Advertisement

बड़ी खबर किसान एक कार्ड योजना -BREAKING NEWS-2020

Advertisement

बड़ी खबर किसान एक कार्ड योजना -BREAKING NEWS-2020,किसान कार्ड योजना ,पीएम किसान कार्ड योजना ,कृषक एक कार्ड स्कीम -2020

किसान कार्ड

सबको पता है की हमारे देश मे हर आदमी की कार्ड के जरिये पहचान कीजाती रही है चाहे वो

Advertisement

रासन कार्ड हो या फिर आधार कार्ड अब चुकी बारी आई है किसानो की पहचान करने की तो पीएम किसान सम्मान निधि ने ये काम करना शुरू कर दिया था वर्ष 2019 मे जब योजना को जारी किया गया तब से अब तक लगभग 14 हजार किसानों की पहचान की जा चुकी है क्योकि उनको इस योजना की राशि 2000-2000 रुपए खातो मे भेजी जा चुकी है अब जैस की सरकार ने मन बनाया है की किसानो को 3 लाख रुपए भी बिना ब्याजा के दिये जाएगे किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये । अब बात आती है की किसानो को फसल बीमा कार्ड भी बनवान होता है साथ ही मृदा कार्ड भी जिसके कारण किसानो का काफी समय खराब हो जाता है ।

किसान योजना

बड़ी खबर किसान एक कार्ड योजना -BREAKING NEWS-2020
बड़ी खबर किसान एक कार्ड योजना -BREAKING NEWS-2020

देश के किसानो के लिए खेती के लिए जो योजनाये बनाई जाती है किसान योजना कहलाती है जिसमे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी किसान योजना है ।

Advertisement
  • इसमे सभी सीमांत किसानो को जोड़ा गया है ।
  • सब किसानो को एक वैबसाइट से पंजीकृत किया गया है ।
  • कृषक खुद किसान होने की घोषण भी खुद ही ऑनलाइन फोरम भर कर करता है ।
  • सरकारी मशीनरी किसान को वेरिफ़ाई करने का अधिकार रखती है ।

इसमें भी किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं कर सकते जैसा की किसान जो लघु किसान है पं किसान सम्मान निधि की सभी की सभी शर्तो को पूरा करता है तो योजना में पंजीकरण उसका निश्चित रूप से होगा।

साथ ही योजना में लाभ उसके खाते में आ जायेगा जब योजना का लाभ सरकार के जरिये दिया जाने लगेगा।

पीएम किसान योजना के लाभ

किसान पंजीकृत करने का पहला काम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये ऑनलाइन किया गया है । किसानो को सीधा लाभ हुआ है ।

Advertisement
  • सब सीमांत किसानो को अपना किसान होने की साफ साफ पहचान मिल गयी है ।
  • कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि की राशि सालाना 6000 से वंचित नहीं रहेगा
  • कोई भी किसान अपना किसान कार्ड बनवा पाएगा जिसके कारण सभी किसान योजनाओ का लाभ मिलना शुरू होगा ।
  • किसान क्रडिट कार्ड भी बिना परेशानी के बन जाएगा वो भी मात्र 14 दिन मे ।
  • तीन लाख रुपए मिलेगे बिना ब्याज के किसानो को फसल बोने के लिए ।

ये सभी की सभी बाते योजना में आने वाले किसानो के लिए है किसी भी तरह का कम या ज्यादा लाभ किसी को नहीं दिया जाता है।

बड़ी खबर किसान एक कार्ड योजना -BREAKING NEWS-2020

जब सरकार ने देखा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये किसानो का सही सही डाटा सरकार

के पास पहुच रहा है तो सरकार किसानो की आय को जल्द से जल्द दुगुना करने की बात को लेकर चल रही है क्योकि सरकार के पास लेटेस्ट डिजिटल मास्टर देता बेस बन रहाहै तो 9करोड़ किसानो का डेटा बेस है लेकिन इसमे से 84%किसानो का आधार कार्ड लिंक नहीं है इसलिए नए कार्ड जो की अलग अलग योजनो के बनाए जाएगे उनमे बड़ा समय लग सकता है ।

किसान योजना कार्ड की जरूरत क्यो ?

बड़ा समय न लगे और किसानो को एक किसान कार्ड के जरिये सभी योजनाओ को दिया जा सके जिसके

कारण पालक झपकते ही किसानो की आय को बड़ाया जा सके साथ ही देश की मशीनरी का समय भी बचाया जा सके इशलिए पीएम किसान कार्ड यानि किसान को मिलने वाली सब नई नई योजनाओ को एक किसान कार्ड के जरिये एक समय मे दिया जा सके इसलिए किसान कार्ड बनाए जाने की पहल की जा रही है ।

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की चोथी किस्त नहीं का कारण
  • जिन किसानो का आधार कार्ड बैंक खातो से लिंक नहीं है।
  • अब वो भी आधार कार्ड को लिंक करा देगे ।
  • जिसके कारण योजना से जुड़े लगभग सभी किसानो का आधार कार्ड लिंक हो जाएगा ।
  • केंद्र सरकार के डिजिटल मास्टर डाटा बेस बन जाएगा
  • जिसके कारण केंद्र सरकर जून 2020 तक पीएम किसान एक कार्ड को लांच कर देगी ।

सभी किसानो को किसान कार्ड जारी करने के आदेश भी एक साथ जारी किये जायेगा जिससे की देश के सभी के सभी किसानो को समान रूप से एक समय में योजना का लाभ दिया जा सके।

पीएम किसान एक कार्ड योजना के लाभ

किसानो को एक एक योजना के लिए अलग अलग कार्ड बनवाने की परेशानी नहीं रहेगी जिसके

Advertisement

कारण सरकारऔर किसान का समय ,धन ,साधन ,सब बचेगा वो समय साधन धन का उपयोग कृषि को अधिक विकशित करने मे लगेगा जिसके कारण किसानो के साथ देश मे उत्पादकता बढ़ेगी और देश के किसान की आय भी दोगुनी हो जाएगी आमजन को उत्पादकता के बढ्ने के कारण भोजन और कृषि से जुड़ा कारोबार बढ्ने से रोजगार बढ़ेगा साथ ही भोजन की पोषकता बढ़ेगी और लागत घटेगी सब आमजन मे कुपोषण की समस्या का अंत हो जाएगा

देश का नोजवान अधिक लंबा स्वस्थय जीवन की और बढ़ेगा तो देश भी विश्व मे सबसे खुशाल और समृद्ध बनेगा ।

Pm Fasal Beema Yojana

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *