Advertisement

Atal Penson Yojana online

Advertisement

Atal Penson Yojana online,अटल पेन्सन योजना (Apy )

देश मे अधिकांश लोग निजी काम करते है जिसके कारण जब वे अपना काम करना बंद कर देते है तो उनका खर्चा चलना बंद हो जाता है जिसके कारण अधिकांश लोगो ने अब भारत सरकार की चलाई गयी अटल पेंशन योजना को अपनाया है जिसके तहत साल 2015 से इस योजना मे आम जन निवेश करने लगा है जिससे की उसको 60 साल की आयु होने पर एक पेन्सन की राशि मिल सके

Advertisement
  • पेन्सन योजना मे कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है ।
  • बशर्त वो अब तक किशी भी कोई सरकारी नोकरी पर न हो ।
  • इस योजना मे भाग लेने के लिए निवेशक का बैंक मे खाता होना चाहिए ।
  • जिससे की अटल पेंशन योजना का खाता खोला जा सके ।
  • चुकी इस योजना मे 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति भाग ले सकता है ।
  • आयु के अनुसार ही पेंशन योजना मे किस्त जमा की जाती है ।
  • जैसा की 18 साल का निवेसक है तो उसको 60 साल तक किस्त देनी होती है ।
  • जैसा की 18 साल का निवेशक 210 रुपए किस्त देता है तो उसको 60 साल बाद
  • 5000 रुपए महीने की पेंशन मिलने लग जाती है ।
  • इसके अलावा निवेशक को कम से कम 1000 रुपए की पेंशन तो मिलती है ।
  • Shramik Card List -Labour Card Suchi
  • Pm किसान मानधन : सालाना 660 रु करे जमा ,36000 रु सालाना मिलेगे
  • Pacl का धन वापशी फोरम मे सुधार योजना -Pacl Ka Dhan Vapshi Form Me Sudhar Yojana

पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलता है ।

जैसा की पेंशन योजना का नाम आते ही एक बात सामने आती है की किस किस को मिल सकती है पेंशन

  • जैसा की पेंशन योजाना मे निवेशक के 60 साल के होने पर पेंशन मिलना शुरू हो जाती है ।
  • निवेशक की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी को पेंशन मिल जाती है ।
  • किशि कारण से निवेशक की पत्नी भी नहीं रहती है तो उसकी संतान को पेंशन राशि
  • एक निश्चित अवधि तक मिलती है ।
  • जैसा की पेंशन योजना का उद्देशय है की रिटायरमेंट के बाद मे आम जन को जीवन यापन का खर्च देना ।

अटल पेंशन योजना अपडेट न्यूज़

जैसा की अटल पेंशन योजना मे 18 साल से 40 साल की आयु तक इस योजना को शुरू किया जा सकता है जैसा की हमने पाया

की एक बार व्यक्ति के पंजीक्कृत करने पर उसकी किस्त महीने की बना दी जाती थी जिसको उसको लगातार हर महीने भरनी होती थी जैसा की अब तक केवल साल के अप्रैल महीने मे ही निवेशक की किस्त को घटाई बढायी जा सकती थी

Advertisement
  • अब तक अप्रैल मे की गयी घट बढ़ को
  • इस योजना मे साल मे कभी भी किया जा सकता है ।
  • इस योजना मे इस नयी अपडेट को जुलाई मे लागू किया गया है ।
  • जिसके अनुसार अब कोई भी प्ंजिकृत हो चुका निवेशक अपने भरे जाने वाले
  • हर महीने के किस्त को घटा बढ़ा सकता है ।
  • अब तक अटल पेंशन योजना मे 2.28 करोड़ लोग अपना रजिस्टेशन करा चुके है ।
  • जिसके कारण अब वे भी अपनी भरे जाने वाली किस्त मे कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है ।

अटल पेन्शन योजना मे लाभ

जैसा की अटल पेंशन योजना मे आम जन 18 साल से 40 साल तक की आयु तक अपना पंजीकरण करा सकता है जिससे

60 साल की आयु होने पर पंजीकरण किए व्यक्ति को पेंशन मिलना शुरू हो जाती है ।

  • इस अटल पेंशन योजना मे 60 साल बाद पंजीकृत व्यक्ति को 1000 रुपए से
  • पाँच हजार रुपए तक पेंशन मिलती है ।
  • जैसा की व्यक्ति अगर 18 साल का है तो अटल पेंशन योजना मे
  • पंजीकृत होने के लिए 42 रुपए महीने के देने होगे l
  • यह राशि जमा करने पर 60 साल की आयु होने पर 1000 रुपए की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी ।
  • 210 रुपए महीने के देने के बाद 60 साल की आयु होने पर 5000 रुपए की पेंशन मिल पाएगी ।
  • अगर पंजीकरण वाले व्यक्ति की आयु 40 साल है तो उसको 1000 रुपए लेने के लिए l
  • 291 रुपए महीने के किस्त भरने होगे ।
  • इशी तरह यदि पेंशन के 5000 रुपए लेने है 1454 रुपए हर महीने के किस्त के भरने होगे l
  • APY की इस योजना मे मिलने वाला लाभ राशि पर कोई भी आय कर नहीं लगता है ।
Atal Penson Yojana online
Atal Penson Yojana online

देश का हर नागरिक हर राज्य और जिले के बैंक में अटल पेंसन योजना का आवेदन कर लाभ ले सकता है शर्त यह है की वह योजना के सभी के सभी मापदंडो को पूरा करता हो।

Advertisement

जिससे की उसका आवेदन सही सही मान्य हो जाये और बैंक में अटल पेंशन योजना की क़िस्त जमा होती जाये जिससे की समय पूरा होने पर उसको लाभ मिल जायेगा।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की आम जन अपने 60 साल की आयु होने पर किस योजना के जरिये पेंशन ले

सकता है इसके लिए उसको क्या क्या करना होगा ।

अटल पेंशन योजना मे पंजीकरण के लिए कितनी कितनी राशि किस किस आयु के लोगो को भरना होगा कब कब इस योजाना की किस्त को घटा बढ़ा सकते है ।

अटल पेंशन योजना की सरकारी वैबसाइट

Atal Penson Yojana online
Atal Penson Yojana online

प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana

अटल पेंशन योजना की अधिक जानकारी के लिए आस पास के सरकारी बैंक में जा सकते है साथ ही दी गयी वेबसाइट लिंक पर भी जानकारी को देख सकते है समय समय पर वेबसाइट को अपडेट करके जानकारिया जोड़ी जाती है।

जिससे की आमजन के हिट में जोड़ी गयी बातो को उन तक पहुंचाया जा सके।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *