Adhar card seeding News,राशन कार्ड मे आधार कार्ड की सीडिंग कैसे करे ,आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक कैसे करे
आधार कार्ड भारत देश मे आमजन का पहचान का कार्ड बन गया है जैसा की हम देखते है की आजकल कोई भी योजना चले उसमे आमजन का आधार कार्ड ही मांगा जाता है । Adhar card seeding News
जैसे की स्कूल मे बच्चे का दाखिला लेना हो या अस्पताल मे बच्चे की डिलिवरी का काम हो सबमे आधार कार्ड ही चलता है ।
राशन कार्ड मे आधार कार्ड लिंक कैसे करे
जैसा की आजकल हमको जो बात सुनाई देती है की अपना अपना राशन कार्ड अपने अपने परिवार से सदस्य के आधार कार्ड से लिंक करा ले अन्यथा मिलने वाला राशन जो की हर महीने उचित मूल्य की दुकान से मिलता है बन्द कर दिया जाएगा l
- राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना l
- सबसे पहले हमको अपने राशन कार्ड को लेकर किशि भी ई मित्रा कियोस्क पर जाना होगा ।
- उसके बाद ई मित्रा से अपने राशन कार्ड मे लिखे सभी सदस्यो के आधार कार्ड नमबर की सीडिंग करनी होगी ।
- इसके लिए ई मित्रा के utility के ऑप्शन मे जनाधार लिखना है ।
- जिसके बाद जनाधार की सीडिंग नाम पर लिंक जंप कर जाएगा ।
- जिसमे सीडिंग पर क्लिक करने के बाद सीडिंग 2 का ऑप्शन आ जाएगा
- क्लिक करेगे तो हमारे सामने एक नई विंडो खुल जाएगी ।
- जिसमे राशन कार्ड के 12 अंक के नमबर को भरना होगा
- जैसे ही हम 12 अंक के नमबर को भर के क्लिक करेगे
- जिससे हमारे सामने THIS RASHAN CARD ISNOT THE PART OF NFSA ADHAR SEEDING शो होगा
- Adhar card seeding News
जिसका मतलब है की हमारा आधार कार्ड राशन कार्ड से पहले से लिंक है जैसा की हम देख रहे है राशन लेते समय हमने अपना अगुंठा पोस मशीन पर लगाया था तो हमारा आधार कार्ड तो राशन कार्ड से लिंक हो चुका है । यानि की हमारा आधार कार्ड राशन कार्ड मे सीडिंग हो गया है ।
राशन कार्ड के कुछ डाटा का ग्रीन मिलना
जैसा की हमने पहले बात की थी की राशन कार्ड के आधार सीडिंग के लिए राशन कार्ड के 12 अंक ई मित्रा के जरिये जनाधार सीडिंग मे भरेते है तो हमारे सामने राशन कार्ड के सदस्यो के नाम शो हो जाते है जिससे आसानी से हमको उनमे से कुछ का रंग हरा दिखाई देता है । Adhar card seeding News
- जबकी कुछ सदस्यो का रंग सफ़ेद ही दिखाता है ।
- यानि की जिन सदस्यो के डाटा का रंग हरा दिखाई देता है उनका आधार राशन कार्ड से सीडिंग हो गया है ।
- जिनको सीडिंग करना है उनका डाटा सफ़ेद दिखाई देता है ।
- अब एरो के निशान से क्लिक कर सदस्यो के आधार कार्ड के नमबर को भरेगे
- साथ ही उनका मोबाइल नमबर भी भर देगे
- अंत मे submit का ऑप्शन आएगा
- जिसको सबमिट करने के बाद उस सदस्य का नाम भी राशन कार्ड मे सीडिंग हो जाएगा
- सारे डाटा यानि की आधार कार्ड नमबर और मोबाइल नमबर शावधानी से भरना है जिससे की कोई भी गलती न हो ।
- एक एक करके सबके सब परिवार के सदस्य के आधार को राशन कार्ड से सीडिंग करना है ।
- सबका आधार कार्ड सबमिट करने के बाद हमारा राशन कार्ड अशनि से आधार से लिंक हो जाएगा ।
इस तरह से खाद्य सुरक्षा योजना मे जो भी परिवार पंजीकृत है उनका पंजीकरण मे कोई भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा उनको नियमित रूप से राशन मिलता रहेगा ।
राशन मे आधार लिंक के फायदे
जैसा की देश भर मे राशन मे आधार की सीडिंग का काम चल रहा है जिससे की हर आम जन को उनके हक का राशन कही भी मिल सके
जिसके कई बड़े लाभ से भी मजदूर लोग वंचित हो जाते है जैसा की लोक डाउन के समय देखने को मिला था । जिसमे आम जन को सरकारी राशन का मिलना सुनिश्चित नहीं हो पाया था चुकी अब हर परिवार के सदस्य क आधार लिंक हो जाएगा जिससे परिवार के सभी सदस्यो को उनका खादय सुरक्षा का राशन मिल सकेगा ।
आधार कार्ड जैसा की एक अहम docoment बन गया है जिसके जरिये ही आजकल सारा काम होने लगा है जिसके कारण ADHAR CARD की मांग बढ़ गयी है अब आधार कार्ड को DOWNLOAD करने क़े लिये हमें जाना होगा UIDAI .GOV . IN की WEBSITE पर जहां सें आधार कार्ड को डाउनलोड किया जाता है
जहा पर अपने आधार कार्ड में कोई भी जानकारी को बदलने के लिए अपना आधारकार्ड और उससे जुडी साक्ष्य को ले जाना है जिससे की कोई भी आधारकार्ड सेंटर हमको हमारे आधारकार्ड में जानकारी को अपडेट करने से आनाकानी न करे।
जब आधार कार्ड सेंटर जायेगे तो हमको करेक्शन करवाने के लिए एक टोकन भी लेना होगा जिससे बाद हमारे हाथ और आंख को दुबारा स्कैन करेंगे और एक नया स्लिप बना दे देंगे।
जिसके लगभग दस दिन में हमारे आधारकार्ड का ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और हम अपना सही किया गया आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से निकलवा लगे।
जैसा की देश भर मे वन नेशन वन कार्ड का नारा चल रहा है यानि की सभी के सभी राज्यो मे अब एक ही राशन कार्ड का काम चल रहा है जैसा की आम जन जिसको अपने मजदूरी के काम से ही फुर्सत नहीं है ।