Advertisement

किसान लोन योजना -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

Advertisement

किसान लोन योजना -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर,ऑनलाइन किसान लोन योजना

लोन योजना

देश एक कृषि प्रधान देश है जिसमे आबादी का 75 %लोग खेती बड़ी के कामो से जुड़े है ये कह

Advertisement

की असली भारत तो हमारे गांवो मे बसता है कोई गलत बात नहीं होगी ।

जैसा की आजकल सारे जहा मे मे नॉवेल कोरोना वाइरस का प्रकोप चल रहा है एसे मे सारे देश मे लोक डाउन चल रहा है अब चुकी किसान अपनी फसल को न तो काट प रहा है न ही उसको बजार मे ले जाकर बेच प रहा है जिसके चलते किसान अपने लिए हुये किसान क्रेडिट कार्ड की लोन की किस्त नहीं भर प रहा हैं। अब हाल ही मे किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त 2000 रुपए उनके खातो मे दी गयी है जो की किसानो की परेशानी को देखते हुये नाकाफी है जैसा की किसान को अपना घर पर खर्चा भी चलाना है और किसान अल्प कालीन ऋण को भी चुकाना है । किसान लोन योजना -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

कोन देगा अगला कर्जा

जैसा की किसानो के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रक्खी है जिसमे किसानो

Advertisement

को लोन का भी विकल्प दिया गया है जिसको किसान क्रेडिट कार्ड का नाम दिया है जिसमे सीधा सा सर्कुलर भी जारी किया है

  • जिसमे किसानो को मात्र 14 दिन मे ही फोरम भर देने पर
  • किसान क्रेडिट कार्ड के बैंक के बनाने का प्रावधान है जो की किसानो को बनाकर देना होता है
  • किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानो को 1.60 लाख का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है
  • इसके अलावा किसानो को 1.60 लाख का लोन चुका देने पर 3 लाख का लोन दिया जाता है
  • जैसा की जानकारी मे आया है की किसान जब ये लोन लेते है ।
  • तो उनको लगभग 8 % के आस पास ब्याज बताया जाता है।
  • लेकिन किसान जब अपनी किस्त जमा कर देता है तो उसको लगभग 4 से 5 % तक की सबसिडी मिल जाती है।
  • जिस कारण से लोन पर ब्याज मात्र 4 % के आस पास लगता है।
  • इसके अलावा कई बार सरकार की कर्ज माफी योजना के जरिये किसानो को कर्जा माफ भी कर दिया जाता है।
  • किसान लोन योजना -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

किसान को आसानी से लोन मिल पाता है जिसके कारण किसान अपनी अगली फसल की तैयारी कर पाता है ।

पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान योजना का अर्थ है की किसानो की मदद करने वाली प्रधानमंत्री के जरिये चलाई जाने वाली योजना जैसे की

Advertisement
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इस पीएम किसान योजना का ही एक रूप है।
  • जिसमे किसानो को सीधा सीधा लाभ देने का प्रयास किया गया है।
  • जानकारी के अनुसार किसानो को हर चार माह मे 2000 रुपए की किस्त दी जाती है।
  • अर्थात साल मे 6000 रुपये की राशि किसानो को उनके बैंक खातो मे मिल जाती है ।

किसान योजाना मे पंजीकरण

इस योजना मे पंजीकरण के लिए किसान का आधार कार्ड ,भूमि के नाम के डोकोमेंट्स ,बैंक खाता होना जरूरी है।

  • पंजीकरण होने वाले किसानो को लघु और सीमांत श्रेणी का होना अनिवार्य है।
  • साथ की किसान कोई भी सरकारी नोकरी मे न हो
  • साथ ही किसान की आय भी आयकर के दायरे मे न हो
  • लाभार्थी किसान को सरकारी मिलने वाली पेंशन भी दस हजार से अधिक नहीं होना चाहिए
  • पीएम किसान योजना का सरकारी लिंक क्लिक कर सकते है।

योजना जो किसान क्लिक कर जाने

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल का उद्देशय किसान की योजनाओ की जानकारी देना है जैसा की किसानो को सरकार किस तरह से लोन मुहैया कराती है ।

किसान लोन योजना -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर
किसान लोन योजना -अगर आप किसान है तो जाने बड़ी खबर

किसानो को सरकार क्या क्या सबसिडी देती है कैसे कैसे उनको लोन देती है जानकारी देना है।अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान पोर्टल के टोल फ्री नमबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *