बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana,बिटिया के पढ़ाई और शादी के लिए पैसा जमा करने वाली सरकारी योजना
बिटिया कन्यादान योजना
दोस्तो जैसा की आज हर किशी पिता का सपना होता है की उसकी बेटी का कन्यादान हो
जाए उसमे किशि भी तरह की कोई दिक्कत न आए जैसा की गरीब हो या अमीर हर आदमी अपनी बेटी की शादी के लिए कोशिश करता है की उसके पास कुछ न कुछ धन जमा हो जाए जिसके जरिये वो अपनी बेटी की शादी के लिए धन जमा कर सके और समय आने पर वो इस धन को अपनी बेटी की शादी मे खर्च कर सके बिटिया शादी के लिए धन जमा करने वाली योजना जिसको हम सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जानते है । बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana
- ऐसी भारतीय पोस्ट ऑफिस की जमा योजना है।
- जिसमे कम से कम 250 रुपए के जमा योजना से शुरू कर सकते है।
- इस योजना की शुरुवात पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने 2015 मे की थी
- इस योजना को बालिका कन्यादान योजना के नाम से भी जाना जाता है।
- इसमे 10 साल तक की बालिका के नाम से धन जमा किया जाता है।
- बालिका के 21 साल के होने पर ही इस खाते से पैसे बाहर निकाल पते है।
- हालाकी बालिका के पढ़ाई के लिए इस खाते से कुछ धन निकाला जा सकता है।
- जिसकी भी समय सीमा तय है।
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
योजना की शर्ते
- इस योजना मे अधिक पैसे जमा करने की कोई भी लिमिट नहीं है।
- जैसा की नाम से ही पता लगता है की सुकन्या समृद्धि योजना
- यानि बालिका के भविष्य को समृद्ध करने वाली योजना
- ये एक केंद्र सरकार की बचत योजना है जिसको बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत जारी किया गया है।
- इस योजना मे देश का कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले कर खाता पोस्ट ऑफिस मे खुलवा सकता है।
- इस योजना मे 9.2 फीसदी ब्याज दिया जाता है 14 साल तक जमा योजना चलती है।
- उसके बाद जमा धन फिक्स रहता है। 21 साल की बालिका होने पर खाता परिपक्व माना जाता है।
- बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana
योजना का उद्देशय
देश मे अधिकाधिक लिंगानुपात बदल रहा है जिसके कारण देश मे पुरुषो की सख्या बढ़ रही है
और स्त्रियो की संख्या घट रही है।बिटिया का बोझ समझा जाने लगा है
- यहा तक की बेटी के नवजात शव नदी नाले मे मिलनाआम बात हो गयी है।
- इसलिए इन सब को रोकने और बेटीयो के जीवन को सुरक्षित करने के लिए
- इस योजना को चलाया गया है जिसके जरिये बेटियो को सरकार से शिक्षा मे भी काफी अनुदान मिलने लगा है
- योजाना सरकारी पोस्ट ऑफिस मे चालू की जाती है।
- जिससे आम जन मे अपने जमा पैसा मिलने का विश्वास होता है।
- सरकारी पोस्ट ऑफिस की वैबसाइट पर भी इसकी ऑनलाइन जानकारी ली जा सकती है।
- बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana
सरकारी पोस्ट ऑफिस की वैबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे HERE
इस योजना के टोल फ्री हेल्प लाइन नमबर पर भी कॉल कर जानकारी ले सकते है जो की इस प्रकार है
- 1800 2666868
इस योजना के जरिये बेटी की शादी की आयु होने तक लाखो रुपए जमा भी हो जाते है साथ ही सबसे अधिक ब्याज भी मिल जाता है जो बेटी के
कन्या दान मे काम आता है। इस तरह से आमजन के लिए ये बड़ी ही कल्याणकारी योजाना है।
योजना का बड़ा लाभ
इस योजना मे जमा धन पर किशि तरह का tax नहीं लगता है जैसा की इन्कम टेक्स अधिनियम के अनुसार छुट का नियम है

- योजना बेटी के जन्म प्रमाण पत्र से चालू हो जाती है।
- इसमे बेटी के नाम से जमा धन 21 साल के बाद निकलता है।
- ब्याज दर भी अधिक मिलती है जिससे धन ज्यादा मिलता है ।
- बेटी की शादी का लगभग इंतजाम हो जाता है।जैसा किम लगभग 6 लाख रुपए का इंतजाम हो जाता है ।
- इस योजना मे अब बैंक भी खाता खोलने लगी है।
- इस खाते को आप कही भी अपनी सहूलियत के अनुसार ट्रान्सफर करवा सकते है।
- दो बेटियो के लिए भी खाता खुल जाता है।
- योजना मे 18 साल पूरे होने पर आधे पैसे निकालने का विकल्प भी है
योजनाए जिनको जाने
बिटिया कन्यादान योजाना -Sukaya Samriddhi Yojana
आर्टिकल का उद्देश्य है की हर बेटी का पिता अपनी बेटी की शादी के लिए धन जमा करता है चाहे वो RD,FD के रूप मे हो इसके बजाए वो अगर
वो सुकन्या समृद्धि योजाना मे पैसा जमा करना शुरू कर दे तो उसको मिलने वाला लाभ भी दोगुना हो जाएगा साथ ही जब बेटी 21 साल की होगी यानि भारतीय कानून के अनुसार उसकी शादी लायक उम्र होने पर खाता औटोमेटिक बंद हो जाएगा और पैसा मिल जाएगा