पोस्ट ओफिस जमा योजना :Post Office Jama Yojana,सुरक्षित सरकारी जमा योजना क्या है ,पैसा नहीं डूबने वाली जमा योजना
Post Office (पोस्ट ऑफिस )
देश मे जमा धन को सुरक्षा को लेकर बाते चले तो सबसे पहले बात आती है पोस्ट ऑफिस
की क्योकि दोस्तो आपने भी अपने बुजुर्गो के पैसा जमा करने की बाते सुनी होगी तो एक ही बात निकल कर आई होगी की दादाजी बता रहे थे की पापा की शादी के लिए या बुआ की शादी के लिए उन्होने ने जो भी पैसा बचा उसका निवेश पोस्ट ऑफिस मे किया जिसके बदोलत उनको अपना जमा धन ब्याज सहित सही समय पर मिल गया पोस्ट ओफिस जमा योजना :Post Office Jama Yojana
- आज हम भी देखते है की अनगिनत जमा धन लेने वाली संस्था बाजार मे आती है।
- जिसके कारण हम उनके प्रलोभन मे आ जाते है ।
- की ये संस्था सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस से अधिक ब्याज दे रही है।
- लेकिन कुछ साल बाद वे बाजार से गायब हो जाती है।
- अब हम करे तो क्या करे मूल धन ही हमारे हाथो से लूट लिया जाता है।
- जिसका हमको पता भी नहीं लग पाता है।
- पोस्ट ओफिस जमा योजना :Post Office Jama Yojana
पोस्ट ऑफिस की जमा योजना
जैसा की योजना मे हम अपने धन को जमा करना चाहते है की ज्यादा स ज्यादा ब्याज हमको मिलता रहे साथ ही मूलधन भी सुरक्षित रहे
- पोस्ट ऑफिस की चलने वाली योजनाए जो आजकल चलन मे है ।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Saving Account)
इस खाते को हम सब जानते है जैसे की हमारा खाता सरकारी बैंक मे भी खुला है उशी खाते को अगर पोस्ट ऑफिस मे खोला जाता है।
तो इस खाते को बचत खाता योजना कहा जाता है।
- इस खाते को जमकर्ता की फोटो ,आधार कार्ड ,पेंन कार्ड के साथ पोस्ट ऑफिस के फोरम को भरकर खोला जाता है।
- इस खाते को 500 रुपए जमा कर खोला जा सकता है।
- जिसके बाद जमाकर्ता अपने पास धन को जमा कर सकता है और निकाल सकता है।
- जीवन बीमा – Lic
पोस्ट ऑफिस रेकरिग डिपॉजिट(Rd)
इन खातो मे हर महीने ब्याज जमा किया जाता है जैसा की माना 200 रुपए महीने का rd खाता खुलवाते है जो की एक साल से लेकर पाँच साल तक का खोला जा सकता है।
जो समय पूरा होने यानि की एक साल या पाँच साल जिसमे निर्धारित ब्याज जैसे की चार्ट मे बताया जाता है भी जमा धन के साथ मिलता है।
- इस पोस्ट ओफीस की जमा योजना से हर आम जन जुड़ सकता है इसमे कोई टेक्स भी नहीं लगता है।
- इस योजना मे आमजन 1000 ,2000 या अधिक भी हर महीने जामकर सकता है।
- जिसमे मूल धन के साथ ही ब्याज भी मिलता है।
- योजना मे शामिल होने के लिए जमकर्ता को एक बचत खाता भी खोलना होता है kyc के अनुसार
- यानि अपने आधार कार्ड , पेनकार्ड , फोटो के साथ फोरम भर कर इस खाते को खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (M.I.S)
एक साथ धन जमा करने पर हर महीने ब्याज मिलता है इस योजना मे इस कारण से इसको पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (mis ) का नाम दिया है।
- mis योजना मे जमकर्ता एक मुश्त एफ़डी की तरह पैसा जमा कर सकता है।
- जिसमे हर महीने ब्याज दिया जाता हैजो जमकर्ता के बचत खाते मे आ जाता है।
- इस योजना को रिटायमेंट वाले लोग अधिक अपनाते है क्योकि उनको बड़ी राशि मिलती है
- माना की माशिक आय योजना मे एक लाख रुपए जमा किए तो साल मे 7.6 % ब्याज मिलता है।
- यानि की साल मे 7600 रुपए ब्याज मिलता है तो जमकर्ता के बचत खाते मे हर महीने 600 रुपए आ जाएगे
- इस तरह से जमाकरता अगर 10 लाख की रकम जमा करता है।
- तो उनके खाते मे 6000 रुपए माशिक आने लगेगे
- चुकी बुजुर्ग आदमी को अपना जीवन का खर्च चलाने के लिए 6000 रुपए महीने के काफी होते है।
- इशी तरह कोई समपत्ती के बिकने पर भी आमजन मूलधन को सुरकक्षित रखने के साथ ही ब्याज से खर्च चला सकते है।
- ये जमा योजना पर सरकारी नियत्रण मे रहने से सारे पैसे भी सुरकक्षित रहते है।
पोस्ट ऑफिस की फिक्स डिपॉजिट योजना (Fd)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना मे भी एक साथ पैसा जमा किया जाता है जिसका समय कम से कम 1 साल का होता है।
अधिक समय होने पर ब्याज दर भी दिखाये गए चार्ट के अनुसार बढ़ता जाता है।मन चाहा समय की एफ़डी कर ब्याज ले सकते है मूलधन के साथ

- इस योजना मे कम से कम 5000 रुपए जमा कर सकते है अधिक की कोई भीं लिमिट नहीं है।
- अधिक समय जैसा की 5 साल का समय लेने पर भी पैसा जमा किया जा सकता है।
- एफ़डी पर इन्कम टेक्स मे भी छुट मिलती है।
- इस योजना को सरकारी विभाग सिक्योरिटी बॉन्ड के रूप मे भी काम मे लेते है।
किसान विकास पत्र (Kvp)
इस योजना मे पोस्ट ऑफिस ने किसान विकास पत्र नामक बॉड जारी किया है जिसको एक निश्चित राशि जैसा की कम से कम 5000 रुपए मे बेचा जाता है।
- इसकी समय सीमा भी पाँच साल की होती है।
- जिसके पूरा होने मूल धन और तय ब्याज जमकर्ता को दे दिया जाता है।
- इस योजना को भी सिक्योरिटी बॉन्ड यानि धरोहर राशि के रूप मे
- खरीदने के लिए सरकारी कार्यालय किशि संस्था को खोलने के खरीदने को कहते है।
पब्लिक प्रोवाइडेड फ़ंड (Ppf )
इस योजना मे भी पोस्ट ऑफिस मे जमकर्ता अपना पैसा माशिक जमा करता है जिसमे जमाकर्ता योजना मे शुरू के जमाधन से भी ज्यादा पैसा अगले माह मे जमा कर सकता है।
- इस योजना मे जमकर्ता अधिक ब्याज ले पाता है।
- साथ ही इन्कम टेक्स मे भी छुट ले पाता है।
- जिसमे जमाकर्ता को विशेष खाता शर्तो को भी मानना पड़ता है।
सुकन्या समृद्धि योजना(sukanya samriddhi yojana)
इस योजना को पीएम मोदी ने 2015 मे शुरू किया था इस योजना का उद्देश्य है की बेटी जब तक शादी के योग्य न हो जाए
- तब तक उसके शादी के लिए पैसा जमा हो जाए यानि की बेटी के जन्म लेने से 10 साल तक की आयु तक
- इस योजना को शुरू किया जा सकता है जिसमे बालिका के नाम से 14 साल तक
- पैसा जमा करना होता है।
- इस योजना मे परिपक्वता 21 साल होने पर मानी जाती है जिसमे बेटी की शादी पर पैसा मिल जाता है।
- योजना को इंकम टेक्स के दायरे से बाहर रखा है योजना मे कम ज्यादा पैसा भी जमा किया जाता है।
इस तरह से पोस्ट ऑफिस की सभी जमा योजना पूरी तरह से आमजन के लिए सुरकक्षित है साथ ही आमजन की पहुच मे भी है।
सरकारी पोस्ट ऑफिस की वैबसाइट पर जाने के लिए करे
आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये पोस्ट ऑफिस के जरिये चलाने चलायी जा रही योजनाओ को बताने या समझाने का प्रयास किया है जिससे आमजन की ठगी को रोका जा सकेगा
साथ ही आमजन के पैसो की सुरक्षा भी हो सकेगी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस से संपर्क करे साथ ही समय समय पर बढ्ने घटने वाली ब्याज दरो को भी जान ले ।
- पोस्ट ऑफिस योजना की जानकारी सब आम जन को मिलेगी
- आम जन का पुराने समय से ही पोस्ट ऑफिस मे विश्वास है जिससे सकारी निवेस को बल मिलेगा
- पोस्ट ऑफिस की सब योजनाओ को अपने शब्दो मे समझाने का प्रयास किया है ।
- आम जन पोस्ट ऑफिस की जमा योजना की अजेंशी भी ले सकते है ।
इन सभी की सभी स्कीमों के जरिये आमजन अपनी अपनी भविष्य जरूरत पैसा जमा कर सकता है जो की पूरी तरह से सुरक्षित है और देश की सरकारी निति के अनुसार ही धन जमा होता है।