Pm Kisan Update News,Pm Kisan Latest News
Pm Kisan
Kisan Samman nidhi yojana जैसा की आम किसान को लाभ देने की योजना है जिसको भारत
देश के लघु किसानो को लाभ देने की मंशा से शुरू किया गया था इस उद्देशय की पूर्ति के लिए ही किसानो को समय समय पर अपडेट दिया गया
- किसानो को 2000-2000 रुपए की किस्त का दिया जाना ।
- किसानो को 1.60 लाख का लोन बिना गारंटी के दिया जाना ।
- कृषक को लोन मे सबसिडी दिया जाना ।
- किसान को सोर ऊर्जा से जुड़े उपकरण दिया जाना ।
- केसीसी फोरम का पीएम किसान मे जोड़ा जाना ।
- Pm Kisan Update News
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
- महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक कृषक लाभ योजना है जिसको पिछले चुनावी सभा मे दिसंबर 2018 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो के हित मे जारी किया था । Pm Kisan Update News
योजना के अहम बिन्दु
- लघु किसान जिनके पास लगभग 2 हेक्टर के आस पास सिचित भूमि है योजना मे लाभ ले सकते है ।
- किसान जिनके पास आय का साधन कृषि है और जो आयकर भी नहीं देते है इस योजना मे शामील हो सकते है ।
- जिस किसान की कोई भी सरकारी नोकरी नहीं है न ही वो किशि सरकारी पेंशन का 10 हजार पाता है योजना लाभ ले सकता है ।
- एमएलए ,एमपी ,मेयर के पद पर किसान नहीं है वो भी पीएम किसान सम्मान निधि मे लाभ ले सकते है ।
- किसान सम्मान निधि लाभ योजना लघु और सीमांत किसानो के लिए चलाई गयी है ।
इस योजना मे किसान को सामील होने के लिए सरकारी वैबसाइट लिंक https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दस्तावेज़
- किसान का आधारकार्ड ।
- खेती वाली भूमि के खसरा खटोनी के नम्बर ।
- बैंक बचत खाता ifsc नमबर सहित ।
किसान पंजीकरण का तरीका
लाभ लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना होता है जिसके बाद किसान के सामने FORMER CORNER का ऑप्शन आ जाता है । Pm Kisan Update News
- जब इस ऑप्शन पर आगे बढ़ता है तो new farmer का ऑप्शन आ जाता है ।
- जिसमे आगे बढ़ते है तो किसान को अपना आधार कार्ड नमबर भरके केच्प भर सबमिट करना होता है ।
- जिसमे आगे किसान का नाम पता और बैंक खाता नंबर भर जाता है ।
- किसान का भूमि का ब्योरा भी भरा जाता है जिससे किसान की सिचित भूमि का पता चलता है ।
- किसान अपनी भूमि पर खेती कर रहा है की जानकारी भी मिल जाती है ।
- पीएम किसान फोरम को सबमिट करने पर किसान को अपना पंजीकरण नमबर भी मिल जाता है ।
किसान को पंजीकरण के बाद हर चार महीने मे 2000 रुपए की राशि मिलने लग जाती है जिससे किसान को एक साल मे 6000 रुपए की राशि मिल जाती है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
जैसा की किसान को केसीसी योजना से जोड़ा गया है जिसमे किसान को लोन लेने के लिए बैंक से एक कार्ड बनाया जाता है जिसको किसान क्रेडिट कार्ड के नाम जाना जाता है । Pm Kisan Update News
- इस कार्ड बन जाने से किसान को अपनी फसल को बोने के लिए लोन दिया जाता है ।
- इस कार्ड के कारण किसानो को 1.60 लाख का लोन आसानी से मिल जाता है ।
- जिससे किसानो को आसानी से बिना कोई गारंटी लोन मिल जाता है ।
Pm Kisan 6000/ Labh Nahi Milega
पीएम किसान योजना मे फिजिकल वेरिफिकेशन लेटैस्ट न्यूज़ है अब तक किसान है या नहीं इस बात का पता नहीं लग पा रहा था की किसान जिसको लाभ मिल रहा है वास्तविकता मे किसान अब इस समय उस गाँव मे निवास कर रहा है की नहीं ।

इस बात का पता लगाने के लिए किसान का अब वास्तविक सत्यापन किया जा रहा है जिससे किसान का पता लग पाएगा की सच्चा लाभार्थी उस गाँव मे रह रहा है की नहीं जो लाभ साल का 6000 रुपए का दिया जा रहा है वो सच्चे मे लघु किसान को मिल पा रहा है की नहीं सभी जानकारी मिल पाएगी ।
- पीएम किसान योजाना का केसीसी लाभ किसान को दिया जाना ।
- किसान की अपडेट न्यूज़ पीएम किसान मे पंजीकरण का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा ।
Nice Inofo