Advertisement

Aadhar Card Kaise Banvaye-आधार कार्ड कैसे बनवाए

Advertisement

Aadhar Card Kaise Banvaye-आधार कार्ड कैसे बनवाए,क्या करे आधार कार्ड बनवाने के लिए ,कैसे बनेगा आधार कार्ड

आधार कार्ड जैसा की आज की मुख्य मांग है कोई भी योजना मे अपना नाम लिखने के लिए या कोई भी पहचान से जुड़ी बात को बताने के लिए हमको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है जैसा की भारत सरकार की आज लेटेस्ट पहचान आईडी के रूप मे जानी जाती है ।

Advertisement

जैसा की आधार कार्ड के लाभ जानते है । जो इस प्रकार है

  • जैसा की सबसे पहला फायदा है आधार कार्ड मे हमारे बायोमेट्रिक डाटा भी इसमे मिल जाते है।
  • जिससे सबसे पहला लाभ है की किशी भी घटना दुर्घटना मे हमारा चेहरा खराब हो जाए
  • जिससे की हमारी पहचान न हो पाये तो आधार कार्ड के नमबर से पहचान हो जाती है ।
  • जैसे ही हमारे अंगूठे को स्केन कर हमारी पहचान हो जाती है ।
  • दूसरा आधार कार्ड को नेशनल आईडी के रूप मे पहचान मिल चुकी है ।
  • जैसा की वोटिंग के लिए भी आधार कार्ड का ही उपयोग होता है ।
  • जिसमे बैंक से जुड़े काम मे भी आधार कार्ड को ही मान्यता दी है ।
  • स्कूल के एड्मिशन मे भी बालक का आधार कार्ड मांगा जाता है ।
  • बीमा करवाते समय भी आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है ।
  • कोई भी शादी या किशी रजिस्टेशन मे भी आधार कार्ड का ही उपयोग किया जाता है ।
  • किशी भी रोगी को आसानी बायोमेट्रिक पहचान देने मे भी आधार कार्ड की ली जाती है ।
  • Adhar card seeding News

इस तरह से भारत देश मे आधार कार्ड की बहुत ही महत्व पूर्ण भूमिका है जिसके जरिये आम आदमी हो या वीआईपी सबको इसकी जरूरत पड़ती है। जिससे की सभी काम हो जाते है ।

आधार कार्ड कैसे बनेगा

कैसे बनेगा सबसे पहले हमको इस बात का उत्तर जानना जरूरी है जिससे की आसानी से हम अपना या किसी का भी आधार कार्ड बना सके ।

Advertisement
Aadhar Card Kaise Banvaye-आधार कार्ड कैसे बनवाए
Aadhar Card Kaise Banvaye-आधार कार्ड कैसे बनवाए
  • आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूर है आधार कार्ड का भर कर जमा करना ।
  • जैसा की आधार कार्ड फोरम हम आसानी से आधार कार्ड की वैबसाइट से download कर सकते है ।
  • आधार कार्ड फोरम का फोरम लेने के लिए सरकारी वैबसाइट जिसका लिंक uidai पर से ले सकते है ।
  • सबसे पहले इसके फोरम को प्रिंट आउट कर लेगे ।
  • जिसमे अपनी नाम पते से जुड़ी जानकारी भरी जाती है ।
  • साथ ही किसके पास क्या पुरानी आईडी है जैसा की वॉटर आईडी ,जन्म प्रमाण पत्र को लगाते है ।
  • जैसा इस भरे आधार कार्ड फोरम को आधार सेंटर मे जमा करना होता है ।
  • उसके बाद ही जिस व्यक्ति को अपना मशीन से बायोमेट्रिक स्कैन करना है हो पाता है ।
  • जैसा की मशीन से ही आखे ,अंगुलिया ,चेहरा स्कैन किया जाता है ।
  • जिससे पहले हमको एक टोकन भी लेना होता है ।
  • जो की आधार जनरेट करने की फीस होती है ।
  • जिसको आधार कार्ड सेन्टर के जरिये दिया जाता है ।
  • जिसके बाद ही कोई भी अपना आधार कार्ड मशीन पर डाटा अपलोड करा पाता है ।

जैसा की आधार कार्ड कहा बनवा सकते है जिससे की आसानी से हमको आधार कार्ड मिल सके इसके लिए आधार कार्ड का सेन्टर हमारे आस पास होता है जैसा की साधारणतया बैंक ,पोस्ट ऑफिस मे ही आधार कार्ड सेन्टर होता है ।

आधार कार्ड कब तैयार होता है ?

