श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020 ,स्कॉलर्शिप योजना
योजना – भवन निर्माण निर्माण कारीगर जिनके पास बच्चे को पढ़ाने के
लिए पैसो का अभाव होता है इसलिए सरकार ने एक योजना चलायी जिसको नाम दिया गया राजस्थान श्रमिक छात्रवृति योजना जिसमे कक्षा 1 से लेकर उच्च कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते है । जिसमे श्रमिक परिवार के स्टूडेंट को ऑनलाइन फोरम भर्ना होता है अपनी स्कॉलर्शिप योजना का कोनसे साल मे कोनसी क्लास मे पढ़ रहा है की पूरी जानकारी देनी होती है जिसमे सबसे पहले जरूरी है की केवल भवन निर्माण से जुड़े लोग ही आवेदन कर सकते है जो छात्र वर्ष 2020 की योजना मे शामिल होना चाहते है उनको पूरी जानकारी देने का प्रयास किया जा रह है ।
- किस किस छात्र और छात्रा को कितनी राशि मिलेगी ।
- क्या क्या योग्यता के डोकोमेंट्स की जरूरत होगी ।
- 6 से 8 तक के छात्र को मिलने वाली राशि क्या है ।
- आईटीआई के छात्र को क्या श्रमिक छात्रवृति मिलेगी ।
- स्नातक को कितनी श्रमिक छात्रवृति का लाभ मिलेगा ।
- पोस्ट ग्रेजुवेट को क्या क्या मिल पाएगा ।
श्रमिक स्कॉलर्शिप योजना से मिलने वाली राशि का विवरण इस तरह से है । जो की छात्रों की मिलते है ।
- क्लास 6 से 8 वी तक छात्रों को 8000 रुपए मिलते है ।
- कक्षा 9 से 12 वी तक को 9000 की राशि दी जाती है ।
- आईटीआई करने पर साल के 9000 रुपए मिलते है ।
- डिप्लोमा करने वालों को 10000 की राशि श्रमिक छात्रवृति दी जाती है ।
- स्नातक जो की जनरल से करते है को तेरह हज र की राशि दी जाती है ।
- स्नातक जी की व्यावसायिक विषय से करते है उनको 18 हजार की राशि मिलती है ।
- पोस्ट ग्रेजुएसन जनरल वालों को 15 हजार की श्रमिक छात्रवृति मिलती है ।
- पोस्ट ग्रेजुएसन व्यवसायिक से करने पर 23 हजार की स्कॉलर्शिप मिलती है ।
लड़कियो को मिलने वाली श्रमिक छात्रवृति योजना की राशि इस प्रकार है ।
जैसा की छात्राओ की राशि को कुछ बड़ा कर दिया जाता है जैसा की श्रम विभाग के अनुसार जो आकडे है है
- जिसमे कक्षा 6 से 8 तक को 9000 रुपए की राशि ।
- कक्षा 9 से 12 तक के को 10हजार ररुपए की राशि ।
- आईटीआई की छात्र को भी 10 हजार की सहायता मिलती है ।
- इशी ठहर से स्नातक करने वाली छात्रा को जो जनरल से करती है 15 हजार और व्यावसायिक की स्नातक को 20000 रुपए मिलते है ।
- पोस्ट ग्रेजुएसन को जनरल से 17 हजार और व्यवसायिक को 25 हजार रुपए मिलते है ।
राजस्थान के छात्र छात्राओ को क्या क्या पात्रता होनी चाहिए की वो अपनी श्रमिक छात्रवृति का आवेदन कर सके जो इस प्रकार है।
- आवेदन करने वाले छात्र के माता या पिता कम से कम छ माह से श्रमिक बतोर काम करने वाले होने चाहिए।
- जैसा की श्रमिक भवन निर्माण या खानो और बीड़ी के कारखानो मे काम करने वाले ।
- श्रमिक परिवार किशि तरह का आयकर न अदा करता हो ।
- साथ मे श्रमिक छात्रवृति योजना के अवावा किशि अन्य स्कॉलर्शिप योजना का फायदा न लेता हो ।
- श्रम विभाग की सरकारी वैबसाइट है का लिंक है क्लिक here
- आगे की जानकारी के लिए पढे अगले पेज मे श्रमिक स्कॉलर्शिप फोरम ऑनलाइन कैसे करे।
JAN-SUCHAN POTAL 2020- जन -सूचना पोर्टल 2020 क्या है ?

आम मजदुर को श्रमिक छात्रवृति का लाभ मिल सके इसके लिए सभी शर्तो के अनुसार फॉर्म को भरना जरुरी है।
यदि कोई जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो उसके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी श्रमिक विभाग से ले लेना चाहिए। जिससे की आवेदन में कोई भी गलती न हो पाये।