किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन बिना गारंटी Pm Kisan News ,kcc पर तीन लाख का लोन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना
किसानो को बिना गारंटी के लोन पीएम किसान योजना जैसा की साल 2018 मे योजना देश के 75 %
खेती से जुड़े किसानो को पीएम मोदी ने सहायता के मन से प्रति चार चार माह मे 2000–2000 रुपए देने की योजना बनाई जिसको पीएम सम्मान निधि योजना के नाम से जाना गया जो कृषको के लिए लाभ योजना साबित हो रही है क्योकि दुबारा भी पीएम मोदी की सरकार केंद्र मे आ गयी है चुकी मोदी सरकार ने किसानो की आय को दुगुना करने का वादा किया था जो अब किसानो को बिना गारंटी का लोन देकर पूरा करने का प्रयाश किया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन बिना गारंटी Pm Kisan News
- pm kisan yojana एक केंद्र सरकार की योजना है जिसका लाभ देश के सभी लोगो को दिया जाता है।
- इस योजना मे किसानो की आय को दुगना करने के लिए विभिन्न योजनाओ को जोड़ा जा रहा है।
- इसमे से ही एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड योजना जिसको पीएम किसान मे सामील किया है।
- जो की देश भर के किसानो के लिए चलाई जा रही है।
- Shramik Card List -Labour Card Suchi
- Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा
- Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
KCC कार्ड योजना
किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है जैसा की हमने अब तक डेबिट कार्ड ,एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,क्रेडिट कार्ड का नाम सुना है।अब नाम आया है किसान कार्ड का तो बता दे ये भी बैंक से जारी किया जाने वाला कार्ड होता है जो की किसानो को उनकी भूमि के आधार पर जारी किया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये फोरम को लेना है।
- जो दिये गए लिन्क पर क्लिक करके ले सकते है।
- जैसे हमारे सामने पीएम किसान मे KCC का फोरम आयेगा
- उसको भरकर जमीनी डोकोमेंट ,आधार कार्ड के साथ मे गाँव के बैंक मे जमा कर देना है।
- पीएम किसान सम्मान निधि मे किसानो को केसीसी कार्ड को 14 दिन मे बनाकर देने के आदेश भी दिये है।
- फिर भी कोई बैंक समय पर केसीसी नहिओ बना कर दे तो पीएम किसान की
- helpline पर भी समस्या को बता सकते है।
पीएम किसान सम्मान निधि से लोन
जैसा की केसीसी को बनाए जाने का 14 दिन का समय का नोटिस दिया गया है जो किसानो को बिना गारंटी
का लोन देने की घोषणा करता है जिसके अनुसार 6 महीने फ्री मिलेगा गेंहू चावल -Free Rasan Yojana
- किसानो को बिना गारंटी के 1.60 का लोन दिया जाना है जिसके लोन दिये जाने के
- प्रोसेस को भी निशुल्क ररक्खा है।
- जैसा की योजना मे किशि की भी गारंटी की जरूरत नहीं है।
- इसके साथ ही किसानो को इस योजना मे सबसिडी भी मिलते है।जिस कारण मात्र 4 % ब्याज लगता है।
- जब किसान इस लोन को समय पर चुकता कर देता है तो उनको तीन लाख का लोन भी मिलता है
चुकी किसानो को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा पता चले इसके लिए इस आर्टिकल को शेयर करे
अपने facebook ,whats up के जरिये ताकि किसानो को इस योजना से बिना गारंटी का लोन लेने मे मदद मिल सके साथ ही कमेंट बॉक्स मे अपने विचार भी बताए साथ ही कुछ किसान योजनाओ के लिंक भी नीचे दिये जा रहे है जिनको क्लिक करके जान सकते है।
Kisan Credit Card Yojana क्या है ?
किसानो को फसल बोने के लिए बैंक ऋण देता है चुकी किसान को उसकी जमीन के आधार पर लोन की लिमिट तय होती है इस योजना किसानो को लोन देने के लिए बैंक ने किसानो को जमीन सत्यापन होने या किसान होने की पुष्टि होने पर
जैसे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत किसानो को एक कार्ड जारी किया जाता है जिसको किसान क्रेडिट कार्ड कहा जाता है।