जैसा की हम जानते है की आधार कार्ड के सेंटर पर आसानी से अपनी जानकारी स्कैन करने के बाद सारा का सारा डाटा और आईडी सरकारी ऑफिस मे जाती है जहा पर उनका आकलन किया जाता है ।

  • जैसा की आधार कार्ड देश की पहचान पत्र का अहम हिस्सा है ।
  • इसके जरिये ये कहे की देश की नागरिकता भी जुड़ी है ।
  • आधार कार्ड से सभी बैंक आदि भी जुड़े होते है ।
  • इसको बनाने से पहले सरकारी विभाग भी व्यक्ति की दी गयी आईडी की पूरी जानकारी चेक करता है ।
  • कही आधार कार्ड बनवाने वाला व्यक्ति कोई दूसरे देश का तो नहीं है।
  • जिसके करना कोई भी बड़ी घटना हो सकती है ।

जब सारी की सारी बाते पूरी हो जाती है तो सरकारी ऑफिस आधार कार्ड के प्रिंट का आदेश देकर आधार कार्ड प्रिंटिंग को भेजता है जो प्रिंट होने के बाद डाक से उस व्यक्ति के पते पर भेज दिया जाता है जो बनवाता है ।

Advertisement

आधार कार्ड download कब होता है

जैसा की सरकारी ऑफिस के जरिये आधार कार्ड बना दिया जाता है जो आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर दिया जाता है जिसका आधार कार्ड बना दिया जाता है उसका मेसेज भी मोबाइल पर आ जाता है ।

  • आधार कार्ड के डाक से पहुचने पर देरी होने पर इसको download भी किया जाता है ।
  • इसको download करने के लिए सबसे पहले uidai की सरकारी वैबसाइट पर जाना होगा ।
  • जो की google मे डालने पर आएगी
  • जैसे ही uidai लिखेगे
  • जिससे आधार कार्ड की वैबसाइट सामने आ जाएगी
  • जिसमे अलग अलग ऑप्शन लिखे दिखाई देगे
  • जिसमे एक ऑप्शनMy Adhar आएगा आधार कार्ड download जिस पर क्लिक करना है ।
  • जिसके बाद आधार रजिस्टेशन के नमबर लिखना है ।
  • 12 अंक का uid नमबर डालना होगा जिसके बाद केच्प कोड़ भरा जायेगा ।
  • जिसके बाद रजिस्टर्ड नमबर पर ओटीपी जायेगा ।
  • otp को भरने के बाद फ़ाइल download हो जाएगी
  • जिसमे नाम के शुरू के अक्षर और जन्म का सन लिखा जायेगा ।
  • जिसके बाद आधार कार्ड कलर प्रिंट सामने आ जायेगा ।
  • Aadhar Card Kaise Banvaye-आधार कार्ड कैसे बनवाए

इस तरह से हम आसानी से आधार कार्ड का कलर प्रिंट ले लेगे । जो की डाक से आए आधार कार्ड के बराबर ही मान्य होगा ।

इसके आलावा अगर हमको आधारकार्ड नाम या पते में कोई बदलाव करवाना है तो आधारकार्ड के सेंटर जाकर 50 रूपये का फीस का टोकन लेना होगा और दुबारा अपडेट होगा जानकारी।

आधार कार्ड का लाभ

आधारकार्ड के सबसे बड़े लाभ है की पहले कई बार लावारिश लोगो की लाशे मिलती थी या कोई बच्चा जो किसी मेले या ट्रैन में बिछुड़ जाता था वो आसानी से उसके घरवालों के पास नहीं पहुंच पाता था

अब आधारकार्ड के जरिये आसानी से उसके पते की जानकारी मिल जाती है जिससे किसी दुर्घटना में कोई मृत्यु भी हो जाती है तो उसके परिवार वालो तक जानकारी पहुंचाने के लिए उसके हाथ को स्कैन कर जान लिया जाता है।

  • जिससे आसानी से पता मिल जाता है।
  • गायब हुए बच्चे का भी हाथ स्कैन कर माता -पिता की जानकारी मिल जाती है।

इस तरह से आधार कार्ड के जरिये सबसे बड़ा लाभ यह हुआ है की व्यक्ति के गुजर जाने के बाद भी उसके बारे में जानकारी आसानी से और सही मिल जाती है।

जिससे पुलिस को भी काफी मदद मिलती है यदि कोई अपराधी है उसकी जानकारी भी आसानी पुलिस फिंगर प्रिंट स्कैन के जरिये कर लेती है साथ ही वह कहा का है की जानकारी भी मिल जाती है।

Advertisement

आधार कार्ड app

जैसा की हम चाहते आसानी और जल्दी से हमको हमारा आधार कार्ड मिल जाये तो हमको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा aadha card app

इस एप्लीकेशन के जरिये आधार कार्ड के रजिस्टेशन नमबर और डेट टाइम को भरकर आसानी से आधार कार्ड का डाउनलोड कर सकते है इसमें रेगुलर के आप्शन पर क्लिक करना होगा साथ ही दिए गए केचप कोड भी भरना होगा

इसके बाद डाउनलोड किये गए फाइल को जब हम अपने प्रिंट के लिए खालेगे तो हमको आधार कार्ड बनवाने वाले का नाम का चार अक्षर केपिटल में भरना होगा साथ ही जन्म दिनांक के साल जैसे की किसी का नाम sohan lal sharma है साथ ह जन्म दिनांक 10 may 1957 तो उसका पासवर्ड हम soha बड़े अक्षर में और 1957 लिख देगे तब जाकर हमारी बने आधार कार्ड की प्रिंट की फाइल ओपन होगी और उसका प्रिंट ले पायेगे । Aadhar Card Kaise Banvaye-आधार कार्ड कैसे बनवाए

इस तरह से को भी आमजन अपने आधार कार्ड के बन जाने के बाद कभी भी प्रिंट ले सकता है य अपने आधार नमबर से भी आधार कार्ड को डाउनलोड उपर बताये अनुसार किया जा सकता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *