किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर

किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर,पीएम किसान पंजीकरण से मिलेगा रोजगार हर किसान को जाने जानकारी

किसान

किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर : जैसे ही साल 2018 मे पीएम किसान योजना

को किसानो के लिए जारी किया गया है।

किसानो की माली हालत सुधर रही है इसका सबसे बड़ा कारण है की किसान जो की लघु किसान है और सीमांत किसान है उनकी आर्थिक हालत ऐसी है की उनको फसल न चलने पर गाँव के साहूकारों से मन मांगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था जिसके कारण किसान अपनी गाड़ी खून पशीने की कमाई को साहूकारों को ब्याज मे दे देता था

  • अब जैसा की किसान का अपने आधार कार्ड या मोबाइल से पीएम किसान मे पंजीकरण होता है।
  • साथ ही किसान के बचत खाते मे ही पैसा आता है।
  • जिससे कोई बीचोलिया भी उसका हक नहीं मार सकता है।
  • साल मे 6000 रुपए दिये रुपए दिये जाते हैजिसकी 2000-2000 रुपए की तीन किस्त मिलती है।
  • इस योजना मे किसान को किसान क्रेडिट कार्ड भी मात्र 14 दिन मे बनाकर दे दिया जाता है
  • जिस पर लोन 1.60 लाख रुपए का बिना गारंटी के मिल जाता है।
  • इसके चुका देने पर मात्र 3 % की दर पर 3 लाख तक का लोन मिल जाता है।
  • समय रहते चुका देने पर ब्याज 3 % ही लगता है बाकी सबसिडी मिल जाती है।

किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर

लोक डाउन ने किसानो की कमर तोड़ दी है जैसा की किसान अपनी खून पशिने से सींची फसल को कोरोना वाइरस के लोक डाउन के चलते काट भी नहीं पा रहे है।जिसके कारण किसान का बजट बिगड़ गया है।

क्योकि किसान ने जो किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था उसकी किस्त जमा करने मे भी किसान को परेशानी आ रही है।

किसान रथ App मे पंजीकरन होने के बाद किसान अपनी फसल को किशी भी मंडी मे बेच सकते है ऑनलाइन

इस ऑनलाइन बिकी फसल को मंडी मे पहुचाने के लिए किसान को कोई न कोई साधन किराए पर लेना होता है चाहे वो ट्रक हो या ट्रैक्टर जिससे की किसान अपनी फसल को मंडी मे व्यापारी तक पहुचा सके

किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर
किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर

किसानो को मिलेगा रोजगार

जैसा की खेती एक पेट भरने का साधन न बनके किसानो के लिए बड़ी आय का जरिया भी बनेगा जैसा की किसान दिवस पर भी किसानो के विकास की योजनाओ को बताया गया है की किसान ही सभी उधोगो के लिए बड़ा रोजगार पैदा करता है |

खेती के कारन ही ही सभी के सभी उधोग धंधो को कच्चा माल मिल पाता है जिसके जनक किसान ही सरकार ने भी हाल के कृषि कानून में सुधार किया है जिसके कारन किसान अब अपनी फसल को देश की किशी भी मंडी में ले जाकर बेच सकेगा जिससे उसका मुनाफा भी बढेगा

पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट का लिंक क्लिक करे

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये लोक डाउन मे किसान को हुये नुकसान के बारे मे बताते हुये इस बात पर भी फोकस किया है की पीएम किसान मे पंजीकृत किसानो के लिए बड़ी अछि खबर भी है की एक और स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने किसान की पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाने की सरकार से सिफारिस की है।

दूसरी और जिन किसानो के पास अपने माल धोने के साधन है वो किसान रथ योजना मे अपना पंजीकरण करके माल ढुलाई करके भी आसानी से अपनी मजदूरी बना सकते है ये कहे की किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर तो सही होगा।

Share this:

1 thought on “किसानो को मिलेगा रोजगार -Pm Kisan बड़ी खबर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *