लोक डाउन मे किसानो को मिले 18700 करोड़ रुपए ,नहीं मिले तो पैसे तो नई लिस्ट मे ऐसे चेक करे अपना नाम

लोक डाउन मे किसानो को मिले 18700 करोड़ रुपए ,नहीं मिले तो पैसे तो नई लिस्ट मे ऐसे चेक करे अपना नाम-पीएम किसान अपडेट लिस्ट जाने

पीएम किसान

केंद्र सरकार ने लोक डाउन के समय मे 9.13 करोड़ किसानो के खातों मे पाइछ्ले महीने 18700 रुपए की बड़ी राशि भेजी है जिसमे अब तक किसान को उनके खातो मे पाँच किस्ते दी जा चुकी है जिसमे अब इसकी छठी किस्त भी आने वाली है ।

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने लघु किसानो की आय को दुगुना करने के उद्देशय से
  • इस योजना को चलाया है जिसमे किसान आसानी से साल के 6000 रुपए l
  • अपने बैंक खाते मे पा लेता है जैसा की वो अगर सीमांत किसान है जिसके पास दो हेक्टर की भूमि है ।
  • 6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News
  • Pm Kisan Samman Nidhi 5th Kist-Kcc Loan
  • Atal Bhujal Yojana

नए नाम जुड़ना शुरू पीएम किसान

जैसा की अब भी काफी किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाये है जिसके कारण किसान को लाभ नहीं मिला है उनके लिए बड़ा अवसर है क्योकि नया वित वर्ष चालू हो गया है जिसमे जो किसान लघु है और सीमांत है जो अपनी छोटी छोटी जोतो से काम करते है जिनके पास खेती के अलावा जीविका चलाने के लिए कोई भी सरकारी नोकरी नहीं है ।

  • न ही किसी बड़े पद mla ,mp ,मेयर पर है।
  • जैसा की वो किशी भी तरह का कोई आय कर भी नहीं देते है।

पीएम किसान मे पंजीकरण

किसान को पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत होने के लिए pmkisan.gov.in पर क्लिक कर जाना है ।

लोक डाउन मे किसानो को मिले 18700 करोड़ रुपए ,नहीं मिले तो पैसे तो नई लिस्ट मे ऐसे चेक करे अपना नाम
  • इसमे जब पीएम किसान का पन्ना खुलता है तो सबसे पहले Farmer Corner का ऑप्शन आएगा
  • जिसमे क्लिक करने पर सबसे पहले NEW FARMER REGISTRATION आयेगा
  • जिस पर क्लिक करेगे तो हमारे सामने एक आधार कार्ड के नमबर भरने का ऑप्शन खुल जाएगा
  • जिसमे कैच कोड को भरने पर continue पर क्लिक कर देगे
  • इसके बाद खुलने वाले पन्ने पर किसान के मोबाइल नमबर ,भूमि रिकॉर्ड ,बैंक खाता नमबर भरा जाएगा
  • अंत मे सबमिट करने पर फोरम पूरा हो जाएगा
  • किसान के पास पंजीकरण के नमबर आ जाएगा
  • इस पंजीकरण (रजिस्टेशन नंबर ) से आसानी से किसान अपने पीएम किसान की किस्तों की जानकारी कर सकता है।

pm किसान स्टेटस कैसे देखे

अब बात आती है की किसान की किस्त नहीं आयी है तो किसान अपना पीएम किसान मे स्टेटस कैसे जांच करे

जिसको किसान अपडेट कर देता है जिसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उसके बैंक खाते मे आ जाती है ।

आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक जरूरी है

जैसा की अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त किसानो को बिना आधार कार्ड के खाते से लिंक

हुये दी जा रही थी अब कुछ राज्यो को छोडकर अनिवार्य कर दिया है की अपने बैंक खातो से आधार कार्ड को लिंक करे अन्यथा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त उनके खातो मे नहीं आ पाएगी

किसान योजना क्लिक करे

लोक डाउन मे किसानो को मिले 18700 करोड़ रुपए ,नहीं मिले तो पैसे तो नई लिस्ट मे ऐसे चेक करे अपना नाम

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *