Advertisement

CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना

Advertisement

CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना ,कोरोना इन्फ़ैकशन से बचाव का पीएम मोदी संदेश ,लोक डाउन इंडिया न्यूज़

CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना
CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना

महामारी खबर

आजकल सबसे ज्यादा से ज्यादा जानकारिया आ रही है की देश विदेश मे महामारी फैल रही है । इसको फैलाने का कारण भी हमारी जानकारी मे आ रहा है जैसा की चीन के बुवान शहर मे इस रोग का कोरोना वाइरस जानकारी मे आया था जिसके चलते लाखो लोग इस बीमारी की चपेट मे आ गए जैसे की इटली और स्पेन के साथ साथ अमेरिका जो की महाशक्ति के नाम से जाना जाता है भी इसके इन्फ़ैकशन का शिकार हो गया इसका इन्फ़ैकशन कैसे फैलता है तो हम जानेगे इसके बारे मे CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना

Advertisement
  • सबसे पहले जानकारी मे आया की कोरोना जिसको कोविड -19 के नाम से पहचाना गया l
  • एक वाइरस हैजो एक आदमी से दूसरे आदमी मे फैल रहा है जैसा की जुकाम खाशी l
  • इसका पहला लक्षण है ये वाइरस नंगी आंखो से नहीं दिखता है ।
  • इसका इन्फ़ैकशन होने का पता नहीं लग पाता है जैसा की सबसे पहले ये हाथो के जरिये मुख ,नाक ,आँख मे जाता है ।
  • जैसे की जानकारी मे आया है की इसके infection के बाद ये रोगी के मुह मे चार दिन रहता है
  • जिसको पहला चरण कहते है जिसमे वाइरस अपनी मूवमेंट करके रोगी के फेफड़ो मे पहुँच जाता है ।
  • रोगी को सांस लेने मे तकलीफ होने लगती है साथ ही गले मे खराश महशुश होती है ।
  • सिर दर्द और जोड़ो मे भी दर्द होने लगता है ये सब लक्षण व्यक्ति के संक्रमित (infected )होने के है ।
  • जैसे जैसे रोगी बाहर आता जाता है तो वाइरस जिस जिस जगह पर छूता है।
  • थूकता है छिकता है वाइरस गिर जाता है । और किशी के स्पर्श मात्र कर लेने पर l
  • वाइरस उसके शरीर पर लग जाता है । CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजlना l
  • महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
  • श्रमिक छात्रवृति योजना 2020-ONLINE SCHOLARSHIP FORM 2020
  • Adhar card seeding News
  • रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020

कैसे फैलता है रोगी इन्फ़ैकशन

माना कोई भी कोरोना से पीड़ित रोगी बाजार मे जाता जाता है तो उसके एक मीटर के लगभग दायरे मे आने वाले लोग शिधे संपर्क मे आ जाते है और वो सब भी कोरोना का infection का शिकार हो जाते है । CORONA -जनता कर्फ़्यू पीएम मोदी योजना l

  • इस इन्फ़ैकशन से बचने का शीधा सा उपाय है की रोगी व्यक्ति की पहचान करके
  • उसको हॉस्पिटल मे आइसोलेसन जहा पर एसे रोगियो का इलाज होता है मे भर्ती कर दे l
  • साथ मे उनके सम्पर्क मे आने वाले डॉक्टर को दो मीटर की दूरी से मुह पर मास्क लगाकर मिलना चाहिए l
  • सबको सेनेटाईजर से हाथो को को क्लीन करना चाहिए और पहले साबुन से भी बार बार धोना चाहिए ।
  • साबुन से बीस सेकण्ड तक मल मल के हाथ धोना चाहिए उसके बाद सेनेटाईजर को हाथो के चारो और क्रीम के रूप मे लगाना चाहिए l

कहा कहा ना छूये

इस वाइरस को अपने शरीर मे आने से रोकने के लिए बार बार हाथो को तो धोना ही है । साथ मे कुछ और भी नियमो का पालन करना है जिसके जरिये वाइरस हमको इन्फ़ैकशन का शिकार बानक सकता है ।

  • हमारे शरीर के छेद जैसे की नाक ,मुँह ,आँख को हाथ से नहीं छूना है।
  • जिसके कारण वाइरस हमारे शरीर मे घुस न सके मास्क लगाकर अपने मुँह नाक को ढके।
  • साथ ही चसमा लगाकर आंखो को भी हो सके ढक ले भीड़ मे न जाए l
  • किशी भी जगह को न छूये जैसा की गत्ते के डिब्बे दरवाजे आदि को जितना संभव हो न छूये ।
  • खाने पीने की चीजों का आपस मे न बांटे रेल्वे और बस मे यात्रा न करे l
  • जहा तक सम्भव हो घर मे ही रहे बाहर जाते समय सभी सुरक्षा के उपाय अपनाये l

पीएम नरेंद्र मोदी सा संदेश

जैसा की भारत के पीएम मोदी ने इस महामारी को रोकने के उपाय मे बताया की हम सुबह 7 बजे से रात नो बजे तक अपने घरो मे ही रहे ।

Advertisement
  • चुकी अब देश के हर हिस्से से कोरोना के मरीजो की जानकारी मिलने लगी है तो सब बॉर्डर को सील किया जा रहा है ।
  • साथ ही रेल को भी बंद कर दिया गया है साथ ही बसो को भी रोक दिया गया है ।
  • जैसा की सारे देश मे लोक डाउन कर दिया गया है आमजन के लिए जनता कर्फ़्यू लगा दिया गया है l
  • सारे के सारे देश मे दुकानों को ताला बंदी कर दी गयी है आमजन को रासन भी घर घर भेजने की तैयारी सरकार कर रही है ।
  • इसके अलावा सभी रोजाना दिहाड़ी मजदूरो को भी एक हजार रुपए देने की घोषणा कर दी गयी है ।
  • साथ ही कोरोना से संबन्धित हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम भी शहरो मे जगह जगह बनाये जा रहे है ।
  • देश के हित के लिए घरो मे रहे कोई भी नागरिक कही बाहर से आने की जनाकारी मिले l
  • तो कोरोना कंट्रोल रूम को खबर देकर उसकी जांच कराये l
  • कोरोना के लिए व्हाट्स अप नंबर 9013151515 जारी किए गए है ।
  • कोविड -19 यानि कोरोना के लिए हेल्प लाइन नमबर भी जारी किए है जो है 11-2397 8046 है ।

कोरोना के लिए टोल फ्री नमबर है 1075

इसके अलावा भी सभी स्टेट ने अपने अपने हेल्प लाइन नमबर जारी कर दिये है साथ कोरोना से जुड़ी जानकारी देने के लिए सरकारी वैबसाइट जिसका लिंक है HERE पर भी क्लिक करके साझा कर सकते है l

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *