Advertisement

9000 रूपये पेंशन जीवन बीमा योजना

Advertisement

9000 रूपये पेंशन जीवन बीमा योजना,पेंशन मिलेगी 9000 रूपये LIC से जाने क्या है योजना

9000 रूपये पेंशन जीवन बीमा योजना

जीवन बीमा योजना (LIC)

जीवन बीमा का मतलब क्या है कोण लेता है जीवन बीमा यानि की कोन करता है जीवन बीमा कैसे लिया जाता है इस योजना में आम जान को क्यों विशवास है।

Advertisement

जैसा की जीवन बीमा का अर्थ लिया जाता है की व्यक्ति के जीवन पर आने वाले जोखिम को जो सहन कर सके। जो व्यक्ति के रहने या न रहने पर भी उसकी जिम्मेवारी को निभाने में उसके परिवार की सही सही समय पर मदद कर सके इस कारन से जीवन बीमा को जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी उच्चारण से सम्बोधित किया जाता है।

जीवन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए समय समय पर जीवन बीमा की क़िस्त को भरते रहना चाहिए जिससे की कोई भी व्यक्ति को बीमा लाभ लेने में दिक्कत नहीं आये l

हर व्यक्ति को लाभ पाने के लिए अपनी आयु के अनुसार जीवन बीमा की पोलोसी को ले लेना चाहिए l

Advertisement

जीवन बीमा कैसे लिया जाता है

जीवन बीमा निगम जिसको आम बोली भाषा में lic कहते है जिससे आम जन हो या विशिष्ट जन सबको बीमा दिया जाता है

जिसको हम जीवन बीमा के नाम से जानते है जैसा की इस को करने के लिए हम जीवन बीमा एजेंट से भी घर बैठे सुविधा ले सकते है जैसे की जीवन बीमा की देश भर में अनेको शाखाये भी है जिनके जरिये जीवन बीमा की पोलोसि को बेचा जाता है। जैसे की नवजात बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति का भी बीमा किया जाता है।

  • जीवन बीमा लेने के लिए हर अपनी आयु के अनुसार बीमा प्रीमियम कहते है
  • जमा करनी होती है।
  • महीने ,तीन महीने ,छह महीने साल की बीमा क़िस्त बीमा लेने वाले को भरनी होती है।
  • बीमा बीमा कार्यालय के जरिये आवेदन फॉर्म को भर कर अपने हस्ताक्षर कर जमा करना होता है।
  • इस फॉर्म में आवेदक अपना फोटो लगाते है साथ ही अपने पहचाने के लिए आधार कार्ड ,पहचान पत्र ,पेन कार्ड आदि भी लगाना होता है।
  • जीवन बीमा करने वाले व्यक्ति को अपने स्वास्थय और अपने परिवार जान की जानकारी देनी होती है।
  • साथ ही बीमा धारक व्यक्ति एक अपना उत्तर अधिकारी भी नियुक्त करता है। जो उसके परिवार का सदस्य होता है।
  • जैसा की नोमनी में आवेदक की पत्नी का नाम ही ज्यादातर दिया जाता है।

जीवन बीमा योजना

जीवन बीमा योजना के अनेको प्लान इस समय मिल रहे है जैसा की कुछ प्लान तो ऐसे है जिनको हम हर तीन माह में छह माह में साल में क़िस्त भर कर ले सकते है

Advertisement

लेकिन कुछ प्लान ऐसे है जिनको हम केवल एक बार की क़िस्त जिसको एक मुश्त क़िस्त नाम से जानते है क़िस्त देकर ले सकते है जिनमे मुख्यता पेंशन प्लान आते है।

  • जीवन बीमा का पेंशन प्लान एक ऐसा पालन जिसको लेने पर व्यक्ति अपने बुढ़ापे में भी पेंशन पा सकता है।
  • जहां पेंशन पाने का अधिकार केवल सरकारी कर्मचारी अपना अधिकार मानते थे
  • लेकिन अब जीवन बीमा ने हर आम जन को पेंशन पाने अधिकार दे दिया है।
  • आम जन अब एक मुश्त क़िस्त ऐडा कर अपने बुढ़ापे में पेंशन पाने का लाभ ले सकते है।

जीवन शांति बीमा योजना (Jivan shanti beema yojana )

जीवन बीमा की एक ऐसी पोलोसि है जिसमे एक मुश्त क़िस्त जमा की जाती है और पेंशन के रूप में आजीवन 9000 रूपये महीने का पा सकते है। 17 सितम्बर 2018 की जीवन शांति पॉलसी से अनुसार इसमें एक साथ ५ लाख तक की राशि जमा कर सकते है जिसमे बाद में बीमा धारक को 9000 रूपये की हर माह की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

इसमें जीवन शांति पोलोसि लेने वाले बीमा धारक 5 ,10 ,15 साल के बाद भी पेंशन ले सकते है जिसमे आवेदक जितना अधीक देरी से पेंशन लेंगे उतना अधिक लाभ आवेदक को मिलेगा।

  • lic का जीवन शांति प्लान एक नॉन मार्किट लीक्ड प्लान है जिसमे एक तरह से गारंटेड रिटर्न्स मिलता है।
  • इस पोलोसि को आप अपने माता पिता या भाई बहन के साथ भी ले सकते है।
  • इस जीवन शांति प्लान को 850 प्लान के नाम से जाना जाता है।

जीवन शांति के लाभ

इस योजना में बीमा लेने वाले को बड़ा लाभ ये है की इसको लेने के तुरंत बाद भी पेंशन को चालू कराया जा सकता है

  • यदि आप की आयु ३५ साल है तो भी पेंशन को तुरंत चालू किया जा सकता है
  • इसके बाद ५ साल या १० साल बाद भी पेंशन ली जा सकती है।
  • इसके आलावा १५ से २० साल बाद भी पेंशन ले सकते है।
  • इस प्लान पर ब्याज दर 8 .79 % से 21 .6 % सालाना तक मिलती है।
  • पोलोसि लेने के लिए कम से कम 1 .5 लाख से 5 लाख तक तक का निवेश किया जा सकते है।
  • पोलोसि के लिए 10 लाख या अधिक का भी निवेश किया जा सकता है।

कोन ले सकता है जीवन शांति पोलोसि को

इस पोलोसि को लेने के लिए कम से कम ३० साल की आयु का होना आवशयक है। अगर पेंशन तुरंत लेना है तो 85 साल की आयु का होना चाहिए डिफरेंट प्लान के लिए आयु 79 होनी चाहिये

lic ने इसके लिए 10 तरह के विकल्प दिए है।

  • पोलोसि को ऑनलाइन भी ले सकते है।
  • lic की इस पोलोसि को ऑफ लाइन भी ले सकते है एजेंट के जरिये भी ले सकते है।
  • इस योजना में अगर 10 लाख जमा करते है तो हर महीने में 17500 रूपये तक मिल सकते है
  • इस मिलने वाली 17500 रूपये की क़िस्त को मासिक , त्रेमासिक ,छः माहि के रूप में भी ले सकते है।

जीवन बीमा की जीवन शांति प्लान को लेकर कोई भी पेंशन ले सकते है एक निश्चित राशि की जिससे की आम जन को बुढ़ापे में कोई भी दीककत नहीं आती है और बीमा धारक के बैंक खाते में आसानी से पेंशन की राशि भी पहुंच जाती है।

Advertisement

जीवन बीमा – Lic

बीमा की सरकारी वेबसाइट लिंक

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *