प्रधानमंत्री किसान योजना मे 9.13 करोड़ किसानो को मिले 2000 रुपए किस्त ,4.22 लाख किसानो ने लिया मोरेटोरियम फायदा

Pm Kisan yojana
Pm Kisan Yojana – लॉकडाउन के दोरान किसानो को मिली 18,253 करोड़ रुपए की
मदद -कोरोना वाइरस के संक्रामण की आक्रामकता को रोकने के लिए सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनसमुदाय को न हो इसके लिए देश भर मे लोकडाउन लगा दिया गया जिसका सीधा असर आमजन पर हुआ है उनके रोजी रोटी का जरिया रोजगार तो समाप्त हुआ है साथ ही किसानो को दोहरा नुकसान हुआ है क्योकि उनकी तैयार फसल नहीं काटने और बेचने से पिछले काफी महीने की मेहनत और लागत पर पानी फिर गया है।
हालकी केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना से मजदूर और किसानो को राहत पहचायी है जैसा की किसानो को पीएम किसान योजना के जरिये किसानो को 18,253 करोड़ रुपए की मदद दी है।जिनमे किसानो की सख्या 9.13 करोड़ तक शामिल है।हर लघु किसान को साल मे 6000 रुपए की मदद दी गयी है।
- वित मंत्री निर्मला सितारमान ने शनिवार को कहा की मार्च से
- अब तक 9.13 करोड़ किसानो को पीएम किसान किस्त जमा की है।
- इस जमा होने वाली किस्त की राशि है 18253 करोड़ रुपए
- इसके साथ ही 3 करोड़ लघु किसान ऐसे भी है ।
- जिनहोने अपने कर्ज पर 3 महीने के मोरेटोरियम का लाभ लिया है।
- इस किसानो पर 4.22 लाख रुपए का बड़ा कर्ज है।
लोन लेने वाले किसान बैंक सूचना लोन
जैसा की मंत्री ने बताया की लोन लेने वाले किसानो ने बैंक मे संपर्क साधा जिनमे लगभग 95 % किसान शामिल थे 20 मार्च से 6 मई तक किसानो ने बैंको से सम्पर्क किया
- इन कर्जदार किसानो को फिर सेइमर्जेंशी लोन दिया गया है।
- इस इमर्जेंशी लोन की राशि 54,544 करोड़ रूपये हो चुकी है।
- अब किसानो पर कर्ज की संख्या बढ़कर तीन गुना हो चुकी है।
- इसके साथ साथ रुरल इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फ़ंड (RIDF ) के तहत
- सभी राज्यो को 4224 करोड़ रुपए की वितिय सहायता दी जा चुकी है।
- कोरोना वेक्सिन बड़ी खबर -Corana Vaccine News
- Pm Kisan Yojana – लॉकडाउन के दोरान किसानो को मिली 18,253 करोड़ रुपए की मदद
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
इस योजना को पीएम किसान योजना के नाम से इसलिए जाना जाता है की सभी किसान
जो किशि भी राज्य मे निवास करते है लघु है सीमांत है को सालाना लाभ राशि 6000 रुपए केंद्र सरकार ही देती है राज्य सरकार तो केवल किसान लघु है या सीमांत है और जो जानकारी दे रहा है वो सो फीसदी सही होने का अनुमोदन करती है।
- इस योजना मे पंजीकरण करने के लिए सरकारी वैबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है।
- साथ ही अपने नाम जमीन के डोकोमेंट ,आधार कार्ड ,बैंक खाते और मोबाइल नमबर का ब्योरा देना होता है।
- ये भी बताना होता है की पीएम किसान योजना मे जो किसान रजिस्टेशन करा रहा है।
- वो किशी तरह से भी पैसे वाला नहीं है यानि की वो इंकम टेक्स नहीं देता है।
- नहीं उसको किशि भी श्रोत से 10000 रुपए की पेंशन मिलती है।
- न कोई सरकारी नोकरी वो कर रहा है। न एमएलए ,एमपी ,नही मेयर जैसे किशी पद पर आसीन है।
- अत सभी डोकोमेंट से ये पता लग जाता है की जो किसान इस योजना का लाभ लेगा आर्थिक हालत कमजोर है।