5 लाख मिलेगे महिला को -अगर महिला है तो जाने बड़ी खबर , कैसे मिलेगा 5 लाख का लोन महिला को जाने पूरी जानकारी ,प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना -Pradhan Mantri Dhan Laxshmi 2020
महिला
जग जननी महिला ही है जो एक माँ के रूप मे संतान की देखभाल करती है तो एक पत्नी के रूप मे पति और उसके परिवार की ,बहिन के रूप मे अपने भाई की बड़ी कामयाबी की दुआ मगति है।
महिला ने ही कभी रानी झाँसी बनकर देश का स्वाभिमान बचाया है तो कभी पदमनी बनकर अपनी मर्यादा की रक्षा की है कभी इन्दिरा बनकर देश का विकास किया है तो कभी कल्पना चावला बनकर अंतरिक्ष को नापा है ।
इस योजना का आवेदन करने के लिए जिन डोकोमेंट्स की जरूरत होती है वो इस प्रकार है ।
लाभार्थी महिला की नागरिकता भारतीय होना सबसे पहली शर्त मानी गयी है।
सरकारी बैंक मे बचत खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड के जरिये खुला हो और लिंक भी हो
इसके साथ ही पेन कार्ड भी खाते से लिंक होना चाहिए
महिला पर किशी बैंक का लोन बाकी नहीं होना चाहिए
महिला का रंगीन पास पोर्ट फोटो होना चाहिए
एक चालू मोबाइल नमबर भी होना चाहिए
हाथ से फोरम भरकर आवेदन करना
महिला को जिले के समुदाय केंद्र पर से फोरम लेना होता है जिसमे महिला को अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार भरकर पता और पेन कार्ड नमबर भरना होता है साथ ही अपने बचत खाता और मोबाइल नमबर को भी भरना होता है।सभी कॉलम मे मनगी गयी जानकारी महिला को डोकोमेंट के सत्यापन सहित देनी होती है । ताकि सर्वे मे कोई भी त्रुटि न मिले कोनशा उधोग या व्यापार करेगी की जानकारी भी देनी होता है उसमे अपनी निपुणता से जुड़े अहम दस्तावेज़ भी सामील करने होते है।
अंत मे मय दस्तावेज़ भरे गए फोरम को जिला समुदाय केंद्र पर जमा करना होता है ।