Advertisement

सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020

Advertisement

सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020, श्रमिक कार्ड योजना -Delhi Govt Schem-प्रवाशी मजदूर योजना ,लेबर योजना

लोकडाउन मे मजदूरो को राहत योजना

सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन : मजदूर आदमी के लिए

Advertisement

लोक डाउन सभी परेशानीया लेकर आया जिसमे चाहे उसके खाने रहने की ऊपर से कोई सहायता नहीं मिल पाना ,क्योकि देखा जाए यो कोई सा भी राज्य हो सब जगह प्रवाशी मजदूरो को ही काम पर लगाया जाता है जैसा की इस लोक डाउन मे देखने को मिला की लोक डाउन के होते ही मजदूरो को अपने खर्चो की चिंता सताने लगी तो यातायात के साधन नहीं मिलने पर भी वो हिम्मत बनाकर पैदल ही चल दिये सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020

मजदूरो की दुखद घटना जिसमे मालगाड़ी ने 16 सोते हुये लोगो को अपने गाँव जाते समय काल का ग्रास बना दिया

सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020
सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020

मजदूरो को बड़ी सहायता करने मे जन समूहो ने भी खाना पानी भी दिया लेकिन चुकी और भी खर्चे होते है इसलिए अब मजदूरो की बड़ी सहायता करने जा रही है दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो मजदूर को मजदूर प्रवाशी योजना के जरिये 5000 रुपए की सहायता करने जा रही है।

Advertisement

आम मजदूर को अब पीएम गरीब योजना के जरिये 5 किलो गेंहू /चावल और एक किलो दाल भी दी गयी है लेकिन इसके अलावा भी मजदूर की नोकरी बनी रहे वो आसानी से कम किराए के मकान मे रह सके इसलिए पीएम मोदी ने आत्म निर्भर भारत योजना के जरिये 20 हजार करोड़ का बड़ा बजट जारी कर सभी छोटे मोटे उधोगों को संजीवनी देने का सच्चा और अच्छा प्रयास किया है

12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

पीएम मोदी आत्म निर्भर 200 सरकारी योजनाए

Advertisement

मजदूर जिनको मिलेगा 5000 रुपए का फायदा

सरकार ने अलग अलग मजदूरो के लिए राहत दी है जैसा की किशि राज्य ने अपने पंजीकृत मजदूर को 1000 रुपए दिये तो साथ मे नरेगा मे काम भी दिया नरेगा की मे मजदूरी भी बढ़ा दी गयी है

अब जैसा की दिल्ली मे मजदूरो को 5000 रुपए दिये जा रहे है उनकी लिस्ट इस तरह है।

  1. खाती का काम करने वाले बढाई
  2. भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक
  3. ग्राइन्दर मेन
  4. कंक्रीट मेन
  5. इलेक्ट्रिशियन
  6. फिटर मेन
  7. लोहार
  8. पम्प ऑपरेटर
  9. राजमिस्त्री
  10. वेल्डर
  11. कुली
  12. बेलदार
  13. टाइल्स स्टोन फिटर
  14. अन्य मजदूर वर्ग को भी सामील किया गया है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पहले भी अपने पंजीकृत मजदूरो को 5000 रुपए की सहायता दी है इस प्रोसेस को ही अब केजरीवाल सरकार आगे बढ़ा रही है जिससे की मजदूरो को अब 5000 रुपए कि सहायता मिल सकेगी

योजना मे शामिल होने क्या तारीख है

इस योजना मे सामील होने के लिए 15 मई 2020 से आवेदन शुरू होगे जो की 25 मई 2020 तक चलेगे सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020

  • आवेदन श्रम विभाग मे करना होगा जिसमे मजदूर का आधार कार्ड , बैंक बचत खाता ,फोटो भी लगाई जाएगी l
  • भरे हुये फोरम का सर्वे होगा की मजदूर का आवेदन करने वाला व्यक्ति मजदूर है की नहीं
  • उसके बाद ही मजदूर के खाते मे 5000 रुपए की राशि जमा की जाएगी l
  • मजदूर को लाभ उसके मजदूर के रूप मे रजिस्टर्ड होने के बाद ही मिल पाएगा l
  • 6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News
  • Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan
  • Atal Bhujal Yojana

पंजीकरण के डोकोमेंट

मजदूर के जो डोकोमेंट पंजीकरण मे लगेगे

  1. मजदूर का आधार कार्ड
  2. बैंक बचत खाता
  3. रागीन फोटो
  4. भरा हुआ श्रम विभाग का नाम जद फोरम
  5. मजदूर के मजदूरी करने का नियोक्ता प्रमाण पत्र

सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन

जैसा की मजदूर ये आवेदन अपने जानकारी के आधार पर ऑनलाइन भर सकता है लेकिन अधिक सुविधा के लिए इन्टरनेट के दुकान पर जाकर ही श्रम विभाग ,दिल्ली की वैबसाइट पर फोरम भरवाये ताकि आपके आवेदन मे कोई भी गलती की गुंजाइस न रहे

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करे HERE

जिससे आपको वेरिफिकेशन हो जाने पर मिलने वाले 5000 रुपए मे किशी तरह की कोई भी परेशानी न आए

योजनाए जिनको जानकार लाभ ले सकते है

प्रधानमंत्री संपर्क पोर्टल – PG Portal

सरकार दे रही है 5000 रुपए

लोकडाउन मे प्रवाशी मजदूर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 5000 रुपए की प्रवाशी मजदूर योजना का ऑनलाइन फोरम भर कर लाभ ले सकता है

जिससे प्रवाशी मजदूरो को अपने गाँव जाने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा उनकी बेरोजगारी मे कुछ मदद हो सके और पैदल जाने वाले कदम दिल्ली मे ही रूक जाए ताकि लोक डाउन समाप्ती के बाद श्रमिक काम के लिए मिल सके ।

कोरोना मजदूरी लाभ

देश में covid-19 वायरस के कारण अब अधिक लोगो के सामने मजदुरी की समस्या सामने आ रही है।

इसलिए राज्य सरकारों ने आम मजदुर को कोरोना लोकडाउन चलते बड़े स्तर पर आर्थिक सहायता का पॅकेज जारी किया है जिससे की बहार के राज्य के मजदुर काम न मिलने पर भी अगर वे राज्य सरकार के श्रम विभाग में पंजीकृत है तो आसानी से मिलने वाला लाभ राशि अपने खातों में ले सके।

  • कोरोना मजदूरी लाभ योजना सभी मजदूरों के लिए चली गयी है।
  • प्रत्येक राज्य अपने स्तर पर पंजीकृत श्रमिकों को लाभ दे रहा है।

जैसे जैसे श्रमिक अपना श्रम विभाग में पंजीकरण करा रहे है उनको लाभ की सहायता राशि बिना किसी सिफारिस के उनके बैंक के बचत खातों में पहुंच रही है।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल को मजदूरो को जानकारी हो जाएगी की दिल्ली सरकार ने मजदूरो को इस संकट काल मे लाभ देने के लिए कोनसी योजना चलाई है किस तरह योजना मे आवेदन कर सकते है कोनसे विभाग मे आवेदन किए जाएगे

मजदूरो को लाभ पाने के लिए कोनसे डोकोमेंट लगाने होगे कब मिल पाएगा उनको लाभ उनके बैंक खातो मे जान पाएगे आर्टिकल को अंत तक पढ़कर साथ ही इस आर्टिकल को शेयर कर भी बता सकते है सकते है अन्य मजदूरो को जानकारी

Advertisement

11 thoughts on “सरकार दे रही है 5000 रुपए -शुरू हो चुके है ऑनलाइन रजिस्टेसन -Majdur Yojana 2020”

  1. सर में एक मजदूर हू 4 महीने से घर पर बैठा हूं मेरी सहायता कीजिए कुछ रुपए मेरे खाते में भी डाल दीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *