पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे चेक करे – PM KISAN YOJANA LIST 2020,प्रधानमंत्री किसान योजना लिस्ट 2020,UPDATE KISAN NEWS,KISAN BENEFICIARY LIST
पीएम किसान योजना क्या है ?
PM KISAN YOJANA LIST 2020 जैसा की आमजन को जानकारी मे आया देश की सबसे
बड़ी योजना को पिछले साल फरवरी 2019 मे जारी किया गया जिसका नाम रक्खा गया था पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 जिशमे लगभग 14 हजार किसानो को सामील किया गया था जिशमे किसानो को साल के 6000 रुपए की राशि दी गयी लेकिन ईश राशि को 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप मे दी गयी ।

जिसमे प्रति चार माह का समय रक्खा गया ताकि किसानो को आसानी से किस्त मिल सके और साथ साथ मे उनका वास्तविक स्तायापन भी होता रहे जैसे की जो किसान इस योजना के लिए चयनित किए गए है वो वास्तविक रूप से योजना मे आते है या नहीं जिससे की अन्य कोई भी अयोग्य आदमी इस योजना का फायदा ना उठा पाये
क्या है योजना के नियम जाने (पीएम किसान सम्मान निधि योजना )
आम किसान जो इस पं किसान सामन निधि योजना में अपना पंजीकरण करा सकते है के नियम और शर्ते इस प्रकार है।
- सीमांत और छोटे किसान जिनके पास दो हेक्टर भूमि हो ।
- किसान किशि सरकारी विभाग मे कर्मचारी ना हो ।
- कोई भी एमएलए ,एमपी या मेयर इस योजना मे शामिल नहीं हो सकता है ।
- कोई भी सरकारी रिटायर हुआ आदमी जिसकी पेन्सन 10000 रुपए
- से ज्यादा हो भाग नहीं ले सकता है । साथ मे कोई भी इन्कमटैक्स देने वाला
- व्यक्ति इस योजना मे भाग नहीं ले सकता है ।
क्या क्या डोकोमेंट्स की जरूरत होती है किसान योजना मे पंजीकृत होने के लिए जो इस प्रकार है ।
- किसान का आधार कार्ड जो उशी नाम का हों जिस नाम से बैंक मे खाता है ।
- सरकारी बैंक मे बचत खाता जिसमे IFSC CODE पास बूक मे लिखा हों ।
- जमीन का खसरा या खतोनि का पूरा ब्योरा जैसा की लेखपाल बनाता है ।
- योजना मे आवेदन ऑनलाइन पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर होगा ।
योजना का लाभ सही सही लोगो को मिले इसके लिए ही ये सभी नियम बनाये गए है।
पीएम किसान सम्मान निधि ऑनलाइन लिस्ट कैसे देखे
- जैसा की हमने किसान योजना का फोरम भरा था की किसान कोर्नर पर जाकर
- जिसमे किसान ने अपना सारा डाटा डाला था आधार कार्ड ,बैंक जानकारी ,भूमि जानकारी आदि ।
- इसके बाद मे किसान इसमे दिये गये बेनेफिसरी लिस्ट को चुनना है ।
- इस लिस्ट पर माऊस का तीर का निशान ले जाना है और क्लिक करना है ।
- जब लिस्ट पर क्लिक होगा तो उसमे चार point सामने आ जाएगा ।
- जिसमे किसान बेनेफिसरी का पॉइंट आएगा जिशमे क्लिक करने पर
- हमको एक अगली फ़ाइल खुल जाएगी जिसमे राज्य ,जिला ,गाँव आदि भर देगे तो
- हमारे सामने आवेदन करने वाले लोगो का नाम आ जाएगा
- जिसमे हम अपना नाम देख सकते है की पीएम किसान सम्मान निधि सूची मे हमारा लाभार्थियो मे नाम है की नहीं ।
- Shramik Card List -Labour Card Suchi
- Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा
- Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana
इन सब बातो से पता लग जायेगा की लाभार्थी को लाभ मिला है की नही।
पीएम किसान सम्मान निधि मे नाम नहीं तो क्या करे ?
किसान को जब पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट मे अपना नाम न मिले तो क्या करे जैसा की हमने फोरम को ऑनलाइन भरने के लिए किसान कोंर्नर का पॉइंट खोला था जो की हमको अपने भरे गए फोरम का किसान स्टेटस भी दिखाता है ।
जिसको खोलकर हम अपने फोरम को चेक कर सकते है की आखिरकार कोनसा ऑप्शन हमारा अधूरा भरा रह गया जो की हमारी किस्त नहीं आई उस हुई कमी को पूरा करके हम अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को आने वाली लिस्ट मे जुड़वा सकते है साथ ही अपने खाते मे उस राशि को कानूनन वापस मंगवा सकते है ।
PM किसान लोन 3 लाख बिना ब्याज के -2020
UP AWAS YOJANA SUCHI 2020- यूपी आवास योजना सूची कैसे देखे ?
इस योजना से आम लघु किसान को काफी लाभ मिला है इसके कारण जिन किसानो का पंजीकरण पूरा नहीं हो पाया था।
जब जानकारी में आया की पंजीकरण ही अभी अधूरा है तो उन्होंने अपना पंजीकरण फॉर्म भी पूरा कर लिया जिसके कारण उनको योजना का लाभ भी मिलने लग गया है।