बनेगा स्कूल फीस कानून -Banega School Fees Kanun,स्कूल फीस योजना ,कोचिंग फीस योजना
आजकल आमजन का सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बना है वो है स्कूल फीस जैसा की सबको पता है देश भर में भी ये मुद्दा छाया रहा है की आमजन को लोक -डाउन के चलते हुए भी स्कूल की फीस देने का आदेश दिया गया।
जिसके चलते आमजन को कोई भी बात नहीं सूझ पा रही है जैसा की अब देश में कोरोना का संक्रमण कम रह गया है काम धन्धे शुरू हो गए है। न्यायायलय ने आमजन को ट्यूशन फीस ऐडा करने के आदेश दिए थे। फिर भी आमजन से बस किराया बढ़ा कर स्कूल और कोचिंग मनमर्जी की फीस वसूलने में लगे है।
ऐसे में आमजन को राहत देने के लिए अब विधायक बलजीत यादव ने आवाज उठाई है विधानसभा में की स्कूल कॉलेज और कोचिंग के जरिये वसूल की जा रही मनचाही फीस पर अंकुश लगाना चाहिए उन्होंने राजस्थान की विधान सभा में जो बाते कही वो इस प्रकार है
- स्कूल कॉलेज और कोचिंग ने मनचाहे फीस बना रखी है जहा पर आम मजदुर का बच्चा पढ़ ही नहीं सकता है।
- अनचाही फीस वसूलने वाले संस्थानों पर अंकुश लगाया जाये।
- इसके लिए एक सख्त कनु बनाया जाये।
- शिक्षा एक समाज सेवा है इस पर कानून बनाना ही चाहिए।
- जिससे देश में शिक्षा माफिया न पनपे।
- सरकार आम आदमी सोचकर शिक्षा बनाये।
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
- राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare
- Pm Garib Kalyan Rojgar Yojana
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
साथ ही ये बात भी कही की विदेशी कंपनियों के केम्पस इंटरव्यू भी सरकार आयोजित करने चाहिए जिससे की निजी कॉलेज कैंपस इंटरव्यू के नाम से फीस के अधिक पैसा न वसूल सके।

शिक्षा योजना
निःशुल्क शिक्षा पोर्टल से भी आवेदन करके राज्य सरकार के नियम अनुसार बच्चो की पढाई लिखाई बिना फीस के कराई जा सकती है।
जिसमे मार्च महीने के अंत में आवेदन किया जाता है। आमजन इस योजना को RTE योजना के नाम से भी जानती है।
- अब सरकार सभी स्कूल पर भी RTE के जैसा कानून बना सकती है।
- जिससे हर मजदुर का बच्चा भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आवेदन कर काम फीस में पढ़ पायेगा।
- किसान भी किसी भी स्कूल में आसानी से अपने बच्चो को पढ़ा सकेंगे।
अब स्कूल के फीस लेने पर भी कानून बन जायेगा तो आम आदमी इस मॅहगाई मे भी बड़े स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा कर सकेगा।
जिस तरह सरकार ने शिक्षा के अधिकार कानून में बड़े स्कूल के 25 % सीटों पर गरीबो के बच्चो का एडमिशन तय किया है उसी तरह अब फीस पर भी कानून बनाने जा रहे है विधायक बलजीत यादव ने इस बात की चर्चा विधानसभा में की है।