Advertisement

Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे

Advertisement

Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे,55 रुपए जमा कर हर महीने मिलेगे 3000 रुपए बड़ी खबर

Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
Pm किसान मानधन

पेंशन योजना

Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे : देश मे कई वर्ग

Advertisement

बने है जिनमे एक वर्ग है मजदूर वर्ग जिनको बुढ़ापे मे सहायता नहीं मिलती है इशी कारण से सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के जरिये पेंशन राशि के रूप मे कुछ सहायता देने की योजना बनाई थी जिसमे 55 साल से 60 साल की आयु होने पर महिला पुरुषो को पेंशन लाभ दिया है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे व्यक्ति को मात्र आयु के हिसाब से पेंशन राशि मिलती है जैसा की 750 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपए तक की राशि सरकार देती है।अब हम जानते है की महगाई के इस दोर मे ये राशि काफी नहीं है । इसलिए एक नई योजना चलायी गयी है किसानो के लिए

Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे l इस योजना से kisan को बड़ा लाभ मिलेगा जो भी किसान योजना से जुडेगे l उनको समय समय पर धन मिल जाने से आर्थिक खर्चो के लिए भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा l

Advertisement

Pm किसान मानधन

जैसा की पीएम किसान योजना का ही एक अंग कह दे तो गलत नहीं होगा क्योकि इस योजना मे किसान को ही प्ंजिकृत

किया जाता है।

  • जो किसान लघु किसान की श्रेणी मे आते है साथ ही आयु 18 से 40 साल के है।
  • जिनके पास केवल 2 हेक्टर भूमि ही अपने नाम से पंजीकृत है।
  • इसको पीएम किसान योजना की वैबसाइट जिसका लिंक क्लिक कर देख सकते है।
  • इसमे पूरा ऑप्शन PM-KMY के नाम से दिया है जिसको क्लिक कर जाना सकते है।
  • किसानो की पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है।
  • इसमे 55 रुपए की माशी किस्त जमा होती है 18 साल के की
  • साथ मे 40 साल तक का किसान पंजीकरण करा सकता है।
  • इस योजना मे किसान के 60 साल का हो जाने पर 3000 रुपए की हर महीने पेंशन मिलती है।
  • जैसा की किसान की साल भर की पेंशन को जोड़े तो 36000 रुपए हो जाती है।
  • यानि हर महीने 3000 रुपए मिलने लग जाते है और साल भर मे 36000 रुपए मिल जाते है
  • किसान को 60 साल की आयु तक भरनी होतो है इस किस्त को
  • किसान जितना किस्त जमा करता है माना 55 रुपए तो सरकार भी इसमे 55 रुपए का अंशदान करती है।
  • इस योजाना को एलआईसी के जरिये चलाया जा रहा है।

किस्त पूरी न भरी तो क्या

सभी किसानो के मन मे ये शंका रहती है की अगर किसान फसल के न होने पर पीएम मानधन की किस्त भरना बीच मे छोड़ दे तो क्या किसान पैसे डूब जाएगा

Advertisement
  • जैसा की भ्रम है की एलआईसी की कुछ बीमा पोलोसी मे होता है।
  • अगर किस्त तीन साल तक नहीं भरते तो जमा राशि भी वापस नहीं मिलती है।
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे इस शर्त को दूर रक्खा है।
  • अगर किसान बीच मे अपने मानधन योजना की किस्त भरना छोड़ दे तो भी किसान का जमा पैसा मिल जाता है।
  • इस जमा पर सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज भी मिलता रहता है।
  • अगर पंजीकृत किसान मर जाता है तो किसान की पत्नी को पेंशन की राशि मिलती रहेगी एलआईसी के जरिये

किसान 40 साल का है तो पंजीकरण राशि

किसान अगर 40 साल का हो गया है तो पीएम किसान मानधन योजना की किस्त 200 रुपए आएगी

यानि की किसान को अब साल के 660 रुपए की जगह 2400 रुपए साल के 60 साल की आयु होने तक दिये जाएगे

  • जैसा की किसान अगर माशीक 200 रुपए देता है तो सरकार भी 200 रुपए माशीक का अंशदान देगी।
  • लेकिन 60 साल आयु का होने पर 3000 रुपए की महीने की पेंशन मिलती रहेगी

योजाना पंजीकरण कैसे करे

इस योजना मे पंजीकृत होने के के लिए किसान का कलर फोटो ,आधार कार्ड ,बैंक बचत खाता लेकर सीएससी सेन्टर के जरिये ऑनलाइन किया जाता है।

  • पंजीकारण के लिए किसान का भूमि का खसरा खतोनि का नमबर भी होना चाहिए
  • इसके साथ ही इस योजना की कोई भी फीस नहीं देनी होती है पंजीकरण की
  • साथ ही किसान को पंजीकरण के बाद किसान पेंशन यूनीक नमबर और पेंशन कार्ड भी बना दिया जाता है।
  • इसमे वे ही किसान पंजीकृत हो सकते है जो किशि अन्य पेंशन योजना का लाभ न ले रहे हो
  • जैसे esic पेंशन योजना ,श्रम व रोजगार मन्त्राल्या पेंशन स्कीम ,Epf पेंशन स्कीम ,
  • श्रम योगी ,पीएम लघु व्यापारी मे पंजीकृत न हो।

अब तक इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजाना से 20 लाख किसान पंजीकृत हो चुके है इस पेंशन कोष के जिम्मेवारी

भारतीय जीवन बीमा निगम पर है।

LIC सरकारी वैबसाइट पर क्लिक करे

इस आर्टिकल के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे शामिल किसान पेंशन योजना को बताने का प्रयास किया है।

चुकी इस योजना के जरिये 60 साल की आयु होने पर किसानो को तीन हजार रुपए की राशि मिलेगी

Advertisement

इसलिए सभी किसानो को सीएससी से इस योजना मे पंजीकरण लेना चाहिए योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये जानकारी देने का प्रयास किया गया है की किसान को पेंशन योजना मे आवेदन करने पर सालाना

36000 रुपए आसानी से मिल जाएगे

जिससे किसान को काफी मदद मिल पाएगी क्योकि ये योजना सरकार ने किसानो के लिए ही विशेष रूप से चलाई है इसका समय रहते किसान लाभ ले पायेगे

  • पीएम किसान मानधन योजना की ज्नकारी देना ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *