Pm Jan Dhan Khata -बिना पैसा खुलेगा खाता,सरकारी योजना का पैसा आने वाला बैंक खाता ,कब खुलता है जन धन खाता

बिना पैसा वाला खाता
आजकाल कोरोना की परेशानी के कारण हर आम जन इस उम्मीद मे है की सरकार की लाभ योजना
उनको मिल जाए जिससे उनके बैंक खाते मे मे भी कुछ न कुछ पैसा आ सके जैसा की आपको पता है की आम जन को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सन 2014 मे पीएम जन धन खाता योजना को शुरू किया
क्योकि इस योजना के जरिये ही आम जन को बैंक मे बचत खाते से जोड़ा जा सकता है क्या थी पीएम जन धन बचत खाता योजना जिसको जीरो बेलेंन्स का खाता योजना के नाम से भी जाना गया
- जैसा की इस बचत खाता योजना को बैंक मे बिना कोई रुपए के
- निवेश के शुरू किया जा सकता है ।
- इस योजना मे जो भी सरकारी की लाभ योजना होती है ।
- जैसा की हाल ही मे महिला जन धन खातो मे 500-500 रुपए की किस्त जमा की गयी है।
- इस योजना से आम जन आसानी से जुड़ सकता है जिसके कारण उसके जरिये जमा किया गया पैसा भी सुरक्शित रहता है ।
- जैसा की छोटी छोटी कमेटिया या चिट्ट फ़ंड संस्था आम जन के पैसो को हड़प लेती थी
- पीएम जन धन योजना के कारण इस होने वाली ठगी को भी रोका जा सका है ।
अगर नहीं है JanDhan खाता तो पुराने अकाउंट को ही करवाए कनवर्ट -बड़ी खबर
पीएम जन धन खाता खोलने के दस्तावेज़
प्रधान मंत्री जन धन योजना के खाता खोलने के लिए आम जन को निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए
- खाता खोलने वाले का आधार कार्ड
- पेन कार्ड / फोटो वॉटर कार्ड
- रंगीन पास पोर्ट साइज़ फोटो
- जना धन खाता का भरा हुआ फोरम विटनेस के हस्ताक्षर के साथ
पीएम जन धन खाता कैसे खोले
इस पीएम जन धन खाता खोलने के लिए हम को सबसे पहले बैंक का फोरम download करना होगा क्लिक करके
इस पर क्लि करके हम आसानी से पीएम जन धन खाते की वैबसाइट पर पहुच जाएगे जिसमे हमको
हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे ही पीएम जन धन खाता खोलने का फोरम मिल जाएगा
- फोरम मे मांगी गयी जानकारी भरते हुये हम अपने नोमनी की जानकारी भी भर देगे
- ताकि किशि घटना मे कुछ हो जाए तो जमा राशि हमारे मिलने वाले को मिल जाए
- इस योजना को पूरे देश मे चालाया गया है।
- इस योजना मे खाता खोलने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है ।
पीएम जन खाता टोल फ्री नमबर
जैसा की देश के सभी राज्यो के पीएम जन धन खातो की जानकारी के लिए टोल फ्री नमबर भी जारी किया जा चुका है जो इस प्रकार है
- https://www.pmjdy.gov.in/files/QuickLinks/IMPORTANT-INFORMATION-UNDER-PMJDY.pdf
- इस लिंक पर क्लिक करके सभी भारत देश के राज्यो के टोल फ्री नमबर भी सामने आ जाएगे
- खाता योजना मे खाता धारक को दुर्घटना बीमा 1 लाख तक का मिलता है ।
- इस योजना मे आम बैंक बचत खाता धारक की तरह ही धन को जमा करने
- निकाशी के लिए एटीएम rupay कार्ड भी मिलता है ।
- आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
बिना पेन कार्ड के खुलने वाला खाता है पीएम जन धन खाता जैसा की इस योजना मे जमा करता का खाता बिना पेन कार्ड के भी खोला जा सकता है।
Pm Jan Dhan Khata -बिना पैसा खुलेगा खाता
आर्टिकल का उद्देशय
इस कारण ही पीएम जन धन खाते को जीरो बेलेन्स का आम जन का बैंक खाता भी कहा जाता है। कोरोना काल मे महिला जन धन खाते मे 500-500 रुपए की राशि सरकार के जरिये भेजी जा रही है ।
इस बात के कारण पीएम जन धन खाता आजकल निजी बैंक भी खोलने लग गए है। ये निजी बैंक भी बिना पैसो के ही पीएम जन धन खाता खोलते है। इस आर्टिकल को शेयर कर जानकारी देवे आमजन को जिससे की हर आदमी आसानी से अपना बचत खाता सरकारी बैंक मे खोल सके ।