Advertisement

6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News

Advertisement

6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News,छठी किस्त पीएम किसान की मिलेगी बड़ी खबर

6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Milegi News

किसान जिसको अन्न दाता नाम से जाना जाता है अब उनको सरकार देने जा रही है पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त जैसा की किसान आसानी से पंजीकृत हो चुके है अपनी इस योजना मे उनको अब कुछ दिनो मे ही मिलने वाली है पीएम किसान की 2000 रुपए की राशि जिसको उनके खाते मे भेजा जाएगा 6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News

Advertisement

कैसे मिलती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

देश मे किसानो के लिए चलने वाली सबसे बड़ी योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसको pmksny के नाम से जाना जाता है । देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 के दिसंबर के महीने मे किसानो को इस योजना की सोगात दी गयी जिसके अनुसार लघु और सीमांत किसान जिनका आर्थिक स्तर गरीबी मे कट रहा है उनको समय समय पर लाभ दिया जा सके और उनको अन्य समृद्ध किसानो के साथ खड़ा किया जा सके 6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Milegi News

  • ऐसे किसान जिंनका सिचित क्षेत्र लगभग 2 हेक्टर है को शामिल किया गया है ।
  • किसान जो किसी तरह की कोई सरकारी पेंशन 10 हजार नहीं ले रहे है उनको भी लाभ मिलेगा
  • सरकारी नोकरी वाले किसान को इस योजना मे शामिल नहीं किया गया है ।
  • जिन्होने कोई भी मेयर ,एमएलए , एमपी का पद ले रखा है पीएम किसान योजाना के योग्य नहीं है।
  • किसान को भूमि के खसरा या खटोनी के दस्तावेज़ देने पर ही योजना लाभ मे शामिल किया जाएगा ।
  • योजना मे किसान के आधार कार्ड और बैंक खाता को ही किस्त राशि भेजने का आधार माना गया है ।
  • किसान को समय समय पर सूचना मिले इसके लिए मोबाइल नमबर पंजीकरण मे अनिवार्य किया गया है।
  • लाभ राशि को सीधा डीबीटी के जरिये ही किसान के खाते मे भेजा जाना तय किया गया है ।
  • महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
  • राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
  • Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
  • पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

पीएम किसान योजना मे ऑनलाइन रजिस्टेशन कैसे किया जाता है इसके लिए भी किसानो को बारी बारी अटल सेवा केंद्र की मदद ली जा रही है साथ ही किसान को उनके मोबाइल पर पीएम किसान अप्प भी गूगल प्ले स्टोर मे दिया जा रहा है ।

Advertisement

ऑनलाइन पीएम किसान

पीएम किसान योजना का लाभ किसान का अपने पंजीकरण के बाद ही मिल पाता है जैसा की किसान के पंजीकरण के लिए क्या क्या करना होगा इसके लिए देखेगे सारी जानकारिया

  • किसान को सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा l
  • इसमे दायी और किसानो के लिए Farmer Corner नामक ऑप्शन दिया गया है ।
  • जिसमे New kisan Registration का ऑप्शन दिया गया है नए किसान के पंजीकरण के लिए
  • जब किसान इस रजिस्टेशन पर क्लिक करता है तो पीएम किसान का आधार नमबर देने का ऑप्शन आता है l
  • जिसमे आधार कार्ड का नमबर देने के बाद केच्प को भर सबमिट करते है ।
  • जिसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि का फोरम खुल जाता है ।
  • इस खुले हुये फोरम मे किसान को अपना नाम पता , बैंक खाता ,
  • जमीन खसरा आदि की जानकारी देनी होती है ।
  • जब किसान इन सब की जानकारी के साथ अपना मोबाइल नमबर भी दे देता है तो
  • किसान का पंजीकरण का फोरम भर जाता है ।
  • अंत मे फोरम को सबमिट करने का ऑप्शन आ जाता है ।
  • जिसको सबमिट कर किसान आसानी से योजना मे पंजीकृत हो जाता है ।
  • जैसा की अब किसान का ऑनलाइन पीएम किसान योजना मे पंजीकरण हो गया है ।
  • किसान पीएम किसान सम्मान निधि राशि की किस्त सालाना 6000 रुपए लेने का हकदार हो जाता है ।

कब नहीं मिलती है किसान को पीएम किसान सम्मान निधि ऑनलाइन जाँचे

पीएम किसान योजना मे हालकी किसान को लाभ नहीं मिलेगा इसका पहला कारण है ।

किसान का फोरम भरते समय सूचना देने मे गलती करना l

Advertisement
  • सबसे पहले आधार कार्ड के नमबर देने मे भी किसान गलती कर देता है ।
  • जिससे किसान को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है ।
  • इसके बाद किसान के कई बार योजना मे बैंक के ifsc कोड भी गलत भरा जाता है।
  • इस कारण योजना लाभ नहीं मिल पाता है ।
  • सिचित भूमि के दस्तावेज़ मे अगर आधार कार्ड के अनुसार नाम नहीं है तो भी किसान लाभ नहीं मिल पाता है ।

किसान लाभ किस्त

कृषक को मिलने वाली किस्त मे किसान को जो किस्त मिलेगी उसको

पीएम किसन की छठी किस्त के रूप मे 2000 रुपए की राशि मिल पाएगी

  • कृषक को मिलने वाली राशि को किसान के खाते मे डीबीटी के जरिये भेजी जाती है ।
  • डाइरैक्ट बेनिफ़िट ट्रान्सफर किया जाता है किसान के खाते मे तकनीक के जरिये ।
  • किसान के खाते मे भी दस्तावेज़ के नाम समान होने पर आसानी से पैसा जमा किया जाता है ।
  • मजदूर श्रमिक कार्ड लिस्ट -Majdur Shramik Card List

पीएम किसान सम्मान निधि की 6 th किस्त जारी

पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जिसकी उम्मीद लघु किसान लगाए बैठा था अब किसान के खातो मे भेज दी गयी है जिसका पीएम किसान पोर्टल पर भी जारी कर दिया गया है जिसके जरिये किसान आसानी से जान सकते है की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को जारी किया जा चुका है जिन किसानो के भूमि के दस्तावेज़ ,बैंक खाता , आधार कार्ड आदि मे नाम समान है उनके खातो मे पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त अगस्त के महीने मे भेजी जा चुकी है

  • जो लघु और सीमांत किसान पंजीकृत हो चुके है पीएम किसान पोर्टल पर उनको छ्ठी किस्त का लाभ दिया जा चुका है ।
  • जो किसान सरकारी नोकरी आदि मे पाये गए है उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को फिजिकल वेरिफिकेशन के समय रोक दिया गया है ।
  • साथ ही जिन किसानो ने अब तक अपने सिचित भूमि से जुड़े दस्तावेज़ और बैंक से जुड़े दस्तावेज़ आदि नहीं अपलोड किए है।
  • उनको भी पीएम किसान किस्त का लाभ अभी नहीं दिया गया है ।
  • जिन किसान ने कोई जनप्रति निधि के पद पर काम किया जैसा की एमपी , एमएलए ,मेयर को भी लाभ नहीं दिया गया है ।

पीएम किसान न्यूज़ अपडेट

  • चुकी पीएम किसान पोरतल पर तो किसान कोई भी पंजीकृत हो गया था लेकिन फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद उनको लाभ से वंचित किया जा रहा है ।
  • जो किसान लघु किसान नहीं है या जिनहोने किशि भी तरह से योजना की शर्तो को नहीं माना है ।
  • देश के सभी लघू और सीमांत किसान जो आय कर के दायरे मे नहीं है लाभ अवशय दिया जा रहा है ।
  • बशर्ते उन्होने पीएम किसान पोरतल पर अपना पंजीकरण किया हो ।

पीएम मोदी का पीएम किसान किस्त को जारी किया गया है जैसा की किसान ने पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण की है उनको अब 2000 रुपए की किस्त को भेजा जा चुका है ।

आर्टिकल का उद्देशय

आर्टिकल के जरिये किसान को मिलने वाले छठी किस्त की जानकारी दी गयी है किसान लाभ लेने के लिए किसान को पीएम किसान योजना मे पंजीकरण कैसे होगा जानकारी दी गयी है ।

किसान के खाते मे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 2000 रुपये नहीं मिलने का कारण भी बताया गया है । इसके साथ किसान पंजीकरण मे गलती होने कारण भी बताया गया है।

6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News

Advertisement
Advertisement

1 thought on “6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *