Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे,55 रुपए जमा कर हर महीने मिलेगे 3000 रुपए बड़ी खबर

पेंशन योजना
Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे : देश मे कई वर्ग
बने है जिनमे एक वर्ग है मजदूर वर्ग जिनको बुढ़ापे मे सहायता नहीं मिलती है इशी कारण से सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के जरिये पेंशन राशि के रूप मे कुछ सहायता देने की योजना बनाई थी जिसमे 55 साल से 60 साल की आयु होने पर महिला पुरुषो को पेंशन लाभ दिया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे व्यक्ति को मात्र आयु के हिसाब से पेंशन राशि मिलती है जैसा की 750 रुपए से शुरू होकर 1500 रुपए तक की राशि सरकार देती है।अब हम जानते है की महगाई के इस दोर मे ये राशि काफी नहीं है । इसलिए एक नई योजना चलायी गयी है किसानो के लिए
- क्या है योजाना जिसमे किसानो को 660 रुपए साल भर के देने के बाद मिल जाएगे 36000 रुपए
- या ये कह दे की किसान मात्र 55 रुपए महीने का देकर पायेगा 3000 रुपए महीने का
- तो गलत नहीं होगा योजना के अनुसार
- कैसे ले सकते है इस योजाना का लाभ ,कैसे कारण होगा पंजीकरण
- इस योजना मे कोनसे डोकोमेंट्स लगेगे इस योजना मे
- पीएम किसान सम्मान निधि 3 लाख लोन योजना -PM KISAN 3 LAKAH SCHEM 2020
- 9000 रूपये पेंशन जीवन बीमा योजना
- किसानो को बड़ी कर्जमाफ़ी योजना
- Manrega Job Card Suchi Mp
- 5000 रुपए मजदूर लाभ योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई
Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे l इस योजना से kisan को बड़ा लाभ मिलेगा जो भी किसान योजना से जुडेगे l उनको समय समय पर धन मिल जाने से आर्थिक खर्चो के लिए भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा l
Pm किसान मानधन
जैसा की पीएम किसान योजना का ही एक अंग कह दे तो गलत नहीं होगा क्योकि इस योजना मे किसान को ही प्ंजिकृत
किया जाता है।
- जो किसान लघु किसान की श्रेणी मे आते है साथ ही आयु 18 से 40 साल के है।
- जिनके पास केवल 2 हेक्टर भूमि ही अपने नाम से पंजीकृत है।
- इसको पीएम किसान योजना की वैबसाइट जिसका लिंक क्लिक कर देख सकते है।
- इसमे पूरा ऑप्शन PM-KMY के नाम से दिया है जिसको क्लिक कर जाना सकते है।
- किसानो की पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है।
- इसमे 55 रुपए की माशी किस्त जमा होती है 18 साल के की
- साथ मे 40 साल तक का किसान पंजीकरण करा सकता है।
- इस योजना मे किसान के 60 साल का हो जाने पर 3000 रुपए की हर महीने पेंशन मिलती है।
- जैसा की किसान की साल भर की पेंशन को जोड़े तो 36000 रुपए हो जाती है।
- यानि हर महीने 3000 रुपए मिलने लग जाते है और साल भर मे 36000 रुपए मिल जाते है
- किसान को 60 साल की आयु तक भरनी होतो है इस किस्त को
- किसान जितना किस्त जमा करता है माना 55 रुपए तो सरकार भी इसमे 55 रुपए का अंशदान करती है।
- इस योजाना को एलआईसी के जरिये चलाया जा रहा है।
किस्त पूरी न भरी तो क्या
सभी किसानो के मन मे ये शंका रहती है की अगर किसान फसल के न होने पर पीएम मानधन की किस्त भरना बीच मे छोड़ दे तो क्या किसान पैसे डूब जाएगा
- जैसा की भ्रम है की एलआईसी की कुछ बीमा पोलोसी मे होता है।
- अगर किस्त तीन साल तक नहीं भरते तो जमा राशि भी वापस नहीं मिलती है।
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना मे इस शर्त को दूर रक्खा है।
- अगर किसान बीच मे अपने मानधन योजना की किस्त भरना छोड़ दे तो भी किसान का जमा पैसा मिल जाता है।
- इस जमा पर सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज भी मिलता रहता है।
- अगर पंजीकृत किसान मर जाता है तो किसान की पत्नी को पेंशन की राशि मिलती रहेगी एलआईसी के जरिये
किसान 40 साल का है तो पंजीकरण राशि
किसान अगर 40 साल का हो गया है तो पीएम किसान मानधन योजना की किस्त 200 रुपए आएगी
यानि की किसान को अब साल के 660 रुपए की जगह 2400 रुपए साल के 60 साल की आयु होने तक दिये जाएगे
- जैसा की किसान अगर माशीक 200 रुपए देता है तो सरकार भी 200 रुपए माशीक का अंशदान देगी।
- लेकिन 60 साल आयु का होने पर 3000 रुपए की महीने की पेंशन मिलती रहेगी
योजाना पंजीकरण कैसे करे
इस योजना मे पंजीकृत होने के के लिए किसान का कलर फोटो ,आधार कार्ड ,बैंक बचत खाता लेकर सीएससी सेन्टर के जरिये ऑनलाइन किया जाता है।
- पंजीकारण के लिए किसान का भूमि का खसरा खतोनि का नमबर भी होना चाहिए
- इसके साथ ही इस योजना की कोई भी फीस नहीं देनी होती है पंजीकरण की
- साथ ही किसान को पंजीकरण के बाद किसान पेंशन यूनीक नमबर और पेंशन कार्ड भी बना दिया जाता है।
- इसमे वे ही किसान पंजीकृत हो सकते है जो किशि अन्य पेंशन योजना का लाभ न ले रहे हो
- जैसे esic पेंशन योजना ,श्रम व रोजगार मन्त्राल्या पेंशन स्कीम ,Epf पेंशन स्कीम ,
- श्रम योगी ,पीएम लघु व्यापारी मे पंजीकृत न हो।
अब तक इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजाना से 20 लाख किसान पंजीकृत हो चुके है इस पेंशन कोष के जिम्मेवारी
भारतीय जीवन बीमा निगम पर है।
LIC सरकारी वैबसाइट पर क्लिक करे
इस आर्टिकल के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे शामिल किसान पेंशन योजना को बताने का प्रयास किया है।
चुकी इस योजना के जरिये 60 साल की आयु होने पर किसानो को तीन हजार रुपए की राशि मिलेगी
इसलिए सभी किसानो को सीएससी से इस योजना मे पंजीकरण लेना चाहिए योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए विभाग से सम्पर्क कर सकते है।
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये जानकारी देने का प्रयास किया गया है की किसान को पेंशन योजना मे आवेदन करने पर सालाना
36000 रुपए आसानी से मिल जाएगे
जिससे किसान को काफी मदद मिल पाएगी क्योकि ये योजना सरकार ने किसानो के लिए ही विशेष रूप से चलाई है इसका समय रहते किसान लाभ ले पायेगे
- पीएम किसान मानधन योजना की ज्नकारी देना ।