Pm Fasal Beema Yojana

Pm Fasal Beema Yojana,प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना

पीएम योजना

देश मे कोई भी योजना जिसको पूरे देश मे चलाना हो और देश के आम जन को उससे जोड़ना हो यानि

की लाभान्वित करना हो तो देश के प्रदशन मंत्री कार्यालया से योजना को चलाया जाता है जिससे की हर राज्य मे उसको लागू किया जा सके हर राज्य के आम जन उस योजना से लाभान्वित हो सके साथ साथ देश मे आम जन का सभी राज्यो का एक जैसा आर्थिक विकास हो सके ।

ऐसी ही एक योजना का नाम है प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जिसको केंद्र सरकार ने चलाया है सारे देश के किसानो को मोसम की मर से बचाने के लिए जैसा की हम देखते है कभी सूखे के कारण तो कभी अधिक बारिश के कारण किसान को सारी की सारी फसल खराब हो जाती है ।

  • किसान चुकी कर्ज लेकर ही फसल लगता है जिसको सही सही समय पर फसल को बेचकर चुकता करता है ।
  • लेकिन फसल को मोसम की मार के कारण खराब हो जाने से किसान के पास
  • अपना कर्ज चुकाने का कोई भी रास्ता नहीं बचता था ।
  • जिससे की बैंक से या साहूकार से लिया मोटा कर्ज को चुका सके ।
  • जिससे किसान हतास और निराश होकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेते थे ।
  • गन्ना किसानो का अपनी जीवन लीला का समाप्त करना आम बात हो गयी थी
  • अन्नदाता को इस असमय मृत्यु का वरन करने से बचाने के लिए
  • प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना चलायी गई है ।

पीएम फसल बीमा योजना

जैसा की नाम से ही पता चलता है की ये चलने वाली योजना सरकारी है जैसा की किसान क्रेडिट कार्ड

पर किसान को बिना किशि गारंटी के लोन दिया जाता है ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अधिसूचित फसल

किसानो द्वारा जो खरीफ की फसल की फसल बीमा प्रीमियम भी नाम मात्र की दी जाती है । जैसे की

सभी खरीब फसल के लिए प्रधान मंत्री फसल बीमा प्रीमियम केवल 2 % ही किसान के जरिये दी जाती है ।

जिसमे भी अगर किसान वार्षिक वाणिज्यिक या बागवानी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा करता है तो किसान को केवल 5 % ही फसल बीमा की प्रीमियम देनी होती है । इस योजन मे राज्य भी अपने किसानो को फसल बीमा देने के लिए शामिल हो गए है जिससे अब ये योजना राज्य और केंद्र सरकार की सामूहिक योजना कहलाती है ।

Pm Fasal Beema Yojana Benefits

किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निम्न लिखित जोखिम शामिल है ।

फसल बीमा के लिए दस्तावेज़

किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेते है उनकी पीएम फसल बीमा योजना के लगाने वाले डोकोमेंट्स तो लोन देने वाले बैंक के जरिये पूर्ति कर दिये जाते है ।

लिकिन जब किसान लोन न ले तो और वह अपनी फसल का पीएम फसल बीमा लेना चाहे तो उसका निम्न दस्तावेज़ लगाने होते है

पीएम फसल बीमा योजना की सरकारी वैबसाइट लिंक https://pmfby.gov.in/

किसान इस वैबसाइट पर जाकर आसानी से अपनी फसल का बीमा करा सकता है अगर चाहता है की कैसा तरह से फसल बीमा मे दी जाने वाली किस्त का आकलन हो तो इसकी ज्नकारी भी इस वैबसाइट मे दी है जिससे किसान आने वाली फसल बीमा की प्रीमियम को आसानी से केलकुलेट कर सकता है ।

प्रधानमंत्री फसल Beema Yojana क्लेम हासिल करे -इन दस्तावेज़ से Pm kisan

फसल बीमा योजना दिसंबर

जैसा की हम सबको मालूम है की अब प्रधानमंत्री फसल बीमा हर साल किया जाता है जिससे की किसानो को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल का नुकसान होता है तो बीमा कम्पनी के जरिये किसानो की होने वाली हानि का मुवावजा दिया जाता है जिससे की किसानो को कर्ज आदि समस्या का सामना न करना पड़े .

बात आती है की अब साल का दिसम्बर का महिना चल रहा है जिसमे रबी की फसल का बीमा किया जा रहा है जिसकी अंतिम दिनांक 31 तारीख रखी गयी है जिससे की आम किसान इस महीने में अपनी बोई गयी फसल का बीमा करा ले फसल बीमा योजना के 2020 -21 ,2021-22 ,2022 -23 के लिए गाइड लाइन जरी की जा चुकी है l

फसल बीमा प्रीमियम

प्रधानमंत्री फसल बीमा करने के लिए हर फसल की फसल बीमा की प्रीमियम भी तय की गयी है जिसको किसान अदा करके अपने फसल का बीमा करा सकते है जैसा की फसल बीमा पोर्टल पर रजिस्टेशन करने पर किसानो को गेंहू , जो ,मसूर और सरसों के लिए 1.5 % दर तय की गयी है इसके अलावा आलू जैसी फसल के लिए 5 % की दर को तय किया गया है l

इस बीमा राशि को किसान समय रहते फसल बीमा पोर्टल पर रजिस्टेशन करके अदा कर देता है तो सबसे पहले किसान की बीमा की जाने फसल बीमा के दायरे में आ जाती है जिससे कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो किसान को होने वाली हानि को बीमा कम्पनी भरती है l

फसल आपदा क्या करे किसान

फसल बीमा योजना का लाभ डिफाल्टर किसान भी ले सकते है इसके लिए किसान को 1.5 % का प्रीमियम अदा करना होता है बाकी की राशि को केंद्र और राज्य सरकार के जरिये भरा जाता है l जिससे की कोई भी किसान प्राकृतिक आपदा के कारण किसी भी तरह के संकट में न आ पाए फसल बीमा का लाभ सभी के सभी किसानो को मिल सके l

पीएम फसल बीमा आवेदन

Pm Fasal Beema Yojana
Pm Fasal Beema Yojana

अब जैस की पीएम फसल बीमा मे आवेदन हो रहे है जिसमे सभी आवेदन खरीफ की फसल के लिए किए जा रहे है

अब जैसा की चाहे किसान जिसने लोन लिया है चाहे नहीं लिया सबको फसल बीमा मे आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है ये तिथि ही पीएम फसल बीमा करने की अंतिम तिथि है । जिसमे किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते है बताई गयी बीमा प्रीमियम को जमा करके ।

बीमा योजना लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकते है किसान को बीमा की तय दरे ही फसल बीमा पोर्टल पर रजिस्टेशन करके जमा करानी होती है l

Pm Fasal Beema Yojana को विशेष रूप से किसानो को अचानक होने वाली हानि के जोखिम से बचाने के लिए बानाया गया है l

Pm Fasal Beema Yojana को सम्पूर्ण देश में सामान रूप से लांगु किया गया है सभी राज्यों के किसानो को केंद्र सरकार समान रूप से मदद करती है जिससे की भारत देश को छोटे छोटे गाँवो से मिलकर बना है सभी गाँवो के किसानो आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके l जैसा की केंद्र सरकार ने पहले भी घोषणा की है की देश के किसानो की आय को सन 2022 दुगुना किये जाने का लक्ष्य रखा है l

हाल ही में भी प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के रूप में किसानो को क़िस्त की राशी उनके खातो में अदा की जा रही है l जिससे की किसानो को किसी भी तरह से लाभ मिलना जरी रहे सके और उनका आर्थिक जीवन स्तर भी ऊपर उठता रहे l

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *