Advertisement

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन

Advertisement

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन,कोरोना टिका रजिस्टेशन कैसे करे।

जैसा की देश में बड़ी कोरोना की महामारी चल रही है जिसके चलते लाखो लोगो ने जान गवा दी है अब भी दूसरी लहर आ जाने से भारत देश में अनेको लोग बिना ईलाज के अपने जीवन का अंत होते देखग रहे है ऐसे में देश में कोरोना बिमारी का टिका लगाया जा रहा है।

Advertisement

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाये जिससे हमको कोरोना का वेक्सीन लग जाये तो चलो अब बात करते है हमको सबसे पहले अपने आधार कार्ड या कोई भी पहचान का प्रमाण पत्र लेना होगा ही हम ऑनलाइन टिका लगवाने का अपना रजीस्टेशन कर पाएंगे इसके आलावा हमारे पास में एक मोबाइल नमबर भी होना चाहिए जिस पर हमको रजिस्टेशन की प्रक्रिया के लिए एक मेसेज भी आएगा जिसके भरने के बाद ही हमको अगला स्टेप शुरू हो पायेगा।

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन

जैसा की हम अपने आस पास के सामुदायिक चिकत्सा केंद्र पर कोरोना की वेक्सीन लगवाना चाहते है तो हमको सबसे पहले अपने आधारकार्ड और मोबाइल के जरिये गूगल में जाना होगा।

  • पहले स्टेप में selfregistration.cowin.gov.in को खोलना होगा।
  • इसमें अपना सबसे पहले मोबाइल नमबर डाले।
  • इसके बाद हमको एक sms आएगा जिसमे लिखे संख्या को otp के रूप में भर देंगे।
  • जिसके बाद वेक्सीन के रजिस्टेशन के लिए आगे के स्टेप खुल जायेगे।
  • जिसमे हमको अपना नाम ,आधार कार्ड सख्या और जन्म तिथि भी भरनी होगी।
  • इसमें एक ऑप्शन अड़ मेंबर का ऑप्शन भी आता है।
  • जिसमे क्लिक करके हम अपने परिवार के सदस्य की जानकारी भर सकते है।
  • जिस दिन हम टिका लगवाना चाहते है उस दिन के डेट को सेलेक्ट कर देंगे।
  • उस दिनांक को अपने समुदायिक केंद्र पर अपना आधार कार्ड और मोबाइल ले जा कर अपने बुक की गयी टिका लगवा लगे।
  • कोरोना बीमा कवच योजना |Corona Beema Kawach Yojana

अब बात आती है की कोरोना की वेक्सीन कोनसी लगाई जा रही है जैसा की दो तरह की वेक्सीन लगाई जा रही है जिसमे सबसे पहले क नाम आता है कोविशील्ड और दूसरा नाम है को कोवेक्सीन के टिके लगाए जा रहे है।

Advertisement

दूसरा डोज वेक्सीन

जब पहला डोज लग जायेगा तो दूसरे डोज का भी डेट दे दी जाएगी जैसा माना हमने पहला टिका कविशिल्ड का दिनाँक 13 मई को लगवाया है तो दूसरे टिके लगने की डेट 24 जून आ रही है।

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन
कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन

जैसा की हमने अपने मोबाइल से रजिस्टेशन करा लिया है तो अब हमारे टिका भी लग गया है जिसके बाद हमारे पास उस एप्लीकेशन में हमारे कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन और वेक्सीन की जानकारी का पूरा रिकॉर्ड एक सर्टिफिकेट के रूप में आ जायेगा।

  • इस तरह से कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन और वेक्सीन लगने का प्रिंट ले सकते है।
  • दूसरा कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी और दूसरा टिका भी आसानी से लग जायेगा।

कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन की सारी की सारी प्रक्रिया को हम घर बैठे बिना कही जाये कर सकते है। जिससे कोरोना के वायरस के होने वाले इन्फेक्शन से भी बच सकते है।

Advertisement

देश के सभी के सभी राज्यों में कोरोना वेक्सीन रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण बिलकुल फ्री हो रहा है जिसके चलते हर आमजन भी टिका लगवा सकते है।

18 + को वेक्सीन

जैसा की आये दिन हम समाचार पत्र में देखते है की सबको टिका लगा कर कोरोना वायरस से बचने के लिए सुक्षाव दिए जा रहे है जैसा की आमजान के पास आजकल काम धंधे बंद हो जाने के कारण राशन के लिए भी पैसा नहीं बचा है।

ऐसे में टिका खरीद कर कैसे आमजन लगाव सकता है इस बात को देखते हुए ही अब सभी नागरिको को सरकारी खर्च पर कोरोना की कोविशिलङ और कोवेक्सिन लगवाई जा रही है जिससे आमजन के पास आसानी से कोरोना के वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बनाया जा सके।

  • सबसे पहले सीनियर सिटीजन को कोरोना की वेक्सीन लगी है।
  • दूसरा चरण जितने भी लोग 45 साल से अधिक आयु के है उनको वेक्सीन लगाई जा रही है।
  • अब अंतिम चरण में सभी 18 साल की आयु वर्ग के लोगो को वेक्सीन लगाने की योजना बनाई जा रही है।
  • जिसके बाद बच्चो के बारे में वेक्सीन लगाई जाएगी।

इस तरह देश के सभी नागरिको को कोविड -19 वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बड़ी पहल की जा रही है साथ ही देश के सभी स्वास्थय विभाग के कर्मचारी और इनसे जुड़े लोग रात दिन इस महाभियान को पूरा करने में लगे है।

जिससे की देश का हर नागरिक कोरोना की महामारी में सुरक्षित रह सके उसके जीवन को बचाया जा सके। दिन रात हो रही लोगो की मौतों को रोका जा सके।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *