Pm Kisan Update News

Pm Kisan Update News,Pm Kisan Latest News

Pm Kisan

Kisan Samman nidhi yojana जैसा की आम किसान को लाभ देने की योजना है जिसको भारत

देश के लघु किसानो को लाभ देने की मंशा से शुरू किया गया था इस उद्देशय की पूर्ति के लिए ही किसानो को समय समय पर अपडेट दिया गया

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक कृषक लाभ योजना है जिसको पिछले चुनावी सभा मे दिसंबर 2018 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो के हित मे जारी किया था । Pm Kisan Update News

योजना के अहम बिन्दु

  • लघु किसान जिनके पास लगभग 2 हेक्टर के आस पास सिचित भूमि है योजना मे लाभ ले सकते है ।
  • किसान जिनके पास आय का साधन कृषि है और जो आयकर भी नहीं देते है इस योजना मे शामील हो सकते है ।
  • जिस किसान की कोई भी सरकारी नोकरी नहीं है न ही वो किशि सरकारी पेंशन का 10 हजार पाता है योजना लाभ ले सकता है ।
  • एमएलए ,एमपी ,मेयर के पद पर किसान नहीं है वो भी पीएम किसान सम्मान निधि मे लाभ ले सकते है ।
  • किसान सम्मान निधि लाभ योजना लघु और सीमांत किसानो के लिए चलाई गयी है ।

इस योजना मे किसान को सामील होने के लिए सरकारी वैबसाइट लिंक https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दस्तावेज़

किसान पंजीकरण का तरीका

लाभ लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना होता है जिसके बाद किसान के सामने FORMER CORNER का ऑप्शन आ जाता है । Pm Kisan Update News

किसान को पंजीकरण के बाद हर चार महीने मे 2000 रुपए की राशि मिलने लग जाती है जिससे किसान को एक साल मे 6000 रुपए की राशि मिल जाती है ।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

जैसा की किसान को केसीसी योजना से जोड़ा गया है जिसमे किसान को लोन लेने के लिए बैंक से एक कार्ड बनाया जाता है जिसको किसान क्रेडिट कार्ड के नाम जाना जाता है । Pm Kisan Update News

Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega

पीएम किसान योजना मे फिजिकल वेरिफिकेशन लेटैस्ट न्यूज़ है अब तक किसान है या नहीं इस बात का पता नहीं लग पा रहा था की किसान जिसको लाभ मिल रहा है वास्तविकता मे किसान अब इस समय उस गाँव मे निवास कर रहा है की नहीं ।

Pm Kisan Update News
Pm Kisan Update News

इस बात का पता लगाने के लिए किसान का अब वास्तविक सत्यापन किया जा रहा है जिससे किसान का पता लग पाएगा की सच्चा लाभार्थी उस गाँव मे रह रहा है की नहीं जो लाभ साल का 6000 रुपए का दिया जा रहा है वो सच्चे मे लघु किसान को मिल पा रहा है की नहीं सभी जानकारी मिल पाएगी ।

Share this:

1 thought on “Pm Kisan Update News”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *