रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020

रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020,INDIA RASAN CARD ,खाद्य रासन कार्ड योजना ,एक देश एक कार्ड योजना 2020,रासन योजना

भारत जैसे विशाल देश जहा भोगोलिक विषमताए हो वहा पर संशाधनों का समान रूप से

वितरण कैसे हो इशके लिए देश सरकारो ने सबसे पहले लोगो के परिवारों के सदस्य सहित सही सही आकडा लेने के लिए एक कार्ड बनाया जिसको परिवार के मुखिया के नाम से जाना गया ईश कार्ड को ही रासन कार्ड का नाम दिया गया जैसा की आप को याद हो यही रासनकार्ड पहले चुनाव के दोरान वोट डालने के लिए आम आदमी की पहचान बना था

  • अब बात आई की सबको समान रूप से खधान्न मिले तो इशमे बड़ी भूमिका निभाई गयी।
  • रासन कार्ड ने इशके जरिये ही लोगो के परिवार के सदस्यो की सख्या का सही सही आकलन हो पाया ।
  • और खाधाय विभाग को सही सही रूप से अनाज ,चीनी,चाय ,चावल ,केरोशीन जैसे आवश्यक पदार्थो को बाटने मे सरलता हुई।
  • रासन मे साहूकारों की भागीदारी

रासन योजना

  • क्योकि ये जीवन के आवश्यक खाधान्न जब के शाहूकारों के हाथ लग जाते तो आम जन को जीने का भोजन भी आसानी से नहीं मिल पाता । इशलिए यही राशन कार्ड आगे चलकर आम आदमी की पहचान का आधार बने पहचान कार्ड बनाने मे उपयोग किया गया लेकिन अब भी राशन कार्ड मे कुछ कमिया थी जैसा की जो परिवार है ही नही उनका भी कुछ लोगो ने फर्जी तरीको से राशन कार्ड बनवाया और फायदा उठाया जिशशे आम जन के हक जैसे राशन की हानी हुई तो ईश कमी को दूर करने के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड बनाये जाने लगे जो की होने वाली धोखाधड़ी को रोकने मे काम आये जिनमे लोगो को राशन भी अगूठा लगाकर बायोमेट्रिक पद्धति के आधार पर दिया जाने लगा और आम जन के राशन वितरन की धाधली को रोका गया

http://64.227.176.89/मानव-अधिकार-आयोग-शिकायत-क/

डिजिटल राशन कार्ड योजना

अब बात आई की घुमंतू श्रमिक परिवारों को जो की लगभग साल भर घरो से बाहर रहकर अपनी रोजी रोटी कमाते है और अपने हक के राशन तथा अन्य लाभार्थी योजनाओ को ले नहीं पाते है तो ईश समस्या के लिए सरकारो ने एक योजना का खाका तैयार कियाउसको नाम दिया है एक राष्ट्र एक कार्ड योजना ।

http://64.227.176.89/पीएम-सम्मान-निधि-चोथी-किस/

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना

https://food.raj.nic.in/

योजना किन किन राज्यो मे

रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020

ONE NATION ONE CARD BENEFIT

रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020

एक राशन कार्ड योजना लाभ

जैसा की अब एक देश एक रासन कार्ड की सुरुवात हो चुकी है जिसके कारण काफी सरकारी नौकरी करने वाले लोगो के रासन लेने की भी जानकारी सामने आयी है जो आधार कार्ड के वेरिफिकेशन होने पर सामने आया है की सरकारी नौकरी वाले लोग जो की खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं आते है।

फिर भी वे रासन ले रहे थे अब एक देश एक रासन कार्ड योजना में सबका आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो रहा है जिसमे जानकारी सामने आ रही है की खाद्य सुरक्षा के योग्य न होने के बाद भी कुछ लोगो हर महीने रासन ले रहे थे।

राशन कार्ड योजना हाई कोर्ट आदेश

जैसा की कोरोना महामारी मे सबको खाने के लिए रोटी मिल सके इसके लिए देश के हाई कोर्ट ने भी आदेश दिया हाई की मजदूरो को जल्द से जल्द एक राशन कार्ड एक देश योजना के अनुसार काम हो और उनको जहा पर वे निवास या काम कर रहे है ।

उस स्थान पर ही एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ मिलना चाहिये जिससे की श्रमिक वर्ग को कही पर भी लोक डाउन हो जाने पर आसानी से राशन मिल पाये उनको खाने की समस्या का सामना न करना पड़े ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *