Advertisement

RTE Yojana Online

Advertisement

RTE Yojana,Free school yojana ,निशुल्क शिक्षा योजना

शिक्षा योजना

भारत देश पुराने समय से ही शिक्षा का केंद्र रहा है भारत ही है जिसमे तक्षशिला जैसा महान विश्वविधालय

Advertisement

भी रहा था जिसमे देश के ही नही विदेश के छात्र भी पढ़ने आते थे देश मे ही महाकवि कालिदास भी हुये है और वेद व्यास जैसे ऋषि जिनहोने बड़े बड़े ग्रंथो की रचना भी की है । RTE Yojana Online

इस परमपरा को देश की सरकार ने आगे बढ़ाने के लिए सबको शिक्षा मिले ऐसी योजना भी चलाई है जिससे की गरीब बालक को भी शिक्षा मिल सके ऐसे ही एक योजना मे आजकल राजस्थान सरकार आवेदन करवा रही है जिसको आमजन RTE के नाम से जानते है इस योजना मे बालक का पहली क्लास मे प्रवेश लिया जाता है ।

  • जिन बालको की आयु 5 साल की हो
  • जिनके पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख सालाना से ज्यादा न हो
  • वो अपने बालक को किशि भी सरकारी या निजी स्कूल मे आसनी से प्रवेश दिला स्कते है l
  • RAJASTHAN BUDGET 2023

RTE मे प्रवेश

बालक जिसको किशि भी अपने आस पास की स्कूल मे प्रवेश दिलाना है उनको अपने पास के किशि भी ई मित्रा के शॉप से आवेदन करा सकते है RTE Yojana Online

Advertisement
  • rte योजना मे आवेदन की सरकारी वैबसाइट ऑफिसियल
  • जिसके जरिये निशुल्क शिक्षा देने वाली वैबसाइट पर पहुच सकते है ।
  • इस योजना मे कोई भी आवेदन करा सकता है आवेदन के लिए
  • साल 202021 की गाइड लाइन को जारी किया गया है ।
  • इस योजना मे आवेदन के लिए बालक की आयु 5 साल की हो जाने चाहिए
  • बालक के आधार कार्ड से आवेदन किया जाता है यानि की बालक के आधार नमबर को भरा जाता है ।
  • student online application पर क्लिक करने पर वैबसाइट का फोरम खुल जाता है ।
RTE Yojana Online
RTE Yojana Online

जिसमे आवेदन करने वाले को जरूरी डोकोमेंट की जानकारी भी मिल जाती है ।

बीपीएल परिवार ,मजदूर वर्ग और भयानक बीमारी से पीड़ित लोग के बच्चे इस योजना मे भाग ले सकते है ।

  • इस योजना मे आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है ।
  • इसके बाद लॉटरी के जरिये फोरम भरे हुये बच्चे का नाम आ जाएगा
  • जिसमे बालक के पिता को अपनी rte योजना मे भाग लेने वाले डोकोमेंट स्कूल मे देने होगे

Rte के जरूरी दस्तावेज़

इस योजना मे भाग लेने वाले बालक के प्रवेश लेते समय जिन दसता वेज की जरूरत होती है वो इस प्रकार है जैसे

Advertisement
  • पिता का निवास प्रमाण पत्र
  • नल बिजली बिल जो की छ माह से पुराना न हो
  • यदि बालक बीपीएल श्रेणी का है तो उसका प्रमाण पत्र
  • बालक के पिता का आय प्रमाण पत्र जिसमे उसकी आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • बालक का आधार कार्ड
  • आयु के लिए जन्म प्रमाण पत्र
  • RTE Yojana Online
  • 12th Class Exam Utter Pradesh

जब बालक का स्कूल विशेष मे चयन हो जाता है तो उसको उपरोक्त बताए गए डोकोमेंट्स को स्कूल मे जाकर जमा करने होते है जिससे स्कूल विशेष छात्र का नाम पंजीकृत करके आगे की कारवाही कर देते है ।

भारत के नीति निर्देशक तत्व

जैसा की देश के सविधान मे आम जन को शिक्षा उपलब्ध करना नीति निर्देशक तत्व मे आता है देश मे अब इन अधिकारो के लिए भी हर राज्य की सरकारे योजना बनाने लगी है।

RTE Yojana Online
RTE Yojana Online

जैसा की राजस्थान की सरकार ने RTE के तहत नि शुल्क शिक्षा देने का बिडा उठाया है जिसके कारण राज्य मे हर साल लगभग जुलाई मे आवेदन किए जाते है जिसमे निजी स्कूल मे भी बाहर के लगभग 25 % छात्रों को प्रवेश दिया जाता है ।

RTE Yojana Online

छात्रों के प्रवेश होने के बाद आने वाली मासिक फीस भी राज्य सरकार भरती है जिसमे आम जन जिनकी एक निश्चित आय होती है उनके बच्चे भी शहर की बड़ी स्कूल मे शिक्षा ले पाते है ।

  • इस योजना मे राज्य के लगभग सभी स्कूल को शामिल किया गया है ।
  • जिससे की हर स्कूल मे गरीब लोगो के बच्चे 25% सीटो पर प्रवेश पा सके ।
  • स्कूल की लिस्ट rte का आवेदन करते समय सामने वार्ड के अनुसार आ जाती है ।
  • जिसमे हम आसानी से अपनी इच्छित स्कूल का नाम भर सकते है ।
  • RTE Yojana Online

RTE क्या होता हैं? Rajasthan RTE Lottery Result List hindi me

RTE का पूर्ण रूप राजस्थान राज्य में शिक्षा अधिकार अधिनियम (Right to Education) होता है। यह अधिनियम भारत के सभी राज्यों में लागू है जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा लॉटरी प्रक्रिया के जरिए छात्रों को राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्तरीय स्कूलों में नामांकित कराया जाता है। राजस्थान RTE लॉटरी परिणाम सूची इनटरनेट पर उपलब्ध होती है

Rajasthan RTE Lottery Result List Kaise Dekhe

राजस्थान RTE लॉटरी परिणाम सूची देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:

Advertisement
  1. सबसे पहले, राजस्थान RTE आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (http://rte.raj.nic.in/)
  2. वेबसाइट पर “राजस्थान RTE लॉटरी रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब, नए पेज पर अपना “पंजीकरण नंबर” और “जन्म तिथि” दर्ज करें।
  4. अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद, “खोजें” पर क्लिक करें।
  5. आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही होने पर, आपका राजस्थान RTE लॉटरी परिणाम दिखाई देगा।
  6. अपना परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें।

ध्यान दें कि अगर आपका नाम राजस्थान RTE लॉटरी परिणाम सूची में नहीं है, तो आप अगली लॉटरी में भाग ले सकते हैं।

राजस्थान आरटीई लॉटरी लिस्ट 2022-23

राजस्थान आरटीई लॉटरी लिस्ट 2022-23 अभी तक जारी नहीं की गई है। हालांकि, इस वर्ष के लिए लॉटरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक स्तरीय स्कूलों में नामांकित कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉटरी से संबंधित नवीनतम अपडेट देख सकते हैं। (http://rte.raj.nic.in/)

RTE लॉटरी में नाम आने के बाद क्या करें

RTE लॉटरी में नाम आने के बाद, आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले, आपको उस स्कूल में जाना होगा जहां आपका बच्चा एडमिशन लेना चाहता है।
  2. स्कूल आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की जांच करेगा। आपको उन दस्तावेजों को स्कूल में जमा करना होगा।
  3. स्कूल आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही और अच्छी तरह से भरें।
  4. जब स्कूल आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा, तो स्कूल के अधिकारी आपके बच्चे के लिए जगह उपलब्ध होने पर आपको सूचित करेंगे।
  5. जब आपको स्कूल की तरफ से सूचना मिल जाएगी, तो आपको उस स्कूल में अपने बच्चे को एडमिशन लेने के लिए जाना होगा।
  6. आपको स्कूल नियमों और नियमक पुस्तिका के लिए सही रुप से संवेदनशील होना चाहिए। इससे आप अपने बच्चे के शैक्षिक विकास के लिए सही ढंग से सहयोग कर सकते हैं।

आपको अपने बच्चे के एडमिशन से संबंधित स्कूल के अधिकारी से संपर्क करना चाहिए कोई भी दस्तावेज की कमी नहीं रहनी चाहिए l

