पक्का मकान मजदूरो को -Pm Awas जाने बड़ी खबर,सबको पक्का मकान मिलेगा कैसे भरे आवेदन (अप्लाई )
प्रधानमंत्री योजाना
Pm Awas Yojana -पाना चाहते है खुद का घर तो ऐसे करे आवेदन : देश मे जब भी हर आम आदमी के लिए योजना लागू करनी हो उसके हित मे काम करना हो
तो प्रधानमंत्री के जरिये योजना बनाकर लागू की जाती है जिसको पीएम योजना के नाम से भी जाना जाता है। हर आम जन को पक्का मकान मिल सके जिससे देश मे झुग्गी झोपड़िया कम हो जाए पीएम आवास योजाना के जरिये आमजन को पक्का मकान भी मिल रहा है साथ ही पक्का मकान बनाने के लिए लोन भी मिल रहा है। Pm Awas Yojana -पाना चाहते है खुद का घर तो ऐसे करे आवेदनPm Awas Yojana -पाना चाहते है खुद का घर तो ऐसे करे आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना फोरम भरने का उद्देशय
हर आमजन का सपना होता है की उसका एक छोटा सा अपना पक्का मकान हो अब चुकी गरीब मजदूर आदमी इस महंगाई के डोर मे पक्का मकान बनाने की सोच भी नहीं सकता है अब आमजन के सपने को हककीकत मे कैसे बदला जाए जिसके कारण हर आदमी को पक्का मकान मिल सके इसलिए इस सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम आवास नाम की योजना चलाई

- जिसमे हर मजदूर वर्ग का आदमी अपना पक्का मकान बनाने का आवेदन कर सकता है।
- जो व्यक्ति बीपीएल आय वर्ग का है उसको भी इस योजना मे प्राथमिकता दी गयी
- जिन लोगो के पास खुद का कोई भी पक्का मकान नहीं है वो इस योजना मे भाग ले सकते है
- जिनके पास भूमि है वो मकान को बनाने के लिए लोन भी ले सकते है जिस पर नाम मात्र का ब्याज लगता है।
- इस योजना मे महिला और अल्प सख्यक लोगो को विशेष सबसिडी योजना से जोड़ा गया है।
- महिला विशेष के नाम से आवेदन किया जाता है ।
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए अधिकतम आय 3 लाख होनी चाहिए।
- योजना मे केवल एक बार ही आवेदन किया जा सकता है।
- इस योजाना से सब जन के पास पक्का मकान होने को बल मिलेगा
- Pm Awas Yojana -पाना चाहते है खुद का घर तो ऐसे करे आवेदन
इस योजना के कारण ही आम आदमी का खुद का घर का सपना सच हो सकता है जिससे उसको किराये के मकान से मुक्ति मिल सकता है। अपने सिर पर खुद की छत का सपना हकीकत में बदल जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।अगर हम योजना का लाभ लेना चाहते है तो क्लिक करके पीएम आवास योजना के वैबसाइट पर जाएगे
- जिसमे हमारे सामने एक ऑप्शन आएगे जिसमे हमको आवेदन करने वाले के आधार नमबर भरने होगे

- साथ ही इसमे नाम जैसा की आधार कार्ड मे है भरना होगा लिखना होगा
- जब आधार कार्ड और नमबर भर देगे तो योजना की शर्त को पढ़ कर समझ लिया है।
- इस बात की सहमति देनी होगी इसके बाद चेक पर क्लिक करेगे
- जिससे दूसरा फोरम खुल जाएगा जिसमे हमको पूरा विवरण जैसा की राज्य जिला तहसील आदि को भरना होगा
- इसमे अंत मे फोरम को save का ऑप्शन आ जाएगा फिर सबमिट कर देगे
- जिससे हमारा फोरम भर जाएगा जिसमे पंजीकरण नमबर आएगा जिसको हमको सम्हाल कर रखना होगा ।
- इस तरह आए पंजीकरण नमबर का प्रिंट ले लेना चाहिए
- जिससे की योजना लाभ को भी ऑनलाइन चेक किया जा सके ।
जिससे आमजन को किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे उनको योजना लाभ की लिस्ट भी आसानी से मिल जाती है।
किसी भी बिचोलिये को किसी तरह की दखल देने का मौका भी नहीं मिलता है सारी जानकारी के ऑनलाइन मिल जाने से आमजन को।
प्रधान मंत्री आवास योजना की सरकारी वैबसाइट

pm awas yojana
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये पीएम आवास योजना मे आवेदन करने का तरीका बताया गया है जिसके जरिए आम आदमी अपने पक्के मकान को लेने या बनाने की साओच सकता है।
ये कहे की हर जुगगी झोपड़ी वाला अपने लिए पक्का मकान का सपना साकार कर सकता है पीएम आवास योजना मे आवेदन करके आर्टिकल को शेयर कर हर आम आदमी तक पहुचा दे ताकि हर आदमी योजना का लाभ ले सके आधी जानकारी के लिए पीएम आवास योजना के विभाग से भी संपर्क जरूर कर ले ।