Advertisement

Sbi Loan Yojana

Advertisement

Sbi Loan Yojana-अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर,किसानो को मिलेगा लोक डाउन मे लोन क्या है बड़ी खबर

किसान लोन योजना

Sbi Loan Yojana-अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर : देश मे अगर किशि वर्ग को

Advertisement

लोन मिलता है तो वो है किसान वर्ग जिसमे किसानो को पीएम किसान योजनाओ का

सबसिडी वाला लोन मिलता है। किसान को लोन देकर ही खेती के लिए प्रोत्साहित करना ही अहम बात है किसान को लोन बैंक देती है जैसा की किसान लोन योजना का मुख्या आधार खेती को माना जाता है खेती की जमीन किसके नाम है के आधार पर किसानो को एक लोन कार्ड भी बैंक बना देता है जिसको किसान क्रेडिट कार्ड का नाम दिया है। इस कार्ड के जरिये किसान को हर बैंक लोन दे देता है जो भी सरकार की पोलोसी के अनुसार चलता है।

  • जैसा की किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण कर लेने पर
  • केसीसी 14 दिन मे बना दिया जाता है।
  • सबसे पहले किसान को अपने आधारकार्ड से अपने लघु किसान होने का प्रमाण
  • बतोर पीएम किसान मे पंजीकरण करना होता है।
  • इसके बाद किसानो को केसीसी बैंक के जरिये बन जाता है ।
  • जैसा की किसानो ने को केसीसी पर 1.60 लाख से 3 लाख तक का लोन
  • देने का निर्देश पीएम किसान योजना मे दे रक्खा है।
  • इसमे किसान को की जाने वाली फसल के अनुसार लेखपाल के जरिये बताए खर्च का लोन मिल जाता है।
  • जो किसान को किशि भी सरकारी बैंक से दे दिया जाता है जहा किसान अप्लाई करता है।

Sbi Loan Yojana-अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

जैसा की किसान अब लोक डाउन के कारण अपनी केसीसी की किस्तों को भी अदा नहीं कर पा रहा है साथ ही

Advertisement

फसल भी नहीं बिक कट पा रही है क्योकि लोड डाउन के कारण श्रमिक नहीं मिल पा रहे है जिसके कारण किसान फसल के तेयार होने पर भी बेच नहीं पा रहा है।

  • अब किसान के पास एक विकल्प बचा है वो है एसबीआई एग्री गोल्ड लोन स्कीम
  • इस योजाना से लोक डाउन के कारण ही लगभग 5 लाख किसान फायदा ले चुके है।
  • इस योजना मे लोन लेने के लिए केवल आपकी भूमि की फर्द के साथ
  • सोने के जेवर देकर लोन ले सकता है।
  • इस योजना मे ब्याज एसबीआई के जरिये 9.95 फीसदी छ माही के रूप मे लिया जाता है।
  • इस लोन लेने के लिए भूमि किसान के अपने नाम होनी चाहिए
  • लोन के लिए किशि भी ग्रामीण शाखा पर जाकर इसे अप्लाई किया जा सकता है।
  • एसबीआई के योनो app से भी किसान इस लोन का आवेदन कर सकता है।
  • एग्री गोल्ड लोन योजना मे किसान को किशि तरह का शुल्क नहीं देना होता है ये जानकारी भी वैबसाइट पर है ।
  • एसबीआई की सरकारी वैबसाइट का लिंक https://sbi.co.in/web/agri-rural/home कर अप्लाई करे एंग्री गोल्ड loan

किसान के पास ट्रैक्टर होने पर लोन

किसान के पास अपने नाम भूमि न होने पर भी इस लोन को अप्लाई किया जा सकता है ।

Sbi Loan Yojana
Sbi Loan Yojana
  • जैसा की माने किसान के नाम पर कोई ट्रैक्टर है तो वह उसके डोकोमेंट के साथ गोल्ड के जेवर देने पर लोन मिल जाता है।
  • इस एंग्री गोल्ड लोन को किसान को देने मे भी कुछ शर्त जुड़ी है जैसे की
  • किसान के जरिये दिया गया सोना कितना है उसका मूल्य कितना है बाजार मे
  • जब बैंक इस बात का आकलन जांच के जरिये कर लेता है ।
  • तो उसको गोल्ड के दाम के आधार पर लोन राशि दी जाती है।

Sbi की सरकारी वैबसाइट जिस पर लोन अप्लाई करते है https://sbi.co.in/web/agri-rural

कर सकते है ।

किसान लोन लाभ

किसान बैंक से लोन आसानी से मिल जाने कारण कोई भी महँगी से महँगी उंगा सकेगा जिससे किसान की आय में भी इजाफा होगा

Advertisement

किसान आसानी से खेती के सभी के सभी उपकरण भी खरीद कर उपयोग में ले सकेगा SBI लोन योजना का सभी के सभी किसान लाभ ले सकते है क्योकि सभी गांव में SBI की शाखा है। लोन योजना में किसानो को अधिक कागजी कारवाही भी नहीं करनी होती है।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये लोक डाउन मे किसान को लोन योजनाओ की जानकारी होनी चाहिए जैसा की इस लोकडाउन मे

लगभग 5 लाख किसानो ने एसबीआई का एंग्री गोल्ड लोन लिया है जिसके कारण उनको अपने आर्थिक हालत से लड़ने मे मजबूती मिली है अधिक लोन की जानकारी के लिए एसबीआई की शाखा मे सम्पर्क करे साथ ही इस आर्टिकल को शेयर कर किसानो को लोन योजना की जानकारी देवे ।

किसान जायदातर योजनाओ की जानकारी नहीं ले पाते है जिसके कारण सरकारी मिलने वाली सबसिडी से वंचित हो जाता है किसान तक हर योजना को पहुचाने के लिए पंचायत समिति मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाना चाहिए ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *