Advertisement

बनेगा स्कूल फीस कानून -Banega School Fees Kanun

Advertisement

बनेगा स्कूल फीस कानून -Banega School Fees Kanun,स्कूल फीस योजना ,कोचिंग फीस योजना

आजकल आमजन का सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बना है वो है स्कूल फीस जैसा की सबको पता है देश भर में भी ये मुद्दा छाया रहा है की आमजन को लोक -डाउन के चलते हुए भी स्कूल की फीस देने का आदेश दिया गया।

Advertisement

जिसके चलते आमजन को कोई भी बात नहीं सूझ पा रही है जैसा की अब देश में कोरोना का संक्रमण कम रह गया है काम धन्धे शुरू हो गए है। न्यायायलय ने आमजन को ट्यूशन फीस ऐडा करने के आदेश दिए थे। फिर भी आमजन से बस किराया बढ़ा कर स्कूल और कोचिंग मनमर्जी की फीस वसूलने में लगे है।

ऐसे में आमजन को राहत देने के लिए अब विधायक बलजीत यादव ने आवाज उठाई है विधानसभा में की स्कूल कॉलेज और कोचिंग के जरिये वसूल की जा रही मनचाही फीस पर अंकुश लगाना चाहिए उन्होंने राजस्थान की विधान सभा में जो बाते कही वो इस प्रकार है

साथ ही ये बात भी कही की विदेशी कंपनियों के केम्पस इंटरव्यू भी सरकार आयोजित करने चाहिए जिससे की निजी कॉलेज कैंपस इंटरव्यू के नाम से फीस के अधिक पैसा न वसूल सके।

Advertisement
बनेगा स्कूल फीस कानून -Banega School Fees Kanun
बनेगा स्कूल फीस कानून -Banega School Fees Kanun

शिक्षा योजना

निःशुल्क शिक्षा पोर्टल से भी आवेदन करके राज्य सरकार के नियम अनुसार बच्चो की पढाई लिखाई बिना फीस के कराई जा सकती है।

जिसमे मार्च महीने के अंत में आवेदन किया जाता है। आमजन इस योजना को RTE योजना के नाम से भी जानती है।

  • अब सरकार सभी स्कूल पर भी RTE के जैसा कानून बना सकती है।
  • जिससे हर मजदुर का बच्चा भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आवेदन कर काम फीस में पढ़ पायेगा।
  • किसान भी किसी भी स्कूल में आसानी से अपने बच्चो को पढ़ा सकेंगे।

अब स्कूल के फीस लेने पर भी कानून बन जायेगा तो आम आदमी इस मॅहगाई मे भी बड़े स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा कर सकेगा।

Advertisement

जिस तरह सरकार ने शिक्षा के अधिकार कानून में बड़े स्कूल के 25 % सीटों पर गरीबो के बच्चो का एडमिशन तय किया है उसी तरह अब फीस पर भी कानून बनाने जा रहे है विधायक बलजीत यादव ने इस बात की चर्चा विधानसभा में की है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *