महिला लोन योजना -2020 -MAHILA LOAN YOJANA-2020,नारी सहायता समूह लोन योजना ,सेल्फ हेल्फ ग्रुप लोन योजना
महिला लोन योजना
जब किसी भी छोटी बड़ी योजना का जिक्र होता है तो महिलाओ की भागीदारी जरूर सामने आती है
जब जब परिवार पर कोई भी संकट आता है महिला कन्धे से कन्धा मिलाकर परिवार के साथ खड़ी हो जाती है जैसा की परिवार की आय कम हो जाती है तो महिला लोन लेकर भी अपना छोटा बड़ा काम शुरू कर देती है जिससे परिवार को आय भी बढ़ती है साथ ही महिला लोन योजनाओ को चलते रहने के कारण प्रतिभावांन महिलाए आगे बढ़ कर देश के विकास मे भी अपना योगदान देती है इतिहास गवाह है महिलाओ के बलिदान का
- रानी लक्ष्मी बाई का बलिदान सबको याद होगा
- माँ पन्ना धाय के बारे मे भी हमने पढ़ा है ।
- रानी पद्मावत तो सबकी जानकारी मे अपने बलिदान के कारण ही है ।
- पीएम महिला मुद्रा लोन की सरकारी वैबसाइट का लिंक क्लिक करे
महिलाओ को मिलने वाले लोन

सबसे पहले कोई भी कामकाजी महिला अगर चाहती है की उसको लोन मिले तो गाँव मे कुछ महिलाए अपना समूह बना लेती है जिसको सेल्फ हेल्प ग्रुप कहते है ।
- सेल्फ हेल्फ ग्रुप महिला बैंक लोन
- जिसमे महिलाये कुछ सदस्य बना कर मासिक किस्त के रूप मे धन जुटाती है ।
- जिस धन का पापड़ उधयोग या सिलाई मशीन लगाकर अपना खुद का काम शुरू करती है ।
- इस योजना मे सरकारी बैंक सहयोग करती है उनको लोन पर सब्सिडी भी देती है ।
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
सरकार भी ऐसे समूह को लोन देने की योजना बनाती रहती है जिससे की आसानी से महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। साथ ही उनको रोजगार का भी सृजन हो सके।
महिला अन्नपुरना लोन योजना
जब महिलाये अपना कोई खाने का काम जैसे की आचार मुरब्बा बनाने के लिए लोन लेती है जिसमे उसको बर्तन ,मशिने ,कच्चा माल लाने के लिए 50 हजार रुपए तक का सबसिडी लोन मिल जाता है जिसके जरिये महिला आसानी से अपना फूड से संबन्धित काम शुरू कर देती है ।
- महिला के पास कोई भी ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र हो।
- आधार कार्ड ,फोटो
- कहा पर काम शुरू करेगी कितनी महिलाओ के साथ की रूप रेखा ।
- लोन के लिए एक जमानत देने वाला होना चाहिए।
- लोन वापस लोटने की रूप रेखा भी होना चाहिए ।
- काम की जाने वाले सामान को भी बैंक अपने जानकारी मे रखता है ।
- मिलने वाले लोन को 36 किस्त के रूप मे ब्याज के चुकाना होता है ।
- स्टेट बैंक ऑफ मेशूर और भारतीय महिला बैंक मे लोन का आवेदन किया जा सकता है ।
महीलाये इस तरह की लोन योजना के कारण आसानी से अपना अपना छोटा मोटा कारोबार शुरू कर लेती है जिससे उनको किसी तरह से भी काम शुरू करने में परेशानी नहीं होती है।
महिला लोन मे छुट योजना
महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए कई बार सरकार छोटी छोटी ट्रेनिंग भी चलाती है जिसमे भाग लेने वाली महिलाओ को भी लोन माय सबसिडी के दे दिया जाता है जैसे की स्किल डेव्लपमेंट योजना मे भी काफी महिलाओ को महिला आईटीआई के जरिये ब्यूटीपार्लर जैसे काम शिखाया जाता है।
और उनको लोन दुकान आदि खोलने के लिए दिया जाता है ताकि महिलाओ को अपने पैरो पर खड़ा किया जा सके ।
पापड़ उधोग लोन
पापड़ का काम करने के लिए ज्यादतर महिला लोन का आवेदन करती है क्योकि यह एक ऐसा काम है जिसमे किसी भी तरह की बड़ी बड़ी मशीन की जरूरत नहीं होती है l
जैसा की महिला जो भी अपने पास में पापड़ बनाने का काम शुरू करती है उनको सरकार के जरिये सब्सिडी का लोन दिया जाता है जिससे की वे आसानी से अपना काम शुरू कर सके और उनको क़िस्त अदा करने का समय भी अधिक दिया जाता है जिससे की काम धीरे धीरे बढ़ने पर भी उनको किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आती है और वे अपनी मेहनत से ही अधिक से अधिक काम करके आसानी से अपना खुद का कारोबार शुरू कर पाती है l
जैसा की लिज्जत पापड़ का काम शुरू करने वाली एक महिला ही थी जिसने पहले खुद और बाद में अन्य महिलाओ को साथ में जोड़कर भारत सरकार की लोन योजना का लाभ लेते हुए महिला लोन का लाभ लिया और आज देश भरन में महिलाओ के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गयी है की किस तरह से एक महिला ने आसानी से देश भर की महिलाओ को स्वरोजगार का मार्ग दिखाया हैं l
Indra Mahila Shakti Udayam Protsahana Yojana
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहना योजना एक ऐसी योजना है जिसके जरिये प्रदेश में महिलाओ को ऋण दिया
इस योजना में महिलाओ को 50 लाख व् एक करोड़ रूपये तक का लोन दिया जाता है l
- ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये की होती है l
- व्यापार ऋण अनुदान की सीमा 10 लाख रूपये की होती है l
- उधम स्थापना के लिए स्थापना के लिए एक करोड़ रूपये दिए जायेगे l
- योजना को राजस्थान राज्य की महिलाओ के लिए लागु किया गया है l
महिला लोन योजना जिसका नाम इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना है की शुरुवात साल 2022 में किया गया है इसकी योजना अवधि 31 मार्च 2024 है l
महिला स्वय सहायता समूह बनाकर आसानी से लोन ले पाए और अपना सिलाई करने या ब्यूटी पार्लर का बड़ा उधोग चालू कर सके इस उद्देश्य से महिला लोन योजना को चलाया गया है इसका आवेदन भी आसानी से किया जा सकता है l
इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना आवेदन
जैसा की हम जानते है की महिला लोन हो या पुरुष लोन
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना आवश्यक है जैसा की आजकल सभी तरह का आवेदन sso id के जरिये किया जाता है l
- लोन योजना का आवेदन करने के लिए sso id भी महिला के जनाधार कार्ड से बन जाती है l
- जिसके जरिये महिला अपने सभी docoments की पूर्ति आसानी से कर देती है l
- महिला विशेष को भी किसी विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है l
vaishnavjitendra04@gmail.com
Lona pls arjentli
2
Need a loan