रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020,INDIA RASAN CARD ,खाद्य रासन कार्ड योजना ,एक देश एक कार्ड योजना 2020,रासन योजना
भारत जैसे विशाल देश जहा भोगोलिक विषमताए हो वहा पर संशाधनों का समान रूप से
वितरण कैसे हो इशके लिए देश सरकारो ने सबसे पहले लोगो के परिवारों के सदस्य सहित सही सही आकडा लेने के लिए एक कार्ड बनाया जिसको परिवार के मुखिया के नाम से जाना गया ईश कार्ड को ही रासन कार्ड का नाम दिया गया जैसा की आप को याद हो यही रासनकार्ड पहले चुनाव के दोरान वोट डालने के लिए आम आदमी की पहचान बना था
- अब बात आई की सबको समान रूप से खधान्न मिले तो इशमे बड़ी भूमिका निभाई गयी।
- रासन कार्ड ने इशके जरिये ही लोगो के परिवार के सदस्यो की सख्या का सही सही आकलन हो पाया ।
- और खाधाय विभाग को सही सही रूप से अनाज ,चीनी,चाय ,चावल ,केरोशीन जैसे आवश्यक पदार्थो को बाटने मे सरलता हुई।
- रासन मे साहूकारों की भागीदारी
रासन योजना
- क्योकि ये जीवन के आवश्यक खाधान्न जब के शाहूकारों के हाथ लग जाते तो आम जन को जीने का भोजन भी आसानी से नहीं मिल पाता । इशलिए यही राशन कार्ड आगे चलकर आम आदमी की पहचान का आधार बने पहचान कार्ड बनाने मे उपयोग किया गया लेकिन अब भी राशन कार्ड मे कुछ कमिया थी जैसा की जो परिवार है ही नही उनका भी कुछ लोगो ने फर्जी तरीको से राशन कार्ड बनवाया और फायदा उठाया जिशशे आम जन के हक जैसे राशन की हानी हुई तो ईश कमी को दूर करने के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बनाये जाने लगे जो की होने वाली धोखाधड़ी को रोकने मे काम आये जिनमे लोगो को राशन भी अगूठा लगाकर बायोमेट्रिक पद्धति के आधार पर दिया जाने लगा और आम जन के राशन वितरन की धाधली को रोका गया
http://64.227.176.89/मानव-अधिकार-आयोग-शिकायत-क/
डिजिटल राशन कार्ड योजना
अब बात आई की घुमंतू श्रमिक परिवारों को जो की लगभग साल भर घरो से बाहर रहकर अपनी रोजी रोटी कमाते है और अपने हक के राशन तथा अन्य लाभार्थी योजनाओ को ले नहीं पाते है तो ईश समस्या के लिए सरकारो ने एक योजना का खाका तैयार कियाउसको नाम दिया है एक राष्ट्र एक कार्ड योजना ।
http://64.227.176.89/पीएम-सम्मान-निधि-चोथी-किस/
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना
- ईश योजना का उद्देश्य है की आम जन चाहे अपने राज्य मे निवाश करे या बाहर
- उनको वे सारी राशन की वस्तुए मिल सके।
- जो वे घर रहकर ले पाते और वे सारी योजनाये भी जोराज्य सरकारो ने उनके कल्याण के लिए चलायी थी ।
- इशलिए संभावित आने वाले जून 2020 मे इनकी शुरुवात होगी जिशशे की सब जन को
- खाध्य विभाग की खाध्यान्न सामग्री दुशरे राज्य मे भी मिल सके
- ईश बहु आयामी योजना को ONE NATION ONE CARD YOJANA के नाम से भी जाना जायेगा
https://food.raj.nic.in/
योजना किन किन राज्यो मे
- आंध्र प्रदेश
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- तेलगाना
- राजस्थान
- हरियाणा
- कर्नाटक
- केरल
- गोवा
- झारखंड
- मध्य प्रदेश
- त्रिपुरा

ONE NATION ONE CARD BENEFIT

- उसे पहला घुमंतू श्रमिकों को उनका राशन कही पर भी मिल सकेगा
- वे सभी योजनाओ का लाभ ले सकेगे जो राज्य सरकार ने चला रक्खी है । जैसे स्वस्थ्य योजना
- एक शहर से दुशरे शहर मे काम करने वाले लोग भी अपना राशन कार्ड बनवाने मे
- भागीदारी लेगे जिशसे जनमत का और जनशंखयकी डाटा शुध्द होगा और योजनाओ
- मे होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और देश की उन्नति होगी ।
- सब रासन कार्ड वाले 12 राज्यो मे कही पर भी अगूठा लगा कर EPOS MACHINE
- के जरिये बिना कोई कानूनी या सिफ़ारिश के अपने हक का राशन ले सकेगे
- राशन डीलरो की भी धाधली समाप्त हो जयेगी
- आधार कार्ड से नया राशन कार्ड यानी कह की ई राशन कार्ड बनेगा जिशके कारण लोगो
- को योजनाओ का लाभ शीघ्र अति शीघ्र मिल पाएगा और कागजी करवाही समाप्त हो जयेगी ।
एक राशन कार्ड योजना लाभ
जैसा की अब एक देश एक रासन कार्ड की सुरुवात हो चुकी है जिसके कारण काफी सरकारी नौकरी करने वाले लोगो के रासन लेने की भी जानकारी सामने आयी है जो आधार कार्ड के वेरिफिकेशन होने पर सामने आया है की सरकारी नौकरी वाले लोग जो की खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं आते है।
फिर भी वे रासन ले रहे थे अब एक देश एक रासन कार्ड योजना में सबका आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो रहा है जिसमे जानकारी सामने आ रही है की खाद्य सुरक्षा के योग्य न होने के बाद भी कुछ लोगो हर महीने रासन ले रहे थे।
राशन कार्ड योजना हाई कोर्ट आदेश
जैसा की कोरोना महामारी मे सबको खाने के लिए रोटी मिल सके इसके लिए देश के हाई कोर्ट ने भी आदेश दिया हाई की मजदूरो को जल्द से जल्द एक राशन कार्ड एक देश योजना के अनुसार काम हो और उनको जहा पर वे निवास या काम कर रहे है ।
उस स्थान पर ही एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ मिलना चाहिये जिससे की श्रमिक वर्ग को कही पर भी लोक डाउन हो जाने पर आसानी से राशन मिल पाये उनको खाने की समस्या का सामना न करना पड़े ।