामक ऑप्शन खुलेगा
- जिसमे नीचे देखने पर jobs कार्ड नामक ऑप्शन मिलेगा
- जब इस पर क्लिक करते है तो हमारे सामने सभी राज्यो के नाम सहित लिस्ट सामने आ जाएगी
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2020-JAN SUCHANA PORATAL 2019-JAN SUCHANA PORATAL 2020
मनरेगा जॉब कार्ड सूची मध्यप्रदेश कैसे निकलेगी
जब हम नरेगा की सरकारी वैबसाइट के होमपेज पर रिपोर्ट के ऑप्शन को देखेगे तो नीचे लिखे जॉब कार्ड पर क्लिक करेगे
- जॉब्स कार्ड पर क्लिक करते ही state की सूची आ जाएगी l
- जिसमे हमको Madhyapradesh का नाम मिलने पर क्लिक करना है।
- स्टेट पर क्लिक करने के बाद एक नया पन्ना खुल जाएगा l
- जिसमे report नामक खाने बने होगे l
- इन खानो मे पहला खाना फाइनेंसियल इयर मे जॉब कार्ड की साल लिखनी है जैसे की 2019-20
- इसके बाद जिला चुनना है जिस जिले मे हम रहते है।
- जब जिले का नाम कॉलम मे आ जाए तो ब्लॉक और पंचायत को भी चुनना होगा l
- इसके बाद प्रोसेस पर क्लिक कर देगे l
इस प्रोसेस को अपनाकर आसानी से जॉब कार्ड को download कर लिया जाता है । जिससे मजदूर को अपना मनरेगा का जॉब कार्ड किसी भी ऑफिस मे चक्कर लगाये बिना मिल जाता है ।
इस तरह से download किया गया जॉब कार्ड सभी जगह मान्य होता है उसका प्रिंट कही पर भी योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर लगा सकता है ।
अपने नाम का मनरेगा जॉब कार्ड निकालना
अब जो लिस्ट सामने आएगी वो हमको अपने जिले की पंचायत की होगी जिसमे हमे जॉब कार्ड नमबर की लिस्ट download हो जाएगी
इस download हुई लिस्ट मे अपना नाम खोजेगे और जॉब कार्ड number पर ज्यो की क्लिक करेगे नाम सहित मनरेगा जॉब कार्ड हमारे सामने आ जाएगा जिसको प्रिंट कर लेगे

लाभकारी योजनाए जिनको जानना आवश्यक है
इस आर्टिकल के जरिये आप सभी राज्यो माँ मनरेगा जॉब्स कार्ड निकाल सकते है इसलिए मजदूरो की मदद करने के लिए इस आर्टिकल को शेयर करे
जिससे की इस कोरोना संकट मे मजदूर अपना अपना मनरेगा का जॉब कार्ड की जानकारी ले कर प्रिंट कर सके साथ ही मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को ले सके
- मनरेगा जॉब कार्ड सूची निकालना
- जॉब कार्ड हर राज्य का आसानी से निकाल सकते है ।
जैसा की जब आसानी से श्रमिक को उसको आसानी से मनरेगा जॉब कार्ड मिल जाता है तो उसको अन्य योजनाओ मे भी लाभ लेने मे कोई दिक्कत नहीं आती है क्योकि उसके जरिये मनरेगा का जॉब कार्ड प्रिंट लेकर आसानी से लगा दिया जाता है ।