मजदूर कार्ड क्या है, Shramik, [Labour Suchi] ,कारख़ाना मजदूरी कैसे बनवाये ऑनलाइन download
मजदूर कार्ड
भारत देश को मजदूरो का देश कहा जाता है इसका सबसे बड़ा गवाह इतिहास है क्योकि अंग्रेज़ो ने इस
देश के सारे लघु उधोगों को नष्ट कर दिया था अपनी बड़ी बड़ी कारखानो ,मिलो को लगाने के लिए जैसा की हम जानते है की भारत जैसे देश मे जहा लगभग 130 करोड़ जनता रहती है उनको काम की जरूरत रहती है चाहे खेत मे काम मिले या फिर कारखाने मे काम मिलना जरूरी है ताकि जन जन को अपने परिवार के लिए रोटी मिलती रहे
इनकी पहचान के लिए एक पहचान कार्ड बनाया जाता है राज्य सरकार के जरिये ताकि इनको कुछ सुविधाए दी जा सके इसका नाम रखा है मजदूर कार्ड या Shramik कार्ड या लेबर कार्ड
मजदूरो को होने वाली परेशानिया
जैसा की सरकार ने तय किया की मजदूर जो भवन निर्माण करते है बीड़ी कारख़ाना मे काम करते है या
फिर मनरेगा मे काम करते है। उनके जीवन मे आने वाली परेशानिया है।
- उनको नाम मात्र की मजदूरी मे जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता है ।
- जिसके कारण वे अपने बच्चो को सही तरीके से ऊची पढ़ाई नहीं करा पाते है।
- न ही बीमार होने पर सही इलाज करा पाते है साथ ही सही मकान भी नहीं बना पाते है।
- अपनी बेटी की शादी भी नहीं कर पाते है।
सबसे बड़ी परेशानी मजदूरो को उसी दिन की मजदूरी मिलती है जिस दिन उसका काम लगता है सरकारी कर्मचारी की तरह उसको किसी तरह का अतिरिक्त भत्ता भी नहीं मिल पाता है ।
Shramik की श्रेणी मे आने वाले मजदूर
सरकार ने मजदूरो को भी योजना के अनुसार श्रेणी मे बाटा है जिनमे से कुछ का केटेगरी इस तरह से है जिनको योजना का लाभ सरकार देती है जैसे
- भवन निर्माण करने वाले सभी श्रमिक जिनमे राजमिस्त्री ,बेलदार ,कार्पेंटर ,पेंटर ,इलैक्ट्रिक वायरमेन
- बीड़ी कारख़ाना मे काम करने वाले मजदूर
- खानो मे काम करने वाले मजदूर
- क्रेशर आदि पर काम करने वाले मजदूर
- ईट भट्टों पर कम करने वाले मजदूर
श्रमिको को मिलने वाली लाभ योजनाए
मजदूरो के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कुछ लाभकारी योजनाए बनाई गयी है जो इस प्रकार है।
- निर्माण श्रमिक औज़ार योजना – जिसके जरिये 3 साल पंजीकृयत मजदूर को टूलकिट अप्लाई करने पर मिल जाती है।
- हिताधिकारी की सामान्य या दुर्घटना मे मृत्यु या घायल होने की दशा मे सहायता योजना 2014
- सिलिकोसिस पीड़ित मजदूरो की सहायता योजना
- शुभ शक्ति योजना – जिसमे बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपए दिये जाते है।
- प्रसूति सहायता योजना
- निर्माण श्रमिक आवास सुलभ्य आवास योजना -जिसके तहत आवास योजना मे मकान दीय जाते है
- मजदूर शिक्षा व कोशल विकास योजना
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- छात्रवृति योजना
इन सभी योजनाओ का लाभ योजना मे आवेदन करके श्रमिक आसानी से ले सकते है कुछ योजना मे श्रमिक को लाभ श्रमिक कार्ड से भी मिल जाता है जैसा की कोरोना महामारी मे सरकारो ने श्रमिकों को घर खर्च के लिए पैसे दिये थे जिन श्रमिकों का रजिस्टेशन है उनके खाते श्रमिक कार्ड से लिंक किये है उनके खातो मे पैसा भी आया था ।
मजदूर कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़
श्रमिकों को अपना लेबर कार्ड बनवाने के लिए कुछ डोकोमेंट की जरूरत होती है।
जिनके जरिये ऑनलाइन श्रम विभाग उनका पंजीकरण करता है साथ ही मिलने वाली योजनाओ का लाभ भी देता है जो इस प्रकार है 500 -500 रुपए जमा किए जन धन खातो मे
- पंजकीकरण के लिए श्रमिक का आधार कार्ड होना चाहिए
- मजदूर का राशन कार्ड भी होना चाहिए
- श्रमिक का भामाशाह कार्ड भी होना चाहिए
- श्रमिक कार्ड फोरम
- मजदूर की पास पोर्ट साइज़ की एक कलर फोटो
- मजदूरी प्रमाण पत्र 90 दिन की उपस्थिती का या ठेकेदार का नोटेरी हुआ उपस्थिति पत्र
- जिनके यहा काम किया है भवन मालिक का आधार कार्ड हस्ताक्षर युक्त
- भवन मालिक का नोटेरी हुआ शपथ पत्र
इन डोकोमेंट्स के जरिये श्रम विभाग मे ई मित्रा के जरिये आवेदन करने पर लगभग 15 से 30 दिन मे विभागीय अधिकारी के वेरिफिकेसन करने के बाद मजदूर कार्ड यानि लेबर कार्ड बन जाता है जिसको हम साधारतया श्रमिक कार्ड का नाम भी देते है।
कोरोना संकट मे मजदूर कार्ड राहत योजना
जैसा की 21 दिन का लोक डाउन हो गया है जिसके कारण आम मजदूरी का कम बंद हो गया है जिसके कारण पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत सभी पंजीकृत मजदूर या श्रमिकों को खातो मे 1000 रुपए डालने का आदेश किया गया है लगभग सभी पंजीकृत लेबर यानि श्रमिकों के खातो मे श्रम विभाग ने 1000 रुपए की सहायता राशि को जमा करा दिया है। अब हम कैसे जाने की हमारे खाते मे भी एक हजार की सहायता राशि आएगी या नहीं इसके लिए हमको श्रमिक कार्ड लिस्ट को download करना होगा।
[List Labour Card Suchi]
जैसा की सभी राज्यो को पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये आदेश दिया है 1000रुपए की सहायता देने का तो हम अपनी लेबर कार्ड लिस्ट को इस तरह से डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले सरकारी विभाग की वैबसाइट पर jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main/(opens in a new tab)करेगे

- इस क्लिक करने के बाद वैबसाइट मे इस तरह का पन्ना खुल जाएगा जिसमे तीर के निशान वाले गोले पर क्लिक करेगे
- इसके बाद मे हनमारे सामने अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारको की सूचना देखने का पन्ना खुल जाएगा जो इस प्रकार है।

- इसमे हमको अपने जिले का नाम पहले खाने मे भरना है जैसा की तीर के निशान से बताया है उसके बाद शहरी या ग्रामीण को भी क्लिक कर सलेक्ट कर देना है।
- अब module नामक ऑप्शन को भी भरना है जैसा की हमने अपना ऑनलाइन फोरम भरा है तो beneficiary ragistration को सलेक्ट करना है।
- इसके बाद मे हम नगर पालिका यानि तहशील या ब्लॉक को सिलैक्ट कर खोजे को क्लिक करेगे तो हमारा मजदूर कार्ड बना है या पेंडिंग है की लिस्ट download हो जाएगी
- दूसरे ऑप्शन मे beneficiary Renewal मे सलेक्ट करेगे तो हमको अपने क्षेत्र मे पंजीकृत लोगो की नाम सहित लिस्ट download हो जायेगी
- सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020

श्रमिक
- अब अगर हमने तीसरा ऑप्शन चुना है जिसमे लिखा होगा की Scheme Ragistration जिस पर क्लिक करने पर
- अगर Shramik ने किशी योजना का फोरम भरा है जैसे की छात्रवृति योजना के बारे मे भी पता लग जाएगा
- Shramik ने जिस योजना को अप्लाई किया है उसका आवेदन पास हो गया है या प्रोसेस मे है की जानकारी भी आ जायेगी

Shramik and मजदूर कार्ड लिस्ट जिलेवार
नाम सहित कार्ड download
पहले नमबर पर है अलवर जिले के श्रमिक कार्ड की download करने की लिस्ट जिसको क्लिक करके आसानी से download कर सकते है इसके बाद अजमेर जिले के श्रमिकों का भी डाटा आसानी से लिस्ट को download करके लिया जा सकता है ।
अब अगर अगले जिला जिसका हमको श्रमिक कार्ड download करना है की लिस्ट लेना चाहते है या एक श्रमिक का श्रमिक कार्ड download करना चाहते है तो दी गयी सारणी से आसानी से क्लिक करके देख सकते है साथ ही download print
Alwar -अलवर -श्रमिक कार्ड –DOWNLOAD | CLIKC -NOW |
AJMER-अजमेर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
BANSWARA-बांसवारा -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
BARAN -बाराँ -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
BARMER -बारमेर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
BHARTPUR -भरतपुर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK–NOW |
BHILWARA -भीलवाड़ा -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
BIKANER -बीकानेर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
BUNDI -बूंदी -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
CHITTORGARH -चित्तोडगढ़ -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
CHURU -चुरू -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
DAUSA -दौसा -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
DHOLPUR -धोलपुर-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
DUNGARPUR -डुंगरपुर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
HANUMANGARGH -हनुमानगढ़ -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
JAIPUR-जयपुर-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
JAISALMER-जैसलमर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
JALORE-जालोर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
JHALAWAR-झालावाड़-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
JHUNJHUNU-झुन झुनू -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
JODHPUR -जोधपुर-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
KARAULI -करौली-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
KOTA-कोटा-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
NAGAUR-नागौर- श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
PALI-पाली-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
PRATAPGARH-प्रतापगढ़-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
RAJSAMAND-राजसमंद-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
SAWAI MADHOPUR -सवाई माधोपुर-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
SIKAR-सीकर-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
SIROHI-सिरोही -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
SHRI GANGANAGAR-श्री गंगानगर-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
TONK-टोंक-श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
UDAIPUR-उदयपुर -श्रमिक कार्ड DOWNLOAD | CLICK-NOW |
श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड श्रम कार्यालय से पंजीकरण करके बनवा सकते है जिसके कारन उनको सारी श्रमिक योजनाओ का लाभ मिल सके।
http://64.227.176.89/wp-content/uploads/2021/01/SHRAMIK-SCHOLARSHIP-FORM.pdf
इस लिंक के जरिये आसानी से श्रमिक अपने बच्चो की स्कालरशिप का फॉर्म भर सकता है जिससे उनको वजीफे का लाभ भी श्रमिक पंजीकरण कार्ड होने पर मिल जायेगा।
भवन निर्माण श्रमिकों को लाभ श्रमिक कार्ड के होने पर ही मिल पाता है इसके पंजीकरण की सख्या के जरिये ही सरकारी बजट की राशि मिल पाती है । इस पंजीकरण की संख्या के जरिये ही श्रमिक की बेटी की शादी मे भी विभाग के जरिये पचास हजार रुपए के आस पास की राशि दी जाती है साथ ही विभाग बेटी की पढ़ाई के लिए भी छात्रवृति के रूप मे बड़ी राशि देता है ।
ई -श्रमिक कार्ड किनका बनता है ?
अब तक केवल राजमिस्त्री ,इलेक्ट्रीशियन ,कारपेंटर का ही श्रम कार्ड बनता था लेकिन हाल ही में अब ई -श्रम कार्ड बनाने की घोषणा की गयी है l
जिसमे निम्न लोगो को ई -श्रमिक के रूप में नामित किया जाना तय किया गया है जो इस प्रकार है —
- टूटर ,घर का नोकर नोकारानी (स्त्री -पुरुष )
- खाना बनाने वाली बाई
- सफाई कर्मचारी l
- ब्यूटी पार्लर वर्कर ,नाइ ,मोची
- पुताई वाला ,दर्जी
- सेल्समैन
- ऑटो चालक
- ड्राईवर
- जोमेटो स्विगो के डिलीवरी ब्वाय l
- खेती वाले मजदुर
- चाट ठेला वाला
- चरवाहा
- वेल्डिंग वाला
- कुरियर वाला
- नरेगा मजदुर
- ओपरेटर
- पंचर बनाने वाले
- चाय वाला
- वार्ड ब्वाय
- आया
- मंदिर का पुजारी
- भेल वाला
- पुछ ताछ कर्मचारी
- रिसेप्सन
- रेजा
- कुली
- पशुपालक
- मूर्ति बनाने वाले
- पत्थर तोड्ने वाला
- खदान के मजदुर
- ईट भट्टा मजदुर
- अमेजन फ्लिप्कार्ट के डिलीवरी ब्वाय
- पेपर का होकर ,
- डेयरी वाला ,ठेला में किसी भी तरह का सामान बेचने वाला (वेंडर )
- प्लम्बर
- मछुवारा ,रिक्सा चालक
सभी को अब सरकार ने श्रमिक बतोर पंजीकृत करने के आदेश जारी कर दिए है l जिसके रजिस्टेशन के लिए लिंक है ई -श्रम
आर्टिकल का उद्देश्य
इस आर्टिकल को पढ़कर श्रमिक सबसे पहले अपने श्रमिक कार्ड की सूची मे नाम देख सकते है अगर किसी कारण से नाम हट गया है या नहीं जुड़ा है तो उसको जुड़वाने की पहल कर सकते है ।
जिससे की श्रमिक हाओने के बाद भी सरकार की श्रमिक लाभ योजना से उसको वंचित न रहना पड़े साथ ही श्रमिक कार्ड बनाने के बाद उसको कोनसी कोनसी सरकार लाभ योजना का लाभ मिल सकता है की जानकारी भी मिल जाती है जिससे की उस योजना जैसा की श्रमिक छात्रवृति योजना जिसमे बच्चे वजीफा पाते है समय रहते आवेदन कर सकते है ।
Buxar
Kakori lucknow
Deveshrajput
Esahram
E sharm card