Online Scholarship Form,Scholarship form online,latest scholarship form online
छात्रवृति का फोरम भरने के लिए क्या क्या करना होता है इसको कैसे ऑनलाइन कर सकते है की जानकारी लेने के लिए हमको इस पोस्ट को अंत तक पढ्ना होगा ।
सबसे पहले तो जानना होगा की कोन है जो स्कॉलर्शिप का फोरम ऑनलाइन भर सकता है या नहीं । किन किन छात्रों को ऑनलाइन आवेदन से स्कॉलर्शिप मिल पाती है की नहीं
- श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
- उत्तर प्रदेश Scholarship जानकारी (Status) ऑनलाइन 2020
- Techenical Bharti |Jvvnl Bharti |
- ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card
LIC मे नोकरी 10 वी पास को -Big News
वजीफा (स्कॉलर्शिप ) क्या है ?
जैसा की देश के अंग्रेज़ो से स्वतंत्र होने के बाद कुछ दलित जातियो की हालत बहुत ही आर्थिक रूप से दयनीय थी लेकिन उनके बच्चे प्रतिभावान थे जो पढ़ाई लिखाई मे बचूत ही अच्छे थे लेकिन स्वर्ण जाती के के लोग उनको स्कूल कॉलेजो मे प्रवेश नहीं देते थे जैसा की उन स्कूल कॉलेजो की फीस अधिक होती थी ।
इसलिए सविधान निर्माण के समय ही एक ऐसा विकल्प सोचा गया की दलित वर्ग के बच्चे आगे पढ़ना चाहते है तो उनको पढ़ाई के नाम से स्कूल कॉलेज मे प्रवेश लेने पर उस स्कूल कॉलेज की टुशन फीस सरकार के जरिये दे दी जाती है जिससे की वे आसानी से बड़ी बड़ी क्लास तक की पढ़ाई कर सके ।
- राजा महाराजा भी बड़े बड़े प्रतिभावान छात्रो को अपने अनुदान के रूप में धन दान दिया करते थे l
- इसी तरह देश में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए और आमजन के आर्थिक विकास को गति देने के लिए भी वजीफा दिया जाता है l
- वजीफा यानी स्कालरशिप ही एक प्रतिभावान बालक को समाज में अपना उच्च स्थान प्राप्त करने में मदद देता है l
- स्कालरशिप का हमारे सविधान में भी बड़ा महत्व दिया गया है l
- सविधान में भी आमजन का बोधिक विकास किसी कारण से न रुके के लिए वजीफा देने की घोषणा की गयी है l
- जैसा की स्कालरशिप योजना का हमारे देश के हर राज्य में बजट भी होता है l
- जिसको सभी योग्य छात्रो को हर साल दिया जाता है l
- स्कालरशिप को सही सही हाथो में पहुचाने के लिए एक विशेष स्कालरशिप विभाग की स्थापना भी की गयी है l
- जैसा की समुदाय विशेष को भी स्कालरशिप मिल सके इसकी व्यवस्था भी सरकार के जरिये की जाती है l
- सरकारी तंत्र में सभी तरह की स्कालरशिप का बटवारा करने के लिए भी सभी वजीफा पाने वाले छात्रो का बजट निर्धारण भी किया जाता है l
- जैसा की सामाजिक अधिकारिता न्याय विभाग के जरिये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को एव अन्य पिछड़ा वर्ग को स्कालरशिप दी जाती है l
- इसके आलावा अल्प सख्यक विभाग के ज़रिये सभी तरह के अल्प सख्यक समुदाय के छात्रो को भी आवेदन करने पर वजीफा दिया जाता है l
- इसके आलावा विधवा या परित्यता महिला को भी स्कालरशिप योजना का लाभ दिया जाता है l
- कोई भी बालक जो निशक्त जन की श्रेणी में आते है को भी वजीफा लाभ दिया जाता है l
- देव नारायण छात्रा स्कूटी एव प्रोत्साहन राशी योजना में भी स्कालरशिप योजना के तहत लाभ दिया जाता है l
- कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में भी स्कालरशिप दी जाती है l
स्कॉलर्शिप मिलने का तरीका
Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थान
सबसे पहले कोई भी संस्था मे प्रवेश लेने के बाद ही schoolarship का फोरम भरा जा सकता है । जैसा की स्कूल कॉलेज का जब शेषन शुरू होता है तो छात्र का पंजीकरण होने के बाद समाज कल्याण के जरिये इस योजना के फोरम भरने की डेट जारी की जाती है । इसके अलावा अल्प संशख्यक विभाग भी scholarship का आवेदन कराता है।
आवशयक डोकोमेंट
किशी भी फोरम को भरने के लिए जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है जिससे की वे आसानी उस योजना का लाभ ले सके जैसा की जैसा की मुख्य रूप से जो डोकोमेंट को काम मे लाया जाता है वो इस प्रकार है ।
- छात्र का आधार कार्ड ।
- दस्वी की अंकतालिका ।
- जाति प्रमाण पत्र ।
- निवास प्रमाण पत्र ।
- फीस रशीद ।
- बैंक खाता पास बूक ।
- भामशह या जनाधार कार्ड ।
- पिता की मृत्यु हो गयी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र ।
- आय प्रमाण पत्र एक पन्ने का पिता या माता के नाम से नोटेरी किया मय फोटो प्रमाणित होना चाहिए ।
- अंतिम पढ़ाई की अंकतालिका ।
- या पढ़ाई छोड़ दी है तो गेप प्रमाण पत्र ।
- श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
- Pm Awas Yojana -पाना चाहते है खुद का घर तो ऐसे करे आवेदन
आय प्रमाण पत्र जो आजकल ऑनलाइन फॉर्म भरने में काम आता है की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है जिससे की आसानी से आय प्रमाण पत्र को लिया जा सके उसके फोटो वाले खाने में पिता की फोटो को चिपका कर ही फोटो पर नोटेरी की मोहर लगाना चाहिए l
जिससे की आय प्रमाण पत्र में कोई भी कमी नहीं आ पाए l
छात्रवृति का फोरम ऑनलाइन
जैसा की कोई फोरम को भरना होता है तो उसके लिए हमको sso id की जरूरत होती है जिसके जरिये आसानी से किशी भी फोरम को भरा जा सकता है इशी तरह से हम अब अपने स्कॉलर्शिप का फोरम भी भरेगे
जैसा की sso आधार कार्ड से बना या जनाधार कार्ड से जिसमे हमारी निजी जानकारी होती है जिसमे सारा का सारा नाम पता आदि का डाटा आ जाता है ।

ऑनलाइन फोरम करने के लिए
- सबसे पहले जैसा की ऑनलाइन स्कॉलर्शिप का फोरम करने के लिए हम अपनी sso id को login करते है ।
- जैसा की सबसे पहले sso id मे दिये गए aap मे से हम अपने समाज कल्याण के new scholarship APP पर क्लिक करते है ।
- जिसमे हमारी नाम पते की जानकारी आती है जिसमे सबसे पहले scholarship form के ऑप्शन को क्लिक करने पर आगे बडेगे ।
- जिसमे छात्र का आधार कार्ड नमबर को भरेगे
- साथ ही उसके बैंक बचत खाता नमबर भी ifsc code के साथ भरेगे ।
- साथ ही सभी स्कूल या आईटीआई की जानकारी भी भरेगे ।
- जैसा की सबसे पहले अगर छात्र आईटीआई मे किशि भी ट्रेड मे पढ़ रहा है तो उसके आईटीआई की जानकारी भर देते है ।
संस्था का चयन करना
स्कालरशिप आवेदन में कैसे किसी भी संस्था या बोर्ड का चयन किया जाता है की जानकारी आगे के आर्टिकल में दी जा रही है l
कैसे किसी भी संस्था का चयन ऑनलाइन फॉर्म भरने में किया जाता है l
- इसके बाद जिस बोर्ड या university से संबंध है उसको select करेगे ।
- जैसा की आईटीआई मे rcvet को चुनते है ।
- इसके बाद सभी डोकोमेंट जैसा की दस्वी की अंकतालिका ,जाति ,निवास को अपलोड दिये साइज़ मे करते है ।
- सबसे पहले स्कैन किए गए डोकोमेंट को jpeg या पीडीएफ़ मे को सही साइज़ मे बदल देगे ।
- जिससे आसानी से फोरम मे डोकोमेंट upload हो जाए ।
- इसके बाद फीस की रशीद को भी अपलोड करेगे।
- साथ ही फीस का ब्योरा भी भरेगे ।
- सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद अंत मे फोरम को सबमिट कर देगे ।
जिसके बाद स्कॉलर्शिप का फोरम फारवर्ड होकर हमारे कॉलेज मे आ जाएगा जिसको कॉलेज सभी दस्तावेज़ को प्रमाणित करने के बाद मे समाज कल्याण मे फारवर्ड कर दिया जाता है ।
समाजकल्याण का वजीफा जारी करना
जब पढ़ने वाला छात्र अपना स्कॉलर्शिप का फोरम भर देता है जिसके बाद स्कॉलर्शिप का फोरम संस्था मे आ जाता है जिससे संस्था भी आगे फारवर्ड कर देता है ।
अब बारी आती है समाज कल्याण की जो संस्था के भेजे गए स्कॉलर्शिप के आवेदन का सत्यापन कर देने के बाद समाज कल्याण के अधिकारी छात्रवृति की राशि को पास किया जाता ।
- स्कॉलर्शिप फोरम को approve किया जाता है ।
- जिसके बाद वजीफे का बजट आने के बाद मे छात्र का के बैंक खाते मे स्कॉलर्शिप यानि की वजीफा डाल दिया जाता है।
स्कालरशिप का फॉर्म भरते समय हमेशा डॉक्यूमेंट को सही सही साइज में अपलोड करना चाहिए। जिससे फॉर्म के ऑब्जेक्शन आने की संभावना कम रहती है।
स्कॉलर्शिप फोरम की अंतिम डेट
जैसा की साधारणतया स्कॉलर्शिप का फोरम कोई भी क्लास शुरू होती है यानि की एड्मिशन होते है उस समय निकलता है।
- जिसमे सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किया जाता है ।
- जिसके बाद मे एक महीने के लगभग समय तक स्कॉलर्शिप फोरम भरने का समय रहता है ।
- इस समय भी समाज कल्याण का फोरम भरने का समय 31 दिसमबर 2020 तक है ।
- इशी तरह यदि आप national scholarship का फोरम ऑनलाइन भर रहे है ।
- जिसकी भी अंतिम दिनांक 31th जनवरी 2022 है ।
इस जानकारी से कोई भी उत्तरमेट्रिक स्कालरशिप का ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसके कारण वजीफा समय पर मिल जायेगा छात्र को। कोई भी छात्र को ऑनलाइन स्कालरशिप फॉर्म भर सकते है।
Scholarship Form Type
अभी तक हमने देखा है की किसी भी राज्य में कई तरह से आमजन को मदद के रूप में स्कालरशिप दी जाती है यह दी जाने वाले स्कालरशिप कितने तरह की होती है की जानकारी देने जा रहे है l
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति — ऐसे छात्रवृति जिसमे कोई भी आवेदन कर सकता है केवल उसके अंक अधिकतम आने चाहिए जैसा की कोई भी स्कूल कॉलेज का छात्र छात्रा जिसके क्लास में अधिकतम अंक आये है मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में आवेदन कर सकता है l
- छात्रवृति योजना में आवेदन के लिए छात्र विशेष को कुछ शर्तो को पूरा करना होता है l
- जैसा की वे आयकर दाता की श्रेणी में शामिल नहीं हो l
- किसी भी तरह की विशेष या अन्य छात्रवृति का लाभ नहीं लेते हो l
- जनाधार भी परिवार का बना होना चाहिए
- आवेदन करने वाले छात्र के परिवार को राशन कार्ड पर राशन भी चालू होना चाहिए l
- किसी भी तरह का दूसरा स्कालरशिप का आवेदन नहीं किया जाना चाहिए l
मुख्य मंत्री स्कालरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है जो भी अच्छे अंक प्राप्त करने छात्र सभी आवेदन कर सकते है l
इसके आलावा विधवा / परित्यक्ता मुख्य मंत्री ( बीएड ) संबल योजना ,देव नारायण छात्रा स्कूटी एव प्रोत्साहन राशी योजना में भी अब आवेदन 15 मार्च तक किये जा सकते है l
scholarship status
जैसा की किसी भी छात्र ने अपना आवेदन किया है जिसका आवेदन संस्था ने अपना आगे प्रोसेस कर दिया है लेकिन आगे फारवर्ड हुए फॉर्म में क्या चल रहा है की जानकारी के लिए छात्र को समय समय पर अपना स्टेटस देखते रहना चाहिए
- जिससे की स्कालरशिप की जानकारी मिलती रहे l
- कोई भी कमी होने पर छात्र आसानी से उस कमी को दूर कर सकता है l
- जैसा की आईटीआई प्रथम वर्ष के छात्र जिन छात्रो का रिजल्ट नहीं आया था l
- उनके फॉर्म में मार्कशीट अपलोड का पूरा प्रोसेस करने पर फॉर्म को ओके मान लिया जायेगा l
जिसके बाद में आसानी से
आर्टिकल का उद्देश्य
भारत देश बड़ा ही विशाल देश है इसके विभिन्न समुदायो के बच्चो को सामूहिक रूप से कैसे आगे बढ़ाया जाए शिक्षा के क्षेत्र मे जिससे देश तरक्की हो सके
स्कॉलर्शिप फोरम भरने की जानकारी देने से सभी के सभी छात्र आसानी से अपना सही सही ऑनलाइन फोरम भर सकेगे
- स्कॉलर्शिप ऑनलाइन जानकारी से छात्र फोरम अप्लाई सही करेगा ।
- छात्र का आवेदन सही मिलने पर उसको जल्दी जल्दी स्कॉलर्शिप आ जाएगी ।
- Online Scholarship Form
स्कॉलर्शिप फोरम की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE
इस तरह से छात्र आसानी से अपना अपना स्कालरशिप का फॉर्म भर दिया जाता है। जिसके कारण स्कालरशिप समय पर आ जाती है।
सभी के सभी राज्य सरकारों ने स्कालरशिप योजना अपने अपने निवासी विधार्थियो के लिए चला रखी है।