पोस्ट ओफिस जमा योजना :Post Office Jama Yojana,सुरक्षित सरकारी जमा योजना क्या है ,पैसा नहीं डूबने वाली जमा योजना
Post Office (पोस्ट ऑफिस )
देश मे जमा धन को सुरक्षा को लेकर बाते चले तो सबसे पहले बात आती है पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ओफिस जमा योजना :Post Office Jama Yojana,सुरक्षित सरकारी जमा योजना क्या है ,पैसा नहीं डूबने वाली जमा योजना
देश मे जमा धन को सुरक्षा को लेकर बाते चले तो सबसे पहले बात आती है पोस्ट ऑफिस
की क्योकि दोस्तो आपने भी अपने बुजुर्गो के पैसा जमा करने की बाते सुनी होगी तो एक ही बात निकल कर आई होगी की दादाजी बता रहे थे की पापा की शादी के लिए या बुआ की शादी के लिए उन्होने ने जो भी पैसा बचा उसका निवेश पोस्ट ऑफिस मे किया जिसके बदोलत उनको अपना जमा धन ब्याज सहित सही समय पर मिल गया पोस्ट ओफिस जमा योजना :Post Office Jama Yojana
जैसा की योजना मे हम अपने धन को जमा करना चाहते है की ज्यादा स ज्यादा ब्याज हमको मिलता रहे साथ ही मूलधन भी सुरक्षित रहे
इस खाते को हम सब जानते है जैसे की हमारा खाता सरकारी बैंक मे भी खुला है उशी खाते को अगर पोस्ट ऑफिस मे खोला जाता है।
तो इस खाते को बचत खाता योजना कहा जाता है।
इन खातो मे हर महीने ब्याज जमा किया जाता है जैसा की माना 200 रुपए महीने का rd खाता खुलवाते है जो की एक साल से लेकर पाँच साल तक का खोला जा सकता है।
जो समय पूरा होने यानि की एक साल या पाँच साल जिसमे निर्धारित ब्याज जैसे की चार्ट मे बताया जाता है भी जमा धन के साथ मिलता है।
एक साथ धन जमा करने पर हर महीने ब्याज मिलता है इस योजना मे इस कारण से इसको पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (mis ) का नाम दिया है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना मे भी एक साथ पैसा जमा किया जाता है जिसका समय कम से कम 1 साल का होता है।
अधिक समय होने पर ब्याज दर भी दिखाये गए चार्ट के अनुसार बढ़ता जाता है।मन चाहा समय की एफ़डी कर ब्याज ले सकते है मूलधन के साथ
इस योजना मे पोस्ट ऑफिस ने किसान विकास पत्र नामक बॉड जारी किया है जिसको एक निश्चित राशि जैसा की कम से कम 5000 रुपए मे बेचा जाता है।
इस योजना मे भी पोस्ट ऑफिस मे जमकर्ता अपना पैसा माशिक जमा करता है जिसमे जमाकर्ता योजना मे शुरू के जमाधन से भी ज्यादा पैसा अगले माह मे जमा कर सकता है।
इस योजना को पीएम मोदी ने 2015 मे शुरू किया था इस योजना का उद्देश्य है की बेटी जब तक शादी के योग्य न हो जाए
इस तरह से पोस्ट ऑफिस की सभी जमा योजना पूरी तरह से आमजन के लिए सुरकक्षित है साथ ही आमजन की पहुच मे भी है।
सरकारी पोस्ट ऑफिस की वैबसाइट पर जाने के लिए करे
इस आर्टिकल के जरिये पोस्ट ऑफिस के जरिये चलाने चलायी जा रही योजनाओ को बताने या समझाने का प्रयास किया है जिससे आमजन की ठगी को रोका जा सकेगा
साथ ही आमजन के पैसो की सुरक्षा भी हो सकेगी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस से संपर्क करे साथ ही समय समय पर बढ्ने घटने वाली ब्याज दरो को भी जान ले ।
इन सभी की सभी स्कीमों के जरिये आमजन अपनी अपनी भविष्य जरूरत पैसा जमा कर सकता है जो की पूरी तरह से सुरक्षित है और देश की सरकारी निति के अनुसार ही धन जमा होता है।