Advertisement

ऐसे चेक करे 6 ठी किस्त

Advertisement

ऐसे चेक करे 6 ठी किस्त आने का पीएम किसान सम्मान निधि की जारी,प्रधान मंत्री की किसान सम्मान निधि की जानकारी किस्त आने की हिन्दी मे ,ऑनलाइन चेक पीएम किसान बेनेफिट्स

पीएम किसान

कृषक योजनाए जो भारत देश मे चलायी जाती है उनको पीएम किसान नाम से जाना जाता

Advertisement

है कोरोना की महामारी मे जहा आम जन बेरोजगार हो गया है तो किसान भी कंगाल हो गया है तंग हाल हो गया है ऐसे मे डूबते को तिनके का सहारा बनी योजना जिसका नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसके जरिये किसानो को आर्थिक रूप से कुछ मदद मिली जैसा की जो भी पंजीकृत किसान थे जिनके पास छोटी छोटी भूमि खुद के नाम है उनको सरकार ने पीएम किसान की पाँचवी किस्त दे दी है । ऐसे चेक करे 6 ठी किस्त आने का पीएम किसान सम्मान निधि की जारी

अब उम्मीद है की जून माह मे किसानो को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का खाका तैयार किया जा सकता है इस मिलने वाली किस्त को हम आसानी से घर बैठे कैसे पता कर पाएगे उसके लिए देखते है इस लेख को अंत तक

  • किसान अपना आवेदन कैसे चेक कर सकते है ।
  • कैसे जाने अपने खाते मे आई पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त की जानकारी
  • कैसे करे दूर अपने पीएम किसान आवेदन की कमी को

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

छोटे सीमांत किसानो की संजीवनी योजना बनी पीएम किसान सम्मान निधि की योजना के बारे मे लगभग सभी किसानो को जानकारी मिल गयी है ।

Advertisement
  • जैसा की इस योजना मे बिना आयकर देने वाले किसान अपना पंजीकरण करा
  • साल के 6000 रुपए पा सकते है ।
  • किसान किशि भी सरकारी नोकरी मे कार्यरत नहीं होना चाहिए
  • कोई भी एमएलए , एमपी ,मेयर जैसे सरकार के निर्वाचन मे पद पर नहीं मिलना चाहिए
  • किसान को पीएम किसान पोर्टल पर इसके लिए अपना आवेदन करना होता है ।
  • ऐसे चेक करे 6 ठी किस्त आने का पीएम किसान सम्मान निधि की जारी

पीएम किसान स्टेटस कैसे जाने

इसके लिए किसान को पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट pmkisan पर क्लिक कर जाना है

5 लाख का Kcc लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा -बड़ी खबर :Kisan Credit Card 2020

  • पेज के खुलने पर FARMER CORNER पर क्लिक करेगे
  • जिसमे बेनेफिसरी स्टेटस खुलेगा चित्र के अनुसार

किसान को अपना आधार संख्या डालना होगा इसके बाद GET data पर क्लिक करना है।

Advertisement
  • जिसमे किसान के जरिये पीएम किसान का फोरम खुल जाएगा जिसमे कितनी किस्त आई है ।
  • किसान को अब तक पाँच किस्त मिल चुकी है की नहीं और कोई किस्त आने अडचण है
  • तो की जानकारी भी मिल जाएगी
  • जिसको किसान अपने डोकोमेंट की सही पूर्ति कर सुधार सकता है ।
  • Edit ADHAR FAILIER से अपने आधार कार्ड की संख्या को सही कर सकते है ।
  • 6th किस्त Pm Kisan jari
  • ऐसे चेक करे 6 ठी किस्त आने का पीएम किसान सम्मान निधि की जारी

कैसे मिले पीएम किसान की छठी किस्त जारी जानकारी

किसान जैसे ही अपने बेनेफिसरी स्टेटस को खोलता है पीएम किसान का पंजीकरण का फोरम सभी की सभी डीटेल खुल जाती है जिसके कारण किसान को अपने बचा खाते मे जमा की गयी किस्त की जानकारी मिल सकती है

इस तरह जैसा की कोरोना के संकाट मे किसानो की हर संभव मदद कर रही है सरकार यदि पीएम किसान की 6 ठी किस्त जारी कर देती है तो किसान आसानी से चेक कर सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे मिलने वाले अन्य लाभ जैसा की किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर भी किसानो को पुन लोन दिया

जिससे किसान अगली उगाई जाने वाली फसल को आसानी से उगा सके और पिछले किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की किस्त को भी भर सके ।

Advertisement

1 thought on “ऐसे चेक करे 6 ठी किस्त”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *