अटल भूजल योजना -Atal Bhujal Yojana ,ATAL BHUMI JAL NEWS,ATAL BHUMI JAL
पानी के लिए रहीम जी ने भी कहा है की ” मानाश पानी रखिये बिन पानी सब सुन “रहीम जी ने यहाँ
अटल भूजल योजना -Atal Bhujal Yojana ,ATAL BHUMI JAL NEWS,ATAL BHUMI JAL
पानी के लिए रहीम जी ने भी कहा है की ” मानाश पानी रखिये बिन पानी सब सुन “रहीम जी ने यहाँ
पर पानी का अर्थ मनुष्य की मान सम्मान को लिया है जबकि दोस्तों जिस तरह मनुष्य की मान मर्यादा चली जाती है।और वापस नहीं आ पाती है उशी तरह आज कल हमारे जीवन में जल की महता बड गयी है “हम कहा करते है पानी के लिए की एक बूंद जिन्दगी की तो कोई गलत नहीं कहते है “क्योकि पानी की कमी को देखते हुए हमारे बड़े बड़े विद्वाने ने कहा है।
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=196116
बड़ी योजना की घोषणा की है उश्का नाम है अटल जल योजना
अटल भूमि जल योजना का उद्देश्य
इश बड़ी हुई पानी की किल्लत को दूर करना है है ताकि किसान भी पानी की किल्लत से निजात पा सके खेती और पिने के पानी की समस्या को दूर किया जा सके ताकि किसान अपनी खेती कर सके
सके इन राज्यों में पानी मिल जाने से किसानो की आय को लभभग दुगुना करने में सहयोग किया जा सकेगा
योजना के मुख्या तथ्य पानी आम आदमी की जरुरत है इशलिये इश योजना में वर्ल्ड बैंक भकेंद्र सरकार को योजना में 50 % सहयोग देने को तैयार हो गया है
इश्को एशे समझ सकते है की अटल जल योजना से शुरू में सात राज्यों को जल उपलब्ध करने में यदि
100 करोड़ का खर्चा आता है तो 50 करोड़ का
योजना की पूरी सटीक जानकारी सरकारी कार्यालय से प्राप्त करने का प्रयाश करे
दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये जो अटल भूजल योजाना के बारे मे जाना है उसको ज्यादा से ज्यादा शेयर
कर सभी देशवाशियों को बताए ताकि जिन जगह पर पानी की किल्लत है।
इस योजना के अंतर्गत पानी की व्यवस्था करने के लिए सरकार से निवेदन कर सके ।
पानी आजकल की मुख्य समस्या बन गया है जिसके चलते आमजन परेशान रहता है जिससे उसके नियमित काम भी बाधित होते है जैसा की अटल भू जल योजना का फायदा भी आमजन को मिलेगा उनकी पानी की समस्या कम होगी साथ ही आमजन इस योजना का लाभ खेती की सिंचाई करने में भी ले सकेंगे।
इस तरह से अटल भू जल योजना खेती पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाई है। जिससे की आसानी से खेती की सिंचाई की जा सके।