किसान सर्वहित योजना 2020-FARMER BIG SCHEM 2020 ,किसान योजना ,किसान ईलाज योजना ,किसान CM योजना ,किसान बेनिफिट स्कीम 2020 ,किसान

किसानो के जीवन स्तर को सुधारने के लिए भारत सरकार नई नई स्कीम ला रही है जिशके जरिये किसानो को सही मार्ग दर्शन खेती के लिये मिल रहा है जैसे किसानसम्मान निधि योजना जिश्की पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
पीएम सम्मान निधी योजना की जानकारी क्लिक लिंक
जिसके जरिये किसानो को फसल के न रहने पर भी आंशिक आय उसके बैंक खाते में आती
रहेगी ताकि किसानो को कोई भी साहूकार से फसल न होने पर पैसा लेना पड़े ज इससे किसानो का आत्मबल बड़ा और जो किसान छोटी मोटी मजदूरी करने के लिए शहर आते थे वो अब खेती में ही और अच्छी तरह मन लगा कर खेती करने लग गए जब किसानो को अपनी फसल को बोने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा मिलने लगा तो वो अधिक महंगे बीजो को भी बाजार से खरीदने में सक्षम हो गए
अभी तक जिन किसानो को पता नहीं है की किसान KCC क्या है ?इसको कैसे बनवाया जाता है कैसे जानकारी ले तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैंhttp://64.227.176.89/kcc-loan-किसान-क्रेडिट-कार्ड-लोन/
किसान योजना
अब बात आती है की किसानो को कैसे पता चले की उनकी मिटटी के अनुशार कोनसी फसल बोयी जाये की उनको अधिक से अधिक लाभ मिले यानि ज्यादा से ज्यादा पैदावार हो जिशके
कारन उनके जीवन में खुशहाली लायी जा सके इश्के लिए सरकारों ने उनको मिटटी जाँच प्रयोगशाला खोलने का मृदा सवर्धन योजना चलायी है जिश्की जानकारी भी आप विस्तृत ले सकते है और तो और अपने गाँव में ही जाँच प्रयोग शाला भी खोल सकते है पूरी जानकारी लेने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते है
इश्के साथ ही बता दिया जाये की किसानो को एक और बड़ी
खुशखबरी मिलने वाली है जिसको नाम दिया हैकिसान सर्वहित योजाना जिश्मे किसानो को
क्या मिलेगा और क्या करना होगा जिससे की उनको पूरा पूरा लाभ मिल सके
काफी मात्रा आज भी किसान दिन हिन् बने है उसका कारन है उनका निरक्षर होना जिसके
कारन वो बिमा योजनाओ का फायदा नहीं ले पाते है जो किसान किशी बिमा कंपनी में बिमा
नहीं करा पाते है और दिन ब दिन कमजोर बीमार रहने के कारन मृत्यु का शिकार बन जाते है जिसशे उनके परिवार को भी मुखिया के असमय चले जाने के कारन बड़ी हानी उठानी पड़ती है और बच्चो को भी असमय ही शिक्षा को छोड़कर खेती या मजदूरी शुरू करनी पड़ती है इश समस्या को रोकने के उद्देश्य से रज्य के मुख्यमंत्रियो ने एक बड़ी ही बीमा योजना को शुरू किया है l
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त जारी -2020
कोर्ट में 4000 सरकारी नोकरी -FOURTH CLASS 4000 JOBS IN COURT
जिसका नाम दिया है मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना –
पहले भी इसको चलाया गया था उस समय समाजवादी सर्वहित बीमा योजना नाम
से प्रचारित किया गया था इश योजना के जरिये किसानो को पांच लाख तक का लाभ दिया जाता
है इश योजना से किसानो को दो लाख पचास हजार तक का फ्री ईलाज उपलब्ध कराया जाता है इसके अलावा और भी लाभ दिया जाता है इश योजना को पाने या लाभ लेने के लिए क्या क्या
बाते लागु होती है तो हम जानकारी देते है की फार्म को कैसे भरा जाये और किन किन दस्तावेजो को लगाया जाये जिश्शे की पूरा का पुरा योजना का लाभ मिल पाए जैसा की इश योजना के शुरू में बताया गया की इशका उद्देश्य शिर्फ़ और शिर्फ़ भूमिहीन कृषक को बिमा लाभ दिया जाना है वो भी एक परिवार विशेष को जो गरीब वर्ग में से हो राज्य सरकार इश्मे परिवार विशेस को 5 लाख तक का बिमा प्रदान करती है जिशमे पांच लाख रूपये मेसे 2.5 लाख का ईलाज और यदि दुर्घटना में अंग भंग होने पर 1 लाख रूपये साथ में कृत्रिम अंग लगवाने का भी प्रावधान है

किसान सर्वहित लाभ योजना के बिंदु क्रमवार
- योजना में सामिल परिवार को दुर्घटना होने की दशा में जबकि ये दुर्घटना चाहे राज्य से बाहर ही क्यों ना हुई हो तब भी पूरा पुरा लाभ दिया जाता है
- लाभान्वित परिवार को कुल लाभ 5 लाख तक दिए जाने का प्रावधान है जिश्मे फ्री
- ईलाज की सीमा में 2.5 लाख है और कृत्रिमं अंग का भी लगवाने का विकल्प दिया है ताकि किसान को अंग भंग ने की दशा हर संभव मदद जा सके
- अंग भंग की दशा में एक लाख तक का लाभ देने की यजन है
- किशी जहरीले जानवर या हिन्शक पशु के कारन भी क्षति होने पर भी पूरा लाभ योजना मिलता है
- अंगर किसान भूमिहीन है तब भी इश योजना का पूरा लाभ दिया जाता है
योजना में शामिल होने की शर्ते
- किसानो को योजना का लाभ पाने के लिए जो नियम है उनका पालन करना पड़ेगा
- जैसे फ़िलहाल किसान जो है उत्तर प्रदेश का निवाशी होना चाहिए
- किसान खेती का ही कार्य पुरे वर्ष करना चाहिए या अन्य किसान योजना जैसे
- प्रधानमंत्री pm सम्मान निधि आदि में पंजीकृत होना चाहिए
- किसान की आयु यानि की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए
- इश योजना से जुड़े किसान के पास किसान सर्वहित बिमा कार्ड होना चाहिए जो योजना में जुड़ते समय बना हो
- किसान की वार्षिक आमदनी कुल 75 हजार या उशशे कम होनी चाहिये
मुख्यमंत्री किसान सर्वहित योजना में सामिल होने के लिए जरुरी कागज
- किसान का वेध प्रमनीत आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
- किसान का निवास प्रमाण पत्र या पते का निवाशी होने का कोई प्रमाण होना चाहिए
- उम्र को प्रमानित करने वाले दस्तावेज जैसे आयु प्रमाण पत्र
- किसान का परिवार का राशनकार्ड
- आधार कार्ड पूर्ण विवरण सहित
- बैंक में खुला बचत खाता जो चालू हालत में हो
- किसान की मृत्यु हो गयी तो उसका मान्य प्रमाण पत्र
किसान मुख्यमंत्री सर्वहित योजना मे पंजीकरण करने के लिये लिंक पर क्लिक
करे