फ्री स्कूल योजना 2020- RTE SCHEM 2020

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये आम जन को राजस्थान मे चल रही नि शुल्क शिक्षा योजना के बारे मे बताया गया जिसमे आसानी से गरीब बीपीएल परिवार का बच्चा स्कूल मे प्रवेश ले सकता है जिसका सारा फीस का खर्च राज्य सरकार ही उठाती है ।

आम जन का बड़ी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे अपने बच्चे को पढ़ाने का सपना साकार हो पाया है इस योजना मे कम आय वर्ग के लोग सामील हो कर आसानी से लाभ ले सकते है इस बात को बताने और समझाने का प्रयास किया गया है ।

  • कम आय वालों के बच्चो को भी अधिक अच्छी स्कूल मे प्रवेश मिल पाएगा ।
  • मजदूर वर्ग के लोग भी अधिक महंगी स्कूल मे अपने बेटे बेटी को पढ़ा पाएगे ।
  • Adhar card seeding News

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये हुआ है की अब कोई भी मजदुर काम आय वर्ग का व्यक्ति अपने बेटे या बेटी को अधिक बड़े से बड़े स्कूल में पढ़ने का सपना देख सकता है।

RTE SCHOOL APPLICATION 2023 JANKARI

RTE (Right to Education) is a law in India that mandates that all children between the ages of 6 and 14 have the right to free and compulsory education. If you are interested in applying for RTE admission for your child for the academic year 2023, you can follow these steps:

  1. Check eligibility: Ensure that your child is between the ages of 6 and 14 and meets the other eligibility criteria for RTE admission.
  2. Find a participating school: Look for schools in your area that are participating in the RTE scheme and have available seats.
  3. Fill out the application form: Obtain the RTE admission form from the participating school and fill it out with the required details.
  4. Submit the form: Submit the completed form, along with supporting documents such as your child’s birth certificate and proof of residence, to the participating school.
  5. Wait for allotment: The school will allocate a seat based on availability and the RTE criteria.
  6. Confirm admission: If your child is allotted a seat, you will need to confirm the admission and pay any applicable fees.

Note: The process and requirements for RTE admission may vary by state, so it’s best to check with the education department of your state for the most up-to-date information.

HOW CAN APPLY RTE SCHEME

The Right to Education (RTE) Act mandates that all children between the ages of 6 and 14 have the right to free and compulsory education. To apply for RTE admission for your child, you can follow these steps:

  1. Check eligibility: Ensure that your child is between the ages of 6 and 14 and meets the other eligibility criteria for RTE admission, such as being from an economically and socially disadvantaged background.
  2. Find a participating school: Look for schools in your area that are participating in the RTE scheme and have available seats for RTE admission.
  3. Fill out the application form: Obtain the RTE admission form from the participating school and fill it out with the required details.
  4. Submit the form: Submit the completed form, along with supporting documents such as your child’s birth certificate and proof of residence, to the participating school.
  5. Wait for allotment: The school will allocate a seat based on availability and the RTE criteria.
  6. Confirm admission: If your child is allotted a seat, you will need to confirm the admission and pay any applicable fees.

Note: The process and requirements for RTE admission may vary by state, so it’s best to check with the education department of your state for the most up-to-date information.

SHIKSHA KA ADHIKAR INDIA ACT DETAIL

The Right to Education (RTE) Act is a landmark legislation in India that guarantees the right to free and compulsory education for all children between the ages of 6 and 14. The act was enacted in 2009 and came into force in 2010. The key features of the RTE Act are:

  1. Universal access to education: The act mandates that all children between the ages of 6 and 14 have the right to free and compulsory education in a neighborhood school.
  2. No discrimination: The act prohibits discrimination on the basis of gender, caste, religion, or socio-economic status in schools.
  3. Improved quality of education: The act mandates minimum standards for school infrastructure, teacher-student ratios, and teacher training.
  4. Admissions process: The act provides for a transparent and fair admissions process, with preference given to economically and socially disadvantaged children.
  5. Financial assistance: The act provides for financial assistance to economically weaker sections and disadvantaged groups to help cover the cost of education.
  6. Monitoring and enforcement: The act provides for the establishment of a National Commission for Protection of Child Rights to monitor the implementation of the act and ensure that children’s rights are protected.

Overall, the RTE Act is aimed at improving access to quality education for all children in India and ensuring that every child has the opportunity to reach their full potential.

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *