Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan

Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan, पीएम किसान सम्मान निधि पाँचवी किस्त कब आएगी ,किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना

देश की योजना

Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan:हर साल देश की जनता के लिए कितनी

Advertisement

ही योजनाए बनती है जिससे की आमजन का विकास हो जाए और साथ ही देश मे भी खुशी का महोल बने जैसा की किसान का जीवन बड़ा ही संघर्ष का होता है जिसमे किसान अपनी फसल को बोने से उसे पक जाने पर काटने पर भी उसको यह अंदेश लगा रहता है की कही उसकी फसल खराब न हो जाए किसानो को फसल के कट जाने के बाद भी सही डैम मिलेगा ये बात भी सही सही पता नहीं पड पाती है जिसके कारण कभी किसान को अपनी उपज का बाजार का भाव खुद को तय कर पाने का अधिकार नहीं होता है । अब किसानो को पीएम नरेंद्र मोदी ने आय को दुगुना करने की मुहिम चलायी है जैसा की पिछले साल मे पीएम किसान सम्मान निधि की योजना को शुरू किया गया की किसानो को मदद दी जाए जो इस तरह से है ।

  • सीमांत किसान जिनके परिवार मे कोई भी सरकारी वकील ,डॉक्टर ,सरकारी नोकरी मे न हो
  • साथ मे जो किसान को किशि तरह की पेन्सन 10000 रुपये से ज्यादा न मिले उनको योजना का लाभ दे
  • इसके साथ एमएलए ,एमपी ,मेयर और बड़े जोत वाले किसानो को इसमे सामील नहीं किया गया है ।
  • साथ ही किसानो का एकदम सटीक पंजीकृत डाटा खुद किसान से ही किसान पोर्टल पर दर्ज किया जाए
  • जिसके कारण कोई भी किसान को योजना न लाभ न मिल पाने की शिकायत न रहे ।
  • योजना मे किसान को अपना पंजीकृत डाटा सुधारने का अवसर भी दिया गया है ताकि किसान को हानी न हो ।
  • कृषक को एक पोर्टल के जरिये ही बिना ब्याज के 3लाख तक का लोन देने की योजना बनाई गयी है
  • पीएम किसान सरकारी वैबसाइट का लिंक HERE

पीएम किसान APP

किसान योजनाओ की लेटैस्ट जानकारी के लिए पीएम किसान योजना Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan का चलन भी किसान पोरटल से किया जा रहा है जिसके किसान को अपना हक लेने मे कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योकी अब उनको मिल पाएगा सम्मान निधि की पाँचवी कैसट का लाभ जो ये काम करेगे

Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan
Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan
  • जिनका पीएम किसान सम्मान निधि मे डाटा पूरा सही पाया जाएगा जैसे की नाम ,पता ,जमीन का ब्योरा।
  • जिन किसानो ने अपने पुराने केसीसी लोन को चुकता किया नहीं है उंनको किशी नए लोन की योजना मे न लिया जाएगा
  • Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan का दोनों लाभ किसान को अब घर बैठे मिलेगा
  • किसान को अब किशी पंच सरपंच के आगे मदद के लिए गुहार नहीं लगानी होगी ।
  • कृषक के खाते मे ही सभी योजना राशि का आदान प्रदान होगा
  • अब तक जो किसान अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक कर दिया बैंक खाते से उनको पाचवी किस्त मिल जाएगी ।

इस योजना में सभी किसानो को जो की पंजीकृत है लाभ मिलने आदेश दिया गया है लघु किसान का बैंक खाता योजना में जुड़ा रहने से लाभ राशि उसके कहते में आती है।

Advertisement

किसी तरह के कोई पंच सरपंच का कोई भी सहयोग या सिफारिस कराने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Kcc Loan

किसान को बड़े मुनाफे की फसल को बोने के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत आती है ।

बीज को लेने के लिए धन जुटाने मे इसलिए किसान को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकरण होने और बैंक मे जरूरी कागज लगाकर

Advertisement

केसीसी कार्ड के लिए अप्लाई करने पर केसीसी कार्ड लोन मात्र 14 दिन मे मिल जाएगा

